Jio में बैलेंस कैसे चेक करें – वैसे तो आजकल सब के पास Smartphone और कंप्यूटर हो गए हैं और Mobile में दिए गए Data Speed Meter से आपको पता चल जाता है कि आपने प्रतिदिन कितना इंटरनेट Data Use किया है ।
लेकिन अगर आप अपना Net का Data USSD Code के जरिए जाना चाहते हैं तो हम आपको आज इस आर्टिकल में Jio Sim Card का Net Balance और Jio Balance Check Code करने के बारे में बताएंगे । क्या आपने पढ़ा कि जिओमार्ट क्या है जिसे जिओ कंपनी ने Amazon जैसे ही डिलीवरी सर्विस के लिए बनाया है और जिसपर बड़े बड़े अमीरों ने बड़ा Invest किया हैं ।
Jio Products के सभी के Balance जैसे कि Jio Sim Card का Balance, Net Data का Balance, Jio -fi का Balance, Jio Modem का Balance और Jio Dongle का Balance ।
इन सब के Balance को Check करने के लिए हमने नीचे विस्तार से सभी Steps बताए हैं । आप इन्हें Follow करके अपने Jio Product का Balance जान सकते हैं । क्या आप अपने जिओ सिम में इंटरनेट स्पीड से परेशान हैं तो आप यह आर्टिकल भी चेक कर सकतें हैं – जिओ में इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं ?
Jio में बैलेंस कैसे चेक करें – How to check Jio Balance ( टॉप 7+ तरीकें )
Jio Sim Card का Balance Check करना बहुत ही आसान है।इसे आप कई तरीके से Check कर सकते हैं जैसे कि App के जरिए USSD Code के जरिए और Customer Care अधिकारी से बात करके –
Via USSD Code
USSD Code के जरिए भी आप अपना Jio Balance Check कर सकते हैं ।
इसके लिए आपको नीचे दिए गए Number को अपने Jio Mobile से Dial करना होगा । Dial करने के बाद आपको आपका Jio Balance Show हो जाएगा –
*333#
Via My Jio App
1. Jio Balance आप Jio App के जरिए भी Check कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले My Jio App को डाउनलोड करना होगा
2. अब आपको उसमें अपना Jio Number Verify करना होगा
3. जैसे ही आप Jio Number Verify कर देंगे तो आप सबसे पहले देखेंगे कि आप को सबसे ऊपर My Jio App में आपका Balance Show हो रहा होगा
Via Text Message
आप Jio Balance Text Message के जरिए भी जान सकते हैं ।इसके लिए आपको नीचे दिए गए Message को नीचे दिए गए Number पर भेजना होगा ।
जैसी ही आप उस Message को Send कर देंगे तो आपको थोड़ी देर में Jio की तरफ से आपके Internet Balance की जानकारी भेज दी जाएगी ।
आप को बता दें कि यह Number बिल्कुल Free है । आपको इस Number पर SMS Send करने पर कोई भी पैसे नहीं देने पड़ेंगे ।
Text message as MBAL to 55333
How to check Net/data Balance in Jio
अपने Jio Sim Card के Net Balance को जाने के लिए आप नीचे दिए गए Steps को Follow कर सकते हैं ।
Jio Net Balance Check करने के भी 2-3 Methods है जो कि हमने विस्तार से बताएं हैं –
Via Missed Call
Missed Call के जरिए अपने Jio Net Balance की जानकारी पाने के लिए आपको नीचे दिए गए Number पर Missed Call करना होगा ।
Missed Called at 1299
जैसे ही आप Miss Call करेंगे तुरंत ही आपको Jio की तरफ से एक SMS आएगा जिसमें आपको आपके Jio Net Data Balance की जानकारी मिल जाएगी ।
Via SMS
SMS के जरिए अपने Jio Net Balance की जानकारी पाने के लिए आपको नीचे दिए गए Number पर एक Text Message भेजना होगा ।
Text Message भेजने के बाद आपको Jio की तरफ से एक SMS आएगा जिसमें आपको आपके Jio Net Balance की जानकारी मिल जाएगी ।
SMS ‘MBAL’ to 55333
Via USSD Code
USSD Code के जरिए अपने Net Balance की जानकारी पाने के लिए आप नीचे दिए गए USSD Code को Use कर सकते हैं ।
*333#
Via My Jio App
1. Jio Net Data Jio App के जरिए भी Check कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले My Jio App को Dwnload करना होगा
2. अब आपको उसमें अपना Jio Number Verify करना होगा
3. जैसे ही आप Jio Number Verify कर देंगे तो आप सबसे पहले देखेंगे कि आप को सबसे ऊपर My Jio App में आपका Net Balance Show हो जाएगा |
How to check JioFi Balance
दोस्तों अगर आप JioFi का Net Balance जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि JioFi में भी Jio Sim card डाली जाती है
तो आप Jio Sim Card का Net Balance ऊपर दिए गए सभी Methods से जान सकते हैं ।
इसी के साथ हम आपको 1 – 2 और Methods बताएंगे जिन्हें आप Follow कर सकते हैं ।
Via Jio Offical Website
2. Sign Up Button पर Click करें अगर आपके पास आपका पुराना Account है तो आप उसे भी Log in कर सकते हैं
3. Account बनाने के बाद आप जैसे ही Jio की Official Website पर Login करेंगे तो आपको आपका Net Balance Show हो जाएगा जो कि JioFi का होगा |
How to check Jio Modem Balance
दोस्तों आपको बता दें कि JioFi को ही Jio का Modem बोला जाता है और इसके अंदर Jio का ही Sim Card डाला जाता है ।
अगर आप Jio Modem का Balance जानना चाहते हैं
तो आप ऊपर दिए गए Jio Sim Card के Balance को कैसे Check करें उन सभी के Steps को Follow कर सकते हैं ।
इसकी मदद से आपको Jio Modem Balance पता चल जाएगा |
How to check Jio Dongle Balance
Jio Dongle जो कि Jio का Product है आप उसमें Jio Sim Card की मदद से Internet के मजे ले सकते हैं ।
अगर आप Jio Dongle का Balance जानना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए Jio Sim Card के Balance को कैसे Check करें ।
उसके सभी Steps Follow कर सकते हैं क्योंकि Jio Dongle में भी Jio का Sim Card Use किया जाता है ।
How to check Jio Balance and Net Online
अगर आप Jio का Balance और Net Balance Online Check करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसे Check करने के Online 2 Methods है जो हमने नीचे विस्तार से बताएं हैं –
Using My Jio App
- सबसे पहले आपको Play Store से My Jio App को अपने Mobile में Install करना होगा
- My Jio App को Open करने के बाद आपको उसमें Login करना होगा अगर आपके पास ID Password नहीं है तो आप Sign Up यानी नया Account भी बना सकते हैं
- जैसे ही आप नया Account बनाकर Login करेंगे तो सबसे ऊपर आपको आपके Jio Balance और Net Balance की जानकारी मिल जाएगी
Using Offical Jio Website
आप Jio का Balance और Net Data Balance दोनों Online Jio की Official Website से भी पता कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दी गई सभी Steps को Follow करना होगा
- सबसे पहले आपको Jio की Offical Website पर जाना होगा इसके लिए आप यहां भी Click कर सकते हैं (www.jio.com)
- Jio Website पर जाने के बाद आपको Sign in Button पर Click करना है अगर आपके पास Jio का Account नहीं है तो आप Sign Up Button पर Click करके Jio Account बना सकते हैं
- जैसे ही आप नया Account बनाकर Login करेंगे तो सबसे ऊपर आपको आपके Jio Balance और Net Balance की जानकारी मिल जाएगी |
Conclusion
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल में बताया कि आप अपने Jio Sim Card का Balance कैसे Check कर सकते हैं और इसी के साथ आप अपने JioFi, Jio Modem, Jio Dongle या फिर Jio Sim Card का Net Balance कैसे जान सकते हैं ।
अगर आप Jio Balance या फिर Net Balance की जानकारी Online Check करना चाहते हैं तो हमने आपको उसके बारे में भी बताया है ।
आशा करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके सारे Doubts Clear हो गए होंगे ।
Hamare Yahan Tower ka bahut Shikayat Hai Jiska Koi solution nikale Tower baithane ke liye mere pass Jyada hai
Apko unke Customer Care se jyada se jyada sankya me Bat karke complaint karni chahiye Bablu ji, tab wo log jarur kuch karenge ।