Zupee App से पैसे कैसे कमाए – Top तरीके [ 2023 ]
दोस्तों, क्या आप किसी ऐसे App की तलाश कर रहे है, जिनमे Game खेलकर पैसे कमा सकते है और अगर हाँ तो आप बिल्कुल अच्छे जगह पर आए है। आज के इस लेख में हम आप लोगों के लिए ऐसे Apps लेकर आये है। जिनसे बड़ी आसानी से Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं। यह टॉप पैसे कमाने वाला Game में बहुत Populer है।

अगर आप पहले से Game खेलते है तो Zupee App के बारे में जरूर पता होगा तो आज हम Zupee App से पैसे कैसे कमाते है के बारे में सभी जानकारी विस्तार से देनेवाले है।
ऐसे लोग जिनको Online पैसे कमाने वाला Apps में यकीन नही होता है और अगर आप भी यही सोचते हैं तो यह सोच आपकी बहुत गलत है क्योंकि Internet में पैसे कमानेवाले Apps अनगिनत है जिनमे से Zupee App भी है।
इस App से हर प्रकार के लोग पैसे कमा सकते हैं। अगर किसी को Game खेलने नही आता है। वह भी Zupee App से पैसे कमा सकते हैं।
तो चलिये अब हम Zupee App से किस तरीके से पैसे कमा सकते है। इसके बारे में जानते हैं।
Zupee Gold App क्या है ?
विवरण | जानकारी |
App का नाम | Zupee App |
Download Source | Click Here |
केटेगेरी | Make Money/Gaming |
Withdraw Option | Paytm, फ़ोन पे, गूगल पे |
Zupee Gold App एक Online Gaming व Quiz Application है।
इस App में पूछे गए सवालों के जवाब देकर पैसे कमाया जाता हैं और आप इस App में Game खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं।
Quiz में Participate करने के लिए अपने Account में 10 रुपये Deposit पड़ता है।
उसके बाद आप Contest में Participate करके अच्छे Score लाकर पैसे कमा सकते हैं और आप जीते हुए पैसें को Paytm , PhonePe , Google Pay के माध्यम से Withdraw कर सकते हैं।
Zupee App से पैसे कमाने के तरीके
1. Quiz खेलकर
अगर आपको देश दुनिया के बारे में बड़ी गहरी Knowledge है तो आप Zupee App में Quiz Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
- Quiz में Participate करने के लिए सबसे पहले इस App को Open करना है।
- उसके बाद आपको Homepage में बहुत सारे Quiz Contest मिल जाएंगे जिनमे आप Participate कर सकते हैं।
- Quiz में Join होने से पहले यह जरुर देख ले कि Contets में Participate करने के लिए Entry Fees कितना है और Winning Price कितना है।
- अगर आप Contests में अच्छे Score के साथ Top में आ जाते है तो आप अपने Pocket Money के खर्चे निकालने तक के लिए आराम से कमा सकते हैं।
2. Refer करके
अगर आपको न तो Game खेलने आता है और न ही Quiz भी खेलने नही आता है तब भी आप Zupee Gold से पैसे कमा सकते हैं।
इस App में आपको Refer करने का भी पैसे मिलता है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, आप इस App को Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं।
Zuppe Gold App आपको Per Refer के 10 रुपये देता है तो अगर आपके Referal Code से 10 लोग भी Account बना लेते हैं तो आप तुरंत ही 100 रुपये कमा लेतें हैं।
अगर ऐसे ही करके 50 लोग Account बनाते है तो आपको 500 रूपये मिल जाएंगे और इस तरह से अपने Pocket Money का खर्चा बड़े आराम से निकाल सकतें हैं।
3. Game खेलकर
अगर आपको Game खेलना पसंद है तो आप Zupee Gold App में सिर्फ Game खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं।
इस App में बहुत सारे Games मिल जाते है जैसे Ludo Supreme , Cricket , Snack , Snack Laddar Plus इत्यादि। इन सभी Games को खेलकर अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है।
अगर आपको Gaming में बहुत ज्यादा रूचि है और आप Gaming Field से कुछ कमाई भी करना चाहतें हैं तो आप यह Post Game से पैसे कैसे कमाए पढ़ सकतें हैं।
Zupee App Download कैसे करें ?
ज्यादातर लोग इस App को Download करने के लिए Play Store में जाते हैं तो वहां ये App लोगों को नहीं मिलता है तो अगर आप इस App को इसके Official Website से Download करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Step को Follow करें-
- सबसे पहले इसके Official Site https://www.zupee.com/ पर जाएँ।
- अब आपको Download करने का Option जिसमे Click करके Download कर लेना है।
- अब आप इस App को अपने Phone में Install कर सकते हैं।
Download zupee app from play store
Zupee App में Account कैसे बनाएं ?
Zuppee App को Install करने के बाद अब Account बनाने की बारी है तो अगर आपको Account बनाने में कोई भी परेशानी आ रही है तो नीचे बताए Step को Follow करें –
- Zupee App में Account बनाने के लिए इस App को Open कर लेना है।
- अब Login With Google के Option में Click करना है।
- अब आपको अपना कोई भी Gmail Select कर लेना है।
- अब आपको अपना Language Select करना है।
- Language Select करने के बाद Zupee App पर आपका Account बन जाएगा।
Zupee App में Kyc कैसे करे ?
- Kyc करने के लिए सबसे पहले इस App को Open कर लेना है।
- अब My Profile का Option मिलेगा उसी में Click करना है।
- अब अपना Name, IFSC Code, Account Number भरना है उसके बाद Proccesd पर Click करना है।
- अब Kyc का Option मिलेगा इसमे आप अपना Adhar Card, Driving Licence दे सकते हैं
- इसके बाद आपका Account Kyc हो जाएगा व Account Kyc होने में थोड़ा Time लग सकता है तो आपको परेशान नही होना है।
Zupee Kyc क्या है ?
Zupee App से Game खेलने के दैरान जीते हुए जो पैसे होते हैं। उस पैसे को Bank खाते में डालने के लिए Bank खाते को वेरीफाई करना होता है और उसमें व्यक्ति के Bank डिटेल को पहले Verify करना होता है इस प्रोसेस को ही Zupee Kyc कहते हैं।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें
- इस App में बहुत सारे Game मिल जाते है जिनको खेलकर पैसे कमाये जा सकते हैं।
- इस App को Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं।
- Game को Free में खेलने के लिए आप अपने दोस्तों को Refer करके खेल सकते है।
- इस App में बहुत ज्यादा पैसे तो नही कमा सकते हैं लेकिन आप अपना Pocket Money का खर्चा निकालने तक का आराम से कमा सकते हैं।
- जीते हुए पैसे को निकालने के लिए Kyc करना जरूरी है, तभी आप पैसे को Withdraw कर सकते हैं।
- इस App को Hindi और English दोनों ही Language में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े –
- फ्री में पैसे कैसे कमाए
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
- लूडो से पैसे कैसे कमाए
- गेम से पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
- गूगल से पैसे कैसे कमाए
- टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए
- अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
- मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
- ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
- व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 5 सवालों के जवाब
क्या इस App में Ludo Game खेल सकते हैं ?
जी बिल्कुल, इस App में Ludo Game खेल सकते हैं जिसके साथ साथ बहुत सारे और भी Game मिल जाते है जिन्हें खेलकर पैसे कमाया जा सकता हैं।
क्या इस App में Free Game खेल सकते हैं ?
जब आप इस App में Account बनाते है तो कुछ पैसे मिल जाते है जिन पैसे से बिल्कुल Free में Game खेल सकते हैं।
क्या Zupee से पैसे कमा सकते हैं ?
जी हाँ, इस App में आप Game को जीतकर नगद पैसे कमा सकते हैं।
इस App में कोई खतरा तो नही है ?
ये App बिल्कुल Secure है लेकिन आपको अपने Security का ध्यान देना भी जरूरी है।
पैसे कमाने वाला Ludo Game कहाँ से Download करे ?
आप इस App को इसके Official Site के साथ साथ Play Store से भी Download कर सकतें हैं।
Comments
Comment...!!