Spin करके पैसे कैसे कमाए – Top 8+ Spin करके पैसे कमाने वाला Apps – [ 2023 ]

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे एक और नए आर्टिकल में, आज हम आपको स्पिन करके पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी देने वाले हैं। वैसे तो इंटरनेट पर स्पिन करके पैसे कमाने वाला एप बहुत सारे हैं जिनमें से हम कुछ बेहतरीन पैसे कमाने वाला एप्स के बारे में बताएंगे।

Spin Karke Paise Kamane Wala Apps - Digital Madad
Spin Karke Paise Kamane Wala Apps – Digital Madad

ऐसे लोग जो किसी दूसरे काम को करते हुए पार्ट टाइम पैसे कमाना चाहता है तो यह आर्टिकल ध्यान से पढ़ें। आजकल के लोग ज्यादातर मेहनत करके पैसे कमाने की सोचते हैं ऐसे बहुत से कम ही लोग मिलते हैं जो कोई पैसे कमाने के लिए नए-नए तरीके ढूंढते रह गए हैं।

हालांकि सोशल मीडिया पर पैसे कमाने वाले ऐप्स की भरमार है लेकिन ज्यादातर लोग यही नहीं सोच पाते कि इंटरनेट से भी पैसे कमाया जा सकता है। आजकल जो लोग करोड़पति बनने का सपना देखते हैं तो इंटरनेट के जरिए वह आसानी से करोड़पति बन सकते हैं लेकिन सोचने से कुछ नहीं होता है मन लगाकर काम करने की आवश्यकता होती है।

अगर आप पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप स्पिन करके भी पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि मोबाइल से पैसे कमाने के लिए यह भी एक बेहतरीन तरीका है।

स्पिन करके पैसे कमानेवाला Apps

स्पिन करके पैसे कमाने वाला Apps का नाम  कम से कम महीने में कितना कमाया जा सकता है 
Winzo App पर स्पिन करके पैसे कमाए 2500 से अधिक 
Rozdhan App पर स्पिन करके पैसे कमाए 2000 से अधिक 
Frizza App पर स्पिन करके पैसे कमाए 1900 से अधिक 
Dhani App पर स्पिन करके पैसे कमाए 2000 से अधिक 
Big Cash Win App पर स्पिन करके पैसे कमाए 2500 से अधिक 
Amazon App से स्पिन करके पैसे कमाए 4500 से अधिक 
Mpl App के जरिये स्पिन करके पैसे कमाए 2000 से अधिक 
Galo App के जरिये स्पिन करके पैसे कमाए 1500 से अधिक 
Lucky Spin The Wheel App पर स्पिन करके पैसे कमाए 1200 से अधिक 

स्पिन करके पैसे कमाने के तरीके

1. Winzo App पर स्पिन करके पैसे कमाए

Winzo एक बेहतरीन पैसे कमाने वाला गेम ऐप है जिसमें बहुत सारे गेम मिल जाते हैं। जिन गेम को खेलकर पैसे कमा सकते हैं। उसके साथ ही इस ऐप पर स्पिन एंड विन का ऑप्शन भी उपलब्ध है इस ऐप के जरिए स्पिन करके भी पैसे कमा सकते हैं।

विंजो एप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप पर अकाउंट बना लेना है। जैसे ही अकाउंट बनाएंगे उसके बाद आपको बहुत सारे गेम देखने को मिल जाएंगे जिन सभी गेम को खेलकर विंजो एप से पैसे कमा सकते हैं।

स्पिन करके पैसे कमाने के लिए स्पिन विन गेम को ढूंढना होगा उस गेम को ढूंढने के बाद अब आपको स्पिन में जाना है। जिसमें विभिन्न प्रकार के अमाउंट देखने को मिल जाते हैं। और वह अमाउंट अलग-अलग स्पिन करने पर बदलता रहता है।

लेकिन ध्यान दें इस गेम ऐप पर आप दिनभर स्पिन नहीं कर सकते हैं इसके लिए कुछ लिमिट होता है उस लिमिट के अंदर ही स्पिन करके पैसे कमा सकते हैं। और कमाए हुए पैसे को आप ऑनलाइन पेमेंट मेथड के जरिए अपने बैंक खाते पर ट्रांसफर कर सकते हैं।

App का नाम  Winzo App
डाउनलोड लिंक  क्लिक करे 
टोटल डाउनलोड  5.6 करोड़ 
साइज़  120 MB

2. Rozdhan App पर स्पिन करके पैसे कमाए

रोजधन एप एक बहुत बड़ा गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिसमें अनेक प्रकार के लिए मिल जाते हैं। उन सभी प्रकार के गेम को खेल कर पैसे कमा सकते हैं। रोजधन एप पर स्पिन करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप को ओपन करना है।

ओपन करने के बाद एक स्पिन का आइकन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है। फिर स्पिन वाला ऑप्शन में जाएगा अब आप स्पिन करके रोजधन एप से पैसे कमा सकते हैं।

इस ऐप पर दिन में केवल 5 बार ही स्पिन कर सकते हैं। इस ऐप पर अनलिमिटेड स्पिन का ऑप्शन नहीं मिलता है। लेकिन अगर आप इसमें रोज स्पिन करते हैं तो आप महीने के अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।

App का नाम  Rozdhan App
डाउनलोड लिंक  क्लिक करें 
टोटल डाउनलोड  10 m +
साइज़  21 MB

3. Frizza App पर स्पिन करके पैसे कमाए

यह है यह पैसे कमाने वाला बेहतरीन ऐप है। जिसमें सभी ऐप के जैसे इस ऐप पर भी बहुत सारे गेम मिल जाते हैं जिन गेम को खेल कर पैसे कमाया जा सकता है। इसमें स्पिन करके भी पैसे कमा सकते हैं।

स्पिन से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप को ओपन करना है। ओपन करने के बाद अकाउंट बना लेना है। अकाउंट बनाने के बाद सीधा होम पेज पर रेडीरेक्ट हो जाएंगे।

इसके बाद स्पिन का ऑप्शन मिल जाएगा उसी स्पिन के ऑप्शन पर क्लिक करके Frizza App पैसे कमा सकते हैं।

App का नाम  Frizza App
डाउनलोड लिंक  क्लिक करें 
टोटल डाउनलोड  60 Lakh
साइज़  24 MB

4. Dhani App पर स्पिन करके पैसे कमाए

धनी पैसे कमाने के लिए एक बेहद ही पॉपुलर ऐप है जिसमें अनेक प्रकार के पैसे कमाने के तरीके हैं जिन तरीके से धनी ऐप से पैसे कमा सकते हैं। धनी एप पर स्पिन करके पैसे कमाने के लिए स्पिन वाले ऑप्शन पर चले जाना है।

इसमे स्पिन करके अनेक प्रकार के प्राइस फुल जीत सकते हैं। धनी एप पर रोज नए-नए अमाउंट मिलते हैं मतलब इसमें अलग-अलग अमाउंट होता है जो स्पिन करने पर मिलता है तो हम बता दें कि अगर आप स्पिन करके पैसे कमाने वाले ऐप्स की तलाश कर रहे हैं

तो धनी ऐप बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि इसमें कमाए हुए पैसों को तुरंत विथड्र करने का फीचर है।

App का नाम  Dhani App
डाउनलोड लिंक  क्लिक करें 
टोटल डाउनलोड  5 Crore
साइज़  26MB

5. Big Cash Win App से स्पिन करके पैसे कमाए

बिग कैश एक बेहतरीन गेमिंग एप्लीकेशन है। इस ऐप पर अनेक प्रकार के लिए मिल जाते हैं जो गेम अलग-अलग होते हैं। जैसे क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, रमी, कबड्डी इस तरीके के और भी अनेक गेम मिल जाते हैं जिन गेम को खेल कर आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

बिग कैश एप के जरिए स्पिन करके पैसे कमा सकते हैं हालांकि इसमें स्पिन करने के लिए केवल एक ही बार चांस मिलता है मतलब 1 दिन में केवल एक बार ही स्पिन कर सकते हैं।

अगर आप ऐसे ही रोज स्पिन करते हैं तो महीने के 400 से 500 तक आराम से कमा सकते हैं और आप कमाए हुए पैसे को अपने बैंक खाते में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

इस प्रकार से यह एक बेहतरीन ऐप है। जिसमें गेम खेलने के साथ-साथ स्पिन करके पैसे कमा सकते हैं।

App का नाम  Big Cash Win App
डाउनलोड लिंक  क्लिक करें 
टोटल डाउनलोड  50K +
साइज़  11 MB

6. Amazon App से स्पिन करके पैसे कमाए

अभी के समय में हर एक मोबाइल यूजर अमेजॉन के बारे में जानते ही हैं। Amazon App शॉपिंग प्लेटफार्म है। जिसमें हर प्रकार के प्रोडक्ट मिल जाते हैं और प्रोडक्ट को घर बैठे आप खरीद सकते हैं। अमेजॉन से पैसे बहुत सारे तरीके से कमा सकते हैं।

अमेजॉन पर स्पिन करके पैसे कमाने का फीचर भी अवेलेबल है। Amazon App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसमें अकाउंट बना लेना है। अकाउंट बनाने के बाद स्पिन के ऑप्शन पर जाकर स्पिन कर देना है।

फिर स्पिन करने के बाद आपको थोड़ा देर वेट करना है। वेट करने के बाद एक विनर लिस्ट जारी होगा। उसमें अगर आपका नाम होगा तो आप विन करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

और अगर आप भी स्पिन करके पैसे जीत जाते हैं तो कुछ समय बाद आपके Amazon के वॉलेट पर पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। जिससे को आप अपने बैंक खाते पर ट्रांसफर कर सकते हैं।

App का नाम  Amazon App
डाउनलोड लिंक  क्लिक करें 
टोटल डाउनलोड  100M +
साइज़  63 MB

7. Mpl App के जरिए स्पिन करके पैसे कमाए

एमपीएल ऐप भी दूसरे गेम की तरह है। एमपीएल एप्लीकेशन पर भी बहुत सारे गेम मिल जाते हैं जिनमें स्पिन करने वाला गेम भी मिलते हैं। एमपीएल ऐप पर स्पिन करने वाले गेम को खेलने से पहले आपको इसमें अकाउंट बना लेना है।

अकाउंट बनाने के बाद जब एमपीएल ऐप पर रजिस्टर हो जाएंगे। फिर Mpl पर स्पिन करके पैसे कमाने वाले गेम को सेलेक्ट करना है सिलेक्ट करने के बाद आप स्पिन करने वाले गेम खेलना शुरू कर सकते हैं।

फिर स्पिन करने पर अलग-अलग अमाउंट होते हैं जिनमे से आप एक अमाउंट जीत सकते हैं।

App का नाम  Mpl App
डाउनलोड लिंक  क्लिक करें 
टोटल डाउनलोड  10 Lakh +
साइज़  86 MB

8. Galo App से स्पिन करके पैसे कमाए

Galo App भी एक पैसे कमाने वाला गेम है जिसमें अनेक प्रकार के गेम मिल जाते हैं और उनमे से एक स्पिन करके पैसे कमाने वाला गेम भी है। जिनमें आप स्पिन करके पैसे कमा सकते हैं।

यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। जिन्हें आप आसानी से डाउनलोड करके यूज़ कर सकते हैं। इस ऐप में स्पिन करने पर अलग अलग अमाउंट मिलता है। मतलब आप रोज स्पिन करके अलग अलग अमाउंट जीतकर पैसे कमा सकते हैं।

इस ऐप को प्ले स्टोर से बहुत सारे लोग डाउनलोड कर चुके है। अगर आप भी स्पिन करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इस ऐप को जरूर ट्राई करना।

App का नाम  Galo App
डाउनलोड लिंक  क्लिक करें 
टोटल डाउनलोड  10 Lakh +
साइज़ 

9. Lucky Spin The Wheel App से स्पिन करके पैसे कमाए

इस एप्लीकेशन के नाम से ही पता चला रहा है कि यह स्पिन करने वाला गेम है। इस ऐप का यूज़ ज्यादातर फ्री फायर खेलने वाले लोग ही करते हैं। मतलब इस ऐप से स्पिन करके जो भी अमाउंट जीतते है। उस अमाउंट से फ्री फायर Diomond ले सकते हैं।

यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है वहाँ से इस ऐप को डाउनलोड करके यूज़ कर सकते हैं। अब आपको बता दें कि अगर आप फ्री फायर खेलने वाले प्लेयर है तो इस ऐप से स्पिन करके फ्री में फायर फायर के Diomond खरीद सकते हैं।

App का नाम  Lucky Spin The Wheel App
डाउनलोड लिंक  क्लिक करें 
टोटल डाउनलोड  5 Lakh+
साइज़  11 MB

FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 5 सवालों के जवाब

स्पिन करके पैसे कमाने के लिए सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन कौन सा है ?

वैसे तो स्पिन करके पैसे कमाने के लिए सभी एप्लीकेशन अपनी अपनी जगह बेहतरीन है। लेकिन Winzo App एक ऐसा ऐप है जिनमें स्पिन करके अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।

क्या फ्री में स्पिन करके पैसे कमा सकते हैं ?

जी हां बिल्कुल, इंटरनेट पर फ्री में स्पिन करके पैसे कमाने वाले एप्स के जरिए फ्री में स्पिन के पैसे कमा सकते हैं।

स्पिन के पैसे कमाने के लिए कितना समय लग सकता है ?

ज्यादातर एप्लीकेशन में में स्पिन करके पैसे कमाने के लिए समय नहीं लगता है बस स्पिन करना है और जीते हुए पैसे बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

क्या स्पिन करके पैसे कमाने के लिए स्किल का होना जरूरी है ?

जी नहीं, स्पिन करके पैसे कमाने के लिए स्किल की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह केवल लक के ऊपर निर्भर करता है।

क्या सच में स्पिन करके पैसे कमाए जा सकते हैं ?

इंटरनेट पर ऐसे बहुत से स्पिन करके पैसे कमाने वाले एप्लीकेशन है जिन एप्लीकेशन से स्पिन करके पैसे कमाए जा सकते हैं यह बिल्कुल रियल है।

Written by

तो दोस्तों, अगर आपको Spin करके पैसे कमाने वाला Apps से Related और कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे Comment में जरुर पूछें या नीचे Click कर ऐसे ही Posts पढ़ना न भूलें ...!

Earning Tips in Hindi

Comments

Comment...!!

Leave a Comment