नमस्कार दोस्तों, डिजिटल मदद के ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज की इस पोस्ट में हम Loco App से पैसे कैसे कमाए के बारे में जाननेवाले हैं। आज के समय में Loco App काफी ट्रेंडिंग पर चल रहा है। लोग इस App पर लाइव स्ट्रीम करके महीने के अच्छे पैसे कमा रहे हैं।
अगर आप एक गेमर हैं तो आप भी गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं क्योंकि आप गेम खेलने के साथ-साथ इस App पर अपना अकाउंट बनाकर लाइवस्ट्रीम करके पैसे कमा सकते हैं।
हालांकि इसमें लाइव करने के साथ-साथ और भी बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं जिनके बारे में आज का यह आर्टिकल है।
आज के इस आर्टिकल में हम Loco App क्या है, Loco App को डाउनलोड कैसे करें, इसमें अकाउंट कैसे बनाएं और इससे पैसे कैसे कमाए इन सभी के बारे में हम जानने वाले हैं। अगर आप एक गेमर हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी यूज़फुल होगा।
अगर आप गेम खेलते खेलते पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें और अगर आप गेम नहीं है तो भी आप इससे बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं। जिसके बारे में हमने बताया है।
Loco App क्या है ?
Loco App एक लाइव स्ट्रीमिंग App है। इसमें हर गेम को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। यह खासकर गेमर लोगों के लिए बनाया गया है, मतलब अगर आप किसी गेम में बहुत ज्यादा माहिर हैं तो इस App पर लाइव स्ट्रीम करके पैसे कमा सकते हैं।
इस App पर रोज बड़े-बड़े यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करते हैं। ऐसा नहीं है कि इसमें केवल एक ही गेम का लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। इस App पर जितने भी प्रकार के गेम हैं उन सभी को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं और अगर आपका पर्सनल गेमिंग Squad है तो इसमें बहुत से चैंपियंस टूर्नामेंट होता है।
जिसमें पार्टिसिपेट कर सकते हैं। इसमें लाइव स्ट्रीम करने के साथ – साथ वीडियो देखकर पैसे कमाने का फीचर भी उपलब्ध है। मतलब आप वीडियो देखकर भी इस App के जरिए पैसे कमा सकते हैं, जिसके बारे में हम आगे विस्तार से जानेंगे।
Loco App से पैसे कमाने के तरीके
यह एक ऐसा App है जिससे बहुत सारे तरीके से पैसे कमाया जा सकता है तो चलिए आप Loco App से किन-किन तरीके से पैसे कमा सकते हैं, जिसके बारे में हम एक-एक करके जानते हैं।
1. Live Stream देखकर
यह एक ऐसा तरीका है जिसमें गेम खेलने की आवश्यकता नहीं है। यह तरीका उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जिनको गेम खेलने तो आता है, लेकिन लाइवस्ट्रीम करने से कतराते हैं तो अगर आप दिनभर खाली बैठे रहते हैं या फिर कोई काम करते रहते हैं और आपका मोबाइल फोन खाली रहता है तो आप किसी दूसरे के लाइव स्ट्रीम को देखकर पैसे कमा सकते हैं।
ऐसे बहुत से कम ऐप में देखने को मिलते हैं जिनमें किसी दूसरे की वीडियो को देखने के बदले में पैसे देते हैं तो अगर आप भी बिना कुछ करे पैसा कमाना चाहते हैं तो Loco App आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि इसमें आपको न तो गेम खेलने की आवश्यकता है और ना ही पैसे खर्च करने की,
लेकिन ध्यान रहे। इस App में दूसरे की लाइव को देखकर बहुत अधिक पैसे नहीं कमा पाएंगे। मतलब अगर आप दिनभर लाइव स्ट्रीम देखते हैं तो 50 से ₹100 तक कमा पाएंगे, लेकिन यह भी बहुत अच्छा अमाउंट होता है क्योंकि आप कोई दूसरा काम करते-करते लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं।
2. Livestream करके
अगर आप गेम खेलने वाले व्यक्ति हैं और आप अपने गेम को लाइव स्ट्रीम करने के लिए कोई अच्छे प्लेटफार्म की खोज कर रहे हैं तो Loco App आपके लिए बेस्ट होगा क्योंकि यह एक ऐसा App है जिस पर लाइव स्ट्रीम करने के लिए किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज करने की आवश्यकता नहीं है।
मतलब आप सीधे अकाउंट बनाकर अपना लाइवस्ट्रीम शुरू कर सकते हैं। जो भी गेम खेलते हैं वो सब गेम को इसपर लाइवस्ट्रीम कर सकते हैं। लाइव स्ट्रीम पर जितने ज्यादा लोग आएंगे उतना ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।
3. Tournament खेलकर
अगर आप कोई ऐसा गेम खेलते हैं जिसमें 2 से 4 लोगों की आवश्यकता होती है या फिर 4 लोग खेल पाते हैं तो आप अपने टीम के साथ Loco App पर टूर्नामेंट खेल सकते हैं। इस App पर रोज बहुत से Youtuber हैं जो रोज के टूर्नामेंट कराते हैं और उस टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए पैसे भी चार्ज नहीं लेते हैं।
हालांकि ऐसी भी लाइव स्ट्रीम मिल जाएंगे जिन पर एंट्री लेने के लिए पैसे लगते हैं, लेकिन अधिकतर लोग बिना एंट्री फीस लिए टूर्नामेंट कराते हैं। अगर आपका कोई टीम है और आपका टीम अच्छा प्रदर्शन करता है तो आप इस App पर टूर्नामेंट खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
इस App पर अधिकतर टूर्नामेंट बैटलग्राउंड जैसे गेम पर होता है।
4. रेफेर करके
अगर आपके किसी प्लेटफॉर्म पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं या आपके पहचान में बहुत सारे लोग हैं तो आप Loco App को रेफेर करके पैसे कमा सकते हैं।
वैसे अगर देखा जाए तो जितनी भी स्मार्टफोन यूजर है वह हर प्रकार के सोशल मीडिया App चलाते हैं तो उन सभी प्लेटफार्म पर Loco App को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।
यह पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है क्योंकि इस काम को कोई भी कर सकता है। ना तो इसमें कोई गेम खेलने की जरूरत है और ना ही लाइव स्ट्रीम देखने की। उसके साथ साथ आप जितने ज्यादा लोगों को रेफर करेंगे उतने ज्यादा पैसा कमा पाएंगे।
5. Quiz खेलकर
यह एक ऐसा App है जिसमें बहुत सारे फीचर हैं। अगर आपको Quiz खेलना पसंद है तो इस App पर Quiz गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इस तरीके से जो लोग किसी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो वह तैयारी करने के साथ-साथ कुछ पैसे भी कमा सकते हैं क्योंकि इसमें जनरल नॉलेज से संबंधित सवाल भी पूछे जाते है।
Loco App को डाउनलोड कैसे करें ?
- Loco App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर ओपन करें।
- इसके बाद Loco App लिखकर सर्च करे।
- अब इसके ऑफिसियल App पर क्लिक करें।
- अब Install का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके Loco App को डाउनलोड कर सकते हैं।
Loco App में अकाउंट कैसे बनाएं ?
Loco App पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले Loco App को ओपन करना है।
- ओपन करने के बाद तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से आप जिस ऑप्शन से अकाउंट बनाना चाहते हैं। उस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- मान लीजिए हम मोबाइल नंबर को सेलेक्ट कर रहे हैं तो अगर आप भी मोबाइल नंबर सेलेक्ट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें।
- अब आपको एक यूजरनेम बनाना है। यूजरनेम बनाने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अब अपना डेट ऑफ बर्थ सेलेक्ट करें।
- अब जितने भी बड़े-बड़े युटुब क्रिएटर हैं। उन सभी का लाइव स्ट्रीम दिख जाएगा। अगर आप फॉलो करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
- इसके बाद सक्सेसफुली Loco App का अकाउंट बन जाएगा।
- इस प्रकार से आप भी Loco App पर अकाउंट बना सकते हैं।
Loco App पर Live Stream कैसे करें ?
अगर आप भी Loco App पर लाइव स्ट्रीम करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Step को फॉलो करें। हमने बहुत आसान तरीका बताए हैं जिन तरीके से आप लाइवस्ट्रीम कर सकते हैं।
अगर आप भी Loco App पर लाइव स्ट्रीम करना चाहते हैं तो Loco Studio App को डाउनलोड करके अकाउंट बना लेना है और उसमें अकाउंट बनाना बहुत आसान है आप बड़ी आसानी से बना सकते हैं।
- Live Streaming करने के लिए सबसे पहले अकाउंट बना ले।
- Loco App पर Live Streaming करने के लिए सबसे पहले इस App को ओपन करना है।
- ओपन करने के बाद प्रोफाइल का Option दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।
- इसके बाद बहुत से Option दिखाई देंगे जिनमें से Stream Now पर पर क्लिक करें।
- Stream Now पर क्लिक करने के बाद Manage Live Stream ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करें।
- अब अपने Game का Tittle दे देना है, Tittle देने के बाद डिस्क्रिप्शन भी लिखना है।
- अब Loco Studio App को ओपन करना है।
- ओपन करने के बाद आपके फोन पर जितने भी Game हैं वह सब दिख जाएंगे।
- आप जिस भी गेम को Live stream करना चाहते हैं उस Game को सेलेक्ट करें।
- Game को सेलेक्ट करने के बाद Start Stream Now का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
- अब आपको एक बार फिर से Tittle, Tag, Description डालना है। उसी के साथ Thumbnail का भी ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमे एक अच्छे Thumbnail लगा सकते हैं।
- अब आपने जिस भी गेम को सेलेक्ट किया है वहां गेम ओपन हो जाएगा और साइड या फिर किसी कोने पर Loco App के लोगों दिखाई देगा।
- जिस पर क्लिक करते ही बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से Live stream पर क्लिक करके अपने Live stream शुरू कर सकते हैं।
- इस प्रकार से आप अपने मोबाइल की मदद से Loco App पर Live stream कर सकते हैं।
Loco App से पैसे कैसे निकाले
Loco App से पैसे निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- पैसे निकालने के लिए सबसे पहले Loco App को ओपन करें।
- ओपन करने के बाद अब प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जैसे ही प्रोफाइल पर क्लिक करेंगे, इसके बाद वॉलेट का Option मिलेगा जिसमें क्लिक करें।
- Wallet पर क्लिक करेंगे उसके बाद जितने भी पैसे अकाउंट में पैसे है वह सब दिख जाएंगे।
- उसके बाद अब अपना पेमेंट Method सेलेक्ट करें। इस App पर पेटीएम, नेट बैंकिंग, यूपीआई जैसे फीचर उपलब्ध है।
- जैसे ही पेमेंट मेथड सेलेक्ट करेंगे। उसके बाद आप जितने भी पैसे निकालना चाहते हैं उतना अमाउंट डालकर Withdraw पर क्लिक करें।
- इसके बाद सक्सेसफुली Loco App से आपके बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 6 सवालों के जवाब
Loco App क्या है ?
Loco App एक Live Streaming App है। इस App पर हर प्रकार के Game का Live Stream किया जाता है। उसी के साथ साथ हर कोई इस App में अकाउंट बनाकर Livestream कर सकते हैं।
Loco App किस देश का है ?
Loco App एक भारतीय एप्लीकेशन है।
Loco App पर महीने के कितने पैसे कमाया जा सकता है ?
यह आपके पापुलैरिटी के ऊपर निर्भर करता है, लेकिन इस App से महीने के 10,000 से लेकर 70000 रुपए का कमा सकते हैं।
Loco App से पैसे कैसे कमाए ?
Loco App से पैसे कमाने के लिए लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं गेम खेल सकते हैं या फिर रेफर एंड अर्न कर के भी पैसे कमा सकते हैं।
क्या मोबाइल से Loco App पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं ?
जी हां बिल्कुल Loco App पर मोबाइल से लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।
क्या Loco App बिल्कुल सुरक्षित है ?
जी हां यह एक सुरक्षित एप्लीकेशन है।