How to Jio Number Check Code Mobile: USSD, Sms, MyJio [ 2021 ]
Jio Number Check Code 2020: India में Technology दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, बात करें अगर Smartphones की तो आजकल हर एक व्यक्ति के पास Smart Phone है लेकिन यह Smart Phone तभी काम का है जब उसमें Sim Card हो ।
और इस भीड़ भाड़ और काम करने के चक्कर में हम अपने Jio Sim Card का Number कई बार भूल जाते हैं लेकिन आपको बता दें कि अपने भूले हुए Jio Sim Card का Number जानना बहुत ही आसान है ।
[ad]
इस आर्टिकल में आप जानने वाले हैं !
Jio Number Check Code ( 5+ तरीके )
Jio भारत की सबसे बड़ी और सबसे सस्ते ऑफर देने वाली Company है। इस Company का नाम पहले Reliance Jio हुआ करता था। अभी भी बहुत से लोग Jio को Reliance Jio के नाम से भी जानते हैं ।
[320_100]
Reliance Jio ने अपना एक Sim Card Launch किया था जिसका नाम Jio था और आज हम आपको उसी Jio Number को Check करने के तरीकों को बताने जा रहे हैं ।
1. By USSD Code ( Without app )
अगर आपके पास My Jio App नहीं है और आप my jio app से अपना मोबाइल Number नही Check करना चाहते तो आप अपना मोबाइल नंबर USSD code से जान सकते हैं ।
अपना My Jio Number जानने के लिए आपको अपने Jio Sim Card में *1# कोड डालना होगा ।
2. By SMS ( Without app )
अगर आप अपना Jio Number SMS के जरिए पता करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यह सबसे आसान और Free तरीका है ।
SMS के जरिये अपना Jio Number जाने के लिए आपको नीचे दिए गए Number पर Miss Call करनी होगी ।
Miss Call करने के बाद आपको Jio की तरफ से SMS आएगा जिसमें आपका My Jio Number दिया होगा ।
इस नंबर पर Miss Call करें -> 1299 और आपको अपना Jio Number Message में मिल जायेगा |
3. By Jio Phone
अगर आपके पास Jio Phone है तो आप उससे भी अपना My Jio Number जान सकते हैं।
आपके मोबाइल में My Jio App तो जरूर होगी क्योंकि वह Jio Phones में पहले से ही होती है तो आप उसमें Login करके अपना My Jio Number जान सकते हैं ।
यह बहुत ही आसान तरीका है, इसके लिए आपको सबसे पहले अपने My Jio App को Open करना होगा ।
उसके बाद वहाँ पर login बटन पर Click करना होगा फिर आपके नंबर पर एक OTP आएगी जिसे डालने के बाद आप My jio app में login हो जाएंगे
और आप ऊपर देखेंगे My Jio App में सबसे पहले आपका Jio Number Show हो रहा होगा।
4. In Any Other Mobile
दोस्तों अगर आप अपना My jio Number किसी और मोबाइल से जानना चाहते हैं तो आपके पास jio का एक और Sim card होना चाहिए, जो किसी का भी हो सकता है ।
और जिसकी मदद से आप jio Customer Care में कॉल करके अपनी नंबर की Detail देकर, अपना नंबर जान सकते हैं लेकिन इस Method में आपको काफी परेशानी आ सकती है।
इसीलिए यह Method बहुत कम Use किया जाता है।
5. My Jio App
My Jio App की मदद से आप बड़ी आसानी से अपना Jio Number जान सकते हैं।
इसके लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल में My Jio App को Download करना होगा। My Jio App को आप Play Store से Download कर सकते हैं ।
[Display_Ads]
Download करने के बाद My Jio App को Open करें और उसमें Login करले जैसी, आप login कर लेंगे आपकी My Jio app खुल जाएगी। सबसे ऊपर आपको आपका My Jio नंबर दिख जाएगा ।
6. Jiofi
अगर आप अपने JioFi का Jio Number भूल गए हैं या फिर उसे पता करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए Steps को फॉलो करना होगा ।
➽ By Sending SMS – SMS के जरिए अपना JioFi का Number जाने के लिए आपको नीचे दिए गया Number पर SMS Send करना होगा –
SMS Jio <IMEI> to 199 from any Jio number
➽ By Jio App – JioFi का Number आप My Jio App से भी पता कर सकते हैं ।
इसके लिए आपको सबसे पहले My Jio App में अपना Login ID Password डालना होगा। जैसी आप ID Password डालकर Log in करेंगे, तो सबसे ऊपर आपका JioFi का Number दिख जाएगा ।
Jio Number Check Online
अगर आप अपना My Jio Number Online Check करना चाहते हैं तो आप My Jio की Offical Website पर जा सकते हैं ।
वहाँ पर आप Help Section में जाकर Jio Customer Care से Online बात कर सकते हैं और उन्हें अपनी सारी Detail देख कर अपना My Jio Number पता कर सकते हैं ।
How to Know My Jio Number is active or not
अगर आपने Jio का नया Sim Card लिया है और आपको यह नहीं पता कि आपकी Jio Sim Card Activate है या नहीं तो आप यह भी Check कर सकते हैं –
इसे Check करने के लिए हम आपको 2 Methods बताएंगे जो कि नीचे दिए गए हैं । इन्हें Follow करके आप अपनी Sim Card का पता लगा सकते हैं कि वह Activated है या फिर नहीं ।
➽ By Network Settings:
अपने मोबाइल में Network Setting करके भी आप जान सकतें हैं कि आपका Jio Sim Card Activated है या नहीं । इसके लिए आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें –
ऊपर दी गई Setings को करने के बाद आपको Network Operator में Automatic और Jio 4g Select करना है।
[300_250]
अगर आपका Network Register हो जाता है तो इसका मतलब की Sim Activate हो चुकी है और कुछ ही देर में आपके Mobile में Network आना शुरू हो जाएगा ।
➽ By Calling Customer care:
नीचे दिए गए Number पर Call करके आप Network Operator से पूछ सकते हैं कि आपकी Sim Activate हो गई है या फिर नहीं ।
For All Jio Sim Cards 18008899999
How to Know My Jio Number is prime or not
अगर आपका Jio Number Prime है या फिर नहीं, इसे Check करने के लिए आप नीचे दिए गए सभी Steps को फॉलो कर सकते हैं –
Step1. सबसे पहले अपने Mobile में My Jio App को download करें और अपने Mobile Number से log in करें ।
Step 2. फिर Profile & Other Setting पर क्लिक करें ।
Step 3. अब Manage Account पर Click करें ।
Step 4. यहाँ पर Dashboard में आप देख सकते हैं, आप Prime Member हैं या फिर नहीं ।
अतिमहत्वपूर्ण सवालों के जवाब
Conclusion – आज हमने क्या सीखा ?
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Jio Number Check करने से सम्बंधित वो सभी जानकारियाँ देखी जिससे आप अपने Jio Number को बड़ी आसानी से जान सकतें हैं |