Jio Sim का नंबर कैसे निकालें [ 2023 ] – Jio Number Check Code

India में Technology दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, बात करें अगर इंटरनेट, Smartphones या Computers की तो आजकल हर एक व्यक्ति के पास Smart Phone है लेकिन यह Smart Phone तभी काम का है जब उसमें Sim Card हो । 

और इस भीड़ भाड़ और काम करने के चक्कर में हम अपने Jio Sim Card का Number कई बार भूल जाते हैं लेकिन आपको बता दें कि अपने भूले हुए Jio Sim Card का Number जानना बहुत ही आसान है ।

Jio Sim का नंबर कैसे निकालें - Jio Number Check Code 2021 - Digital Madad
Jio Sim का नंबर कैसे निकालें – Jio Number Check Code 2021 – Digital Madad
 
क्या आप भी अपने Jio Sim में इंटरनेट स्पीड बढ़ाना चाहतें है तो यह यह पोस्ट चेक कर सकतें हैं – जिओ में इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं  और Reliance Company की नयी Service जिओमार्ट के बारे में यहाँ से जान सकतें हैं । 

 

किसी भी Jio Sim का नंबर कैसे निकालें ? – Jio Number Check Code ( 5+ तरीके )

Jio Number Check Code

Jio भारत की सबसे बड़ी और सबसे सस्ते ऑफर देने वाली Company है।

Jio Sim का नंबर कैसे निकालें?

इस Company का नाम पहले Reliance Jio हुआ करता था।अभी भी बहुत से लोग Jio को Reliance Jio के नाम से भी जानते हैं ।

Reliance Jio ने अपना  एक Sim Card Launch किया था  जिसका नाम Jio था  और आज हम आपको उसी  Jio Number को Check करने के तरीकों को  बताने जा रहे हैं ।

1. By USSD Code ( Without app )

अगर आपके पास My Jio App नहीं है और आप my jio app से अपना मोबाइल Number नही Check करना चाहते तो आप अपना मोबाइल नंबर USSD code से जान सकते हैं ।

अपना Jio Number जानने के लिए आपको अपने उस Jio Sim Card लगे हुए फोन में *1# कोड Dial करें ।

2. By SMS ( Without app )

अगर आप अपना Jio Number SMS के जरिए पता करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यह सबसे आसान और Free तरीका है ।

SMS के जरिये अपना Jio Number जाने के लिए आपको नीचे दिए गए Number पर Miss Call करनी होगी ।

Miss Call करने के बाद आपको Jio की तरफ से SMS आएगा जिसमें आपका My Jio Number दिया होगा ।

इस नंबर पर Miss Call करें -> 1299 और आपको अपना Jio Number Message में मिल जायेगा |

3. By Jio Phone

अगर आपके पास Jio Phone है तो आप उससे भी अपना My Jio Number जान सकते हैं।

आपके मोबाइल में My Jio App तो जरूर होगी क्योंकि वह Jio Phones  में पहले से ही होती है तो आप उसमें  Login  करके अपना My Jio Number जान सकते हैं ।

यह बहुत ही आसान तरीका है, इसके लिए आपको सबसे पहले अपने My Jio App को Open करना होगा ।

उसके बाद वहाँ पर login बटन पर Click करना होगा फिर आपके नंबर पर एक OTP आएगी जिसे डालने के बाद आप My jio app में login हो जाएंगे

और आप ऊपर देखेंगे My Jio App में सबसे पहले आपका Jio Number Show हो रहा होगा।

4. In Any Other Mobile

दोस्तों अगर आप अपना My jio Number किसी और मोबाइल से जानना चाहते हैं तो आपके पास jio का एक और Sim card होना चाहिए, जो किसी का भी हो सकता है ।

और जिसकी मदद से आप jio Customer Care में कॉल करके अपनी नंबर की Detail देकर, अपना नंबर जान सकते हैं लेकिन इस Method में आपको काफी परेशानी आ सकती है।

इसीलिए यह Method बहुत कम Use किया जाता है।

5. My Jio App

My Jio App की मदद से आप बड़ी आसानी से अपना Jio Number जान सकते हैं।

इसके लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल में My Jio App को Download करना होगा। My Jio App को आप Play Store से Download कर सकते हैं ।

Download करने के बाद My Jio App को Open करें और उसमें Login करले जैसी, आप login कर लेंगे आपकी My Jio app खुल जाएगी। सबसे ऊपर आपको आपका My Jio नंबर दिख जाएगा ।

6. Jiofi

अगर आप अपने JioFi का Jio Number भूल गए हैं या फिर उसे पता करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए  Steps  को फॉलो करना होगा ।

 By Sending SMS – SMS के जरिए अपना JioFi का Number जाने के लिए आपको नीचे दिए गया  Number पर SMS Send करना होगा –

SMS Jio <IMEI> to 199 from any Jio number

By Jio App – JioFi का Number आप My Jio App से भी पता कर सकते हैं ।

इसके लिए आपको सबसे पहले My Jio App में अपना Login ID Password डालना होगा। जैसी आप ID Password डालकर Log in करेंगे, तो सबसे ऊपर आपका JioFi का Number दिख जाएगा ।

Jio Number Check Online

अगर आप अपना My Jio Number Online Check करना चाहते हैं तो आप My Jio की  Offical Website पर जा सकते हैं ।

वहाँ पर आप Help Section में जाकर Jio Customer Care से Online बात कर सकते हैं और उन्हें अपनी सारी Detail देख कर अपना My Jio Number पता कर सकते हैं ।

How to Know My Jio Number is active or not?

अगर आपने Jio का नया Sim Card लिया है और आपको यह नहीं पता कि आपकी Jio Sim Card Activate है या नहीं तो आप यह भी Check कर सकते हैं –

इसे Check करने के लिए हम आपको 2 Methods बताएंगे जो कि नीचे दिए गए हैं । इन्हें Follow करके आप अपनी Sim Card का पता लगा सकते हैं कि वह Activated है या फिर नहीं ।

By Network Settings:

अपने मोबाइल में Network Setting करके भी आप जान सकतें हैं कि आपका Jio Sim Card Activated है या नहीं । इसके लिए आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें –

settings > more network > mobile network > network mode, select LTE only.

ऊपर दी गई Setings को करने के बाद आपको Network Operator में Automatic और Jio 4g Select करना है।

अगर आपका Network Register हो जाता है तो इसका मतलब की Sim Activate हो चुकी है और कुछ ही देर में आपके Mobile में Network आना शुरू हो जाएगा ।

➽ By Calling Customer care:

नीचे दिए गए Number पर Call करके आप Network Operator से पूछ सकते हैं कि आपकी Sim Activate हो गई है या फिर नहीं ।

For All Jio Sim Cards     18008899999

How to Know My Jio Number is prime or not?

अगर आपका Jio Number Prime है या फिर नहीं,  इसे Check करने के लिए आप नीचे दिए गए सभी Steps को फॉलो कर सकते हैं –

Step1. सबसे पहले अपने Mobile में My Jio App को download करें और अपने Mobile Number से  log in करें ।

Step 2. फिर Profile & Other Setting पर क्लिक करें ।

jio number by sms

Step 3.   अब  Manage Account पर Click करें ।

jio number in jiofi

Step 4.  यहाँ पर Dashboard में आप देख सकते हैं, आप Prime Member हैं या फिर नहीं ।

how to know my jio nunber is prime or not

अतिमहत्वपूर्ण सवालों के जवाब 

Jio Number Check Code करने का सबसे आसान तरीका क्या है ?

वैसे तो सभी तरीके आसान है पर , सबसे आसान तरीका USSD Code है क्योंकि इससे हम बड़ी आसानी से Code Dial करते ही अपना Jio Number जान जातें हैं ।

क्या Jio Number Check करने के Charges भी लगतें हैं ?

नही , इसके लिए आपको कोई Charge नही देना पड़ता ।

क्या हम अपने खोये हुए Jio Number का ही दूसरा Jio Sim खरीद या निकाल सकतें हैं ?

बिल्कुल, आप अपने खोये हुए किसी भी  नंबर को दोबारा पा सकतें हैं । इसके लिए आप बस अपने नजदीकी Mobile Shop में जाकर पता कर सकतें हैं वो आपको सारी चीजें बता देंगे । इसके अलावा और आपको कुछ समझ नहीं आ रहा या कुछ और पूछना है तो आप नीचे Comment में जरुर पूछ सकतें हैं |

31 thoughts on “Jio Sim का नंबर कैसे निकालें [ 2023 ] – Jio Number Check Code”

  1. Sir ji mera jio number 70116578 kuch mHima se band tha ab office gaya to bola ki nahi mil payga number kaise mila ga mera oahi oala numbt

    Reply
    • Aap sabse pahle apne Ilake ke Polish Thana me jakar Report likhaye ki mera Ye number kho gya hai aur mai isi number me naya sim nikalane chahta hu..

      Fir wahi FIR lekar Mobile Shop me chale jana jaha se Sim milta hai , fir waha Apko apke usi number ka Naya Sim Mil jayega .

      Reply
  2. सर मेरा जिओ मोबाइल नंबर 7007990… है।
    जो काफी समय से सिम रखा रहा मोबाइल खराब होने के कारण अब नई मोबाइल मे सिम चालू किया तो इमर्जेंसी काल दिखा रहा काल करने पर सिवच आफ बता रहा। क्या मेरा नंबर रिजेक्ट हो गया।

    Reply
    • हाँ सोहैल जी, बहुत समय से सिम बंद रहने के कारण वो Deactivate हो गया होगा, आप नजदीकी मोबाइल शॉप में जाकर पता करें । वो कुछ Documents मागेंगे, फिर आपका Sim चालू हो जाएगा !

      Reply
    • सर जी, मेरे जियो 6260571… सिम कार्ड खो गया हे 6 माह पहले।
      जियो कम्पनी गया चेक किया तो सिम बन्द हो चुका हे । कैसे सिम को चालू करे सर जी बताईये। बहुत जरुरी काम आया हे।paliz

      Reply
      • आप जिओ कंपनी में जाकर उनसे बात कीजिये कि मुझे मेरे वही नम्बर का सिम निकालना है मुझे क्या करना होगा करके ?

        फिर वो आपको पुलिस थाने का रिपोर्ट कॉपी लाने को कहेंगे जिस इलाके में आपका सिम गुमा है और फिर ऐसे करके आप अपना वही नंबर दोबारा पा सकतें हैं, हाँ वो आपसे पूछ सकतें हैं कि सिम किसके नाम पर था करके तो इन सभी चीजों के लिए आप पहले से तैयार रहें ।

        Reply
  3. सर जी मेरा जिओ मोबाईल /नम्बर
    / /……03 नेट नही चल रहा है कोई सहयता अवशय करे मैने आज 98/का रिचीर्ज किया है

    Reply
    • आप पहले पता कीजिये कि आपके इलाके में बाकि लोगों का इंटरनेट सही चल रहा है यह नहीं, अगर किसी का सही चल रहा है तो यह आपके इलाके का नेटवर्क प्रॉब्लम है और वो कंपनी के तरफ से ही नेटवर्क सही करने पर ही सही किया जा सकेगा ..और अगर सिर्फ आपका नहीं चल रहा है तो आप उपर बताये गए उपायों का करके देखिये, आपको जरुर लाभ होगा .

      Reply
  4. Once I was in quick to know my JIO number to get it recharged. But unable to find and not even able to call on someone else number. I entered my query on Google and land on your article. I used SMS services as you mentioned and got my JIO number.

    Reply

Leave a Comment