Computer का फुल फॉर्म क्या होता है, इसे हिन्दी में क्या कहतें हैं और कंप्यूटर का फुल फॉर्म हिन्दी में क्या होता है ? ये सारे ऐसे सवाल है जो कंप्यूटर फील्ड के लोगों या विद्यार्थियों को एक बार जरुर परेशान करतें ही हैं और आज हम इसी के बारे में पूरी विस्तार से बात करने वालें हैं .
क्योंकि कंप्यूटर हमारे रोजाना के जीवन का एक बहुत अहम हिस्सा बन चुका है. देखने में तो यह एक छोटी सी बिजली से चलने वाली मशीन है लेकिन आज लगभग हर एक काम जो पहले मनुष्य द्वारा किए जाते थे, उसमें Computer का इस्तेमाल होने लगा है.
Computer के बाद इंटरनेट Field में भी काफी तरक्की हुई है क्योंकि Computer की खोज के बाद Network को जोड़ने के लिए इंटरनेट जैसे बड़े नेटवर्क की जरूरत पड़ी.
“Computer” का फुल फॉर्म ( English ) ?
Computer का Full-Form “Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research” होता है.
Word | Full Form |
---|---|
C | Commonly |
O | Operated |
M | Machine |
P | Particularly |
U | Used in |
T | Technical |
E | Education |
R | Research |
Computer एक ऐसी मशीन है जिसका इस्तेमाल लगभग हर एक कार्य में किया जाता है, चाहे वह Technical हो या फिर Entertainment हो. और आजकल तो घरों में भी इसका इस्तेमाल किया जाने लगा है.
इसीलिए Educational Institutions में भी Computer Education को अनिवार्य कर दिया गया है ताकि Future में भी इससे और ज्यादा लाभ लिया जा सके.
“Computer” का फुल फॉर्म ( हिन्दी )
शब्द | पूरा नाम |
---|---|
C | आमतौर पर |
O | संचालित |
M | मशीन |
P | विशेष रुप से |
U | प्रयोग |
T | तकनीकी |
E | शिक्षा |
R | अनुसंधान |
“Computer” के अन्य सभी Full Forms List
Serial No. | Category | Full-Form |
1. | Technical | Commonly Operating Machine Particularly Used for Technical and Education Research. |
2. | Trading | Common Operating Machine Particularly Used for Trade, Education, and Research. |
3. | Education | Common Oriented Machine Particularly Used for Trade, Education and Research |
4. | Engineering | Common Operations Made Possible Under Technical Engineering Researchers. |
5. | Reporting | Common Operating Machine Particularly Used for Training, Education, and Reporting. |
6. | Research | Common Oriented Machine Particularly Used for Trade, Education, and Research |
7. | Office | Complicated Office Machine Put Under Tremendous Effort to Reduce manpower. |
8. | Technology | Computing Oriented Manipulation Programming Used in Technology Education and Research. |
9. | Technical | Common Oriented Machine Purely Used for Technical and Education Research. |
10. | Trade and Business | Common Operating Machine Particularly Used for Trade Education and Research. |
11. | Education | Commonly Oriented Machine Particularly Used for Trade Education and Research. |
12. | Education and Research | Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical Education and Research. |
13. | Performing Tasks | Capable of Making Perfectly Uncomplicated Tasks Extremely Rigorous. |
14. | Technology and Research | Common Operating Machine Particularly Used For Technical And Research. |
Computer के Full Form का पूरा मतलब
Computer के Full Form का मतलब एक ऐसी मशीन है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर तकनीकी और शिक्षा से संबंधित कार्यों के लिए जाता है. Computer की स्पीड इतनी तेज है कि जो कार्य मनुष्य को करने में घंटों लग सकते हैं की मदद से वह कुछ ही मिनटों में किए जा सकते हैं.
इसीलिए आजकल मनुष्यों का इस्तेमाल सिर्फ Computer को Operate करने के लिए ही किया जाता है लेकिन सभी कार्य करवाए Computer से ही जाते हैं.
इसमें बहुत सारा Data Store किया जा सकता है जिसे पहले Store करने के लिए बहुत सारे Papers की जरूरत होती थी.
वही Computer के आ जाने के बाद सारी Information को बिना किसी लिखाई के Computer में Type करके ही Save किया जा सकता है.
“Computer” शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई ?
Computer शब्द को Latin भाषा के शब्द “Putare” से लिया गया था जिसका मतलब होता है सोचना लेकिन जब इसे गणित करने के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा तो इसे English में Compute कहा जाने लगा.
Computer शब्द की उत्पत्ति Greek भाषा के शब्द “Compute” से हुई है जिसका मतलब है गणना करना क्योंकि पहले Computer का इस्तेमाल सिर्फ गणना या गिनती करने में ही किया जाता था. बाद में फिर Compute शब्द से Computer कहा जाने लगा.
Charles Babbage जिन्हें “The Father of Computer” भी कहा जाता है उन्होंने Computer के Concept को Develop किया था.
और 19वीं सदी में उन्होंने दुनिया का पहला Machinical Computer Invent किया था. Computer शब्द को पहली बार 1613 में इस्तेमाल किया गया था जब इसे Calculations करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था.
“Computer” को हिंदी में क्या कहते हैं ?
Computer को हिंदी में “संगणक” कहते हैं. वैसे तो Computer शब्द “Compute” से लिया गया है लेकिन अगर इसके हिंदी मतलब की बात की जाए तो जो शब्द ज्यादा और सबसे पहले इस्तेमाल किया जाता है वह संगणक है.
संगणक शब्द को Commission for Scientific and Technical Terminology के द्वारा Develop किया गया है. यह प्रशन अक्सर पूछा जाता है कि Computer को हिंदी में क्या कहा जाता है ?
क्योंकि इसके English Word के बारे में तो सभी को पता होता है लेकिन यह बहुत कम लोगों को पता है कि इसे हिंदी में क्या कहते हैं ? तो अब आप समझ गए होंगे कि Computer को हिंदी में क्या कहा जाता है.
Computer का शुद्ध और मूल हिंदी शब्द “संगणक” ही है लेकिन यह शब्द किसी के द्वारा भी इस्तेमाल नहीं किया जाता है.
अब हिंदी में भी संगणक नहीं बल्कि Computer शब्द का इस्तेमाल ही ज्यादा किया जाता है. यही कारण है कि सभी लोग Computer को हिंदी में भी संगणक नहीं “Computer” ही कहते हैं.
“Computer” शब्द से जुड़े अजीबोगरीब तथ्य
- Computer शब्द का प्रयोग सबसे पहले सन 1613 में किया गया था. उस समय Computer का इस्तेमाल सिर्फ Calculations को Perform करने के लिए ही किया जाता था.
- सन 1950 में Computer को Electric Brains भी कहा जाता था.
- Computer को हिंदी में संगणक कहा जाता है जिसका मतलब होता है Calculations करना.
- Computer Mouse का आविष्कार सन 1960 में Doug Engelbart Carl के द्वारा किया गया था. इससे पहले Computer में ना Mouse का इस्तेमाल होता था और ना ही Keyboard का.
- 2 दिसंबर का दिन कंप्यूटर “साक्षरता दिवस” के रूप में मनाया जाता है और 30 दिसंबर का दिन हर साल “Computer Security Day” के रूप में मनाया जाता है.
- भारत में निर्मित किए गए सबसे पहले Computer का नाम “सिद्धार्थ” है.
- पहला Computer था जिसका वजन 27 टन था जो कि आज के Computer से बहुत ज्यादा है.
- दुनिया के सबसे पहले Computer Monitor का प्रयोग 1980 में किया गया था.
- Computer को ठंडा रखने के लिए इसमें Fans का इस्तेमाल किया जाता है ताकि इस पर लंबे समय तक काम किया जा सके और आजकल तो Computer और दूसरे Electronic Devices की Heat को Reduce करने के लिए “Liquid Cooling” का इस्तेमाल किया जाता है.
- पहले सभी Computer DOS पर आधारित होते थे लेकिन बाद में Microsoft ने DOS को Develop करके Windows Operating System बनाया.
- दुनिया के सबसे पहले Computer ENIAC का वजन 27 टन था जिसे रखने के लिए एक पूरे कमरे की जरूरत होती थी.
Computer Full Form FAQ – इससे जुड़े अतिमहत्वपूर्ण 11+ सवालों के जवाब
Computer Word किसके द्वारा Create किया गया था ?
Computer शब्द का मतलब क्या है ?
Computer शब्द का इस्तेमाल पहली बार कब किया गया था ?
क्या Computer शब्द Greek भाषा से लिया गया है ?
Computer का Full-Form क्या है ?
दुनिया के सबसे पहले Computer का नाम क्या है ?
दुनिया के सबसे पहले Computer को कब और किसके द्वारा बनाया गया था ?
भारत में Father of Computers किसे कहा जाता है ?
Computer का इस्तेमाल पहली बार किस Country में किया गया था ?
क्या Abacus दुनिया का पहला Computer था ?
दुनिया का सबसे तेज Computer किस देश में है ?
भारत के सबसे Fastest Computers कौन से हैं ?
Conclusion – आज हमने क्या सीखा ?
Computer की खोज मनुष्यों के द्वारा की गई खोजों में से एक बहुत अविश्वश्नीय खोज है जिसने हमारे रोजाना के जीवन को काफी प्रभावित किया है. आज कोई भी Online कार्य करने के लिए Computer को सबसे अच्छा माध्यम माना जाता है.
आजकल लगभग हर एक Field में Computer का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे बहुत सारे कार्य हैं जो पहले तो Impossible लगते थे लेकिन Computer के आने के बाद वह सब कार्य Possible होने लगे हैं.
केवल इंटरनेट ही नहीं, Computer के आने के बाद बहुत सारी नई नई Technologies को Invent किया गया है.
भले ही आजकल मोबाइल का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है लेकिन Computer की विशेषता और योगदान को नकारा नहीं जा सकता है.
Computer is the most power full device and it is a very important
Right Sumit ji.
Camputer corsh
Yes , aap bilkul kar sakte hai.
I am agree your knowledge thanks
Thankyou Yashveer ji