New PAN Card के लिए अप्लाई कैसे करें – जब से माननीय नरेन्द्र मोदी जी हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री बने हैं और जब से उन्होंने देश में Digital India Project की शुरुआत की है तब से हर Digital चीज में Online Facility मिल रही है और आज इसी के तहत आप Online PAN Card Apply की Official Guide जानने वाले हैं |
आज इन्टरनेट ने हमारी जिंदगी को बहुत ही ज्यादा आसान कर दिया है।
हम घर बैठे इंटरनेट और कंप्यूटर के मदद से कोई भी चीज ऑनलाइन कर सकते हैं जैसे कि ऑनलाइन खाना मंगाना, शॉपिंग करना और चाहे कोई पहचान पत्र बनाना
तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप घर बैठे Online PAN Card के लिए कैसे Apply कर सकतें हैं |
PAN Card Apply करने से पहले इस Method को बड़े ध्यानपूर्वक पढ़ें और समझें फिर आप बड़ी आसानी से Online PAN Card के लिए Apply कर पाएंगे |
What is PAN Card ( PAN Card क्या है ? )
PAN Card का पूरा नाम Permanent Account Number है और यह भारत सरकार द्वारा लागू किया गया दस्तावेज है जो केवल भारत में ही अनिवार्य है |
PAN Card की मदद से आप कोई भी Financial Transaction बड़ी आसानी से कर सकते हैं। PAN Card को कोई भी भारतीय नागरिक बनवा सकता है जिसकी उम्र 18 साल से ऊपर है।
Uses of PAN Card ( PAN Card के उपयोग )
आपको बता दें कि PAN Card सिर्फ Income Tax Department के लिए अनिवार्य नहीं है | आप इससे और कई तरह के Transaction भी कर सकते हैं | इसके अलावा PAN Card के और बहुत सारे फायदे हैं जो नीचे बताये जा रहें हैं –
1. Identity Proof – PAN Card एक पहचान पत्र का काम भी करता है जिससे कि पता चलता है कि आप किस देश के रहने वाले हैं और यह सभी जगह पर वैध है।
2. Claiming Income Tax Refund – कई बार क्या होता है कि आपको किसी भी वस्तु पर ज्यादा TDS Tax लग जाता है तो इससे बचने के लिए आप अपने PAN Card को Bank Account से लिंक करा देवें जिससे आपको ज्यादा Tax नहीं लगेगा |
3. Starting a Business – अगर आप कोई Business Start या फिर कोई Company Start करना चाहते हैं तो आपके लिए PAN Card behad जरूरी दस्तावेज है। आपके किसी भी Business Ideas के लिए आपके पास Tax Station Number होना चाहिए जो आपको PAN Card के साथ मिलता है।
4. Opening a Bank Account – सभी बैंकों के द्वारा चाहे वह Private Bank हो या सरकारी बैंक हो , सभी में आपको बैंक खाता खुलवाने के लिए PAN Card का होना अनिवार्य है। सिर्फ प्रधानमंत्री जनधन योजना के खातों के लिए आपको PAN Card अनिवार्यता नहीं है।
5. Foreign Travel – अगर आप कहीं बाहर घूमने गए हैं या फिर आप कोई ऑनलाइन बाहर से शॉपिंग कर रहे हैं तो आप 50,000 से ज्यादा की शॉपिंग नहीं कर सकते | इसके लिए आपके पास PAN Card का होना अनिवार्य है।
6. Hotel and Restaurent Bills – इसी के साथ अगर आप किसी बड़े होटल जा रेस्टोरेंट में रुके हैं तो आप उस होटल के Bill Pay में 50,000 से ज्यादा ई पेमेंट नहीं कर सकते, उसके लिए आपके पास PAN Card का होना अनिवार्य है।
7. Purchase and Sale of Goods and Service – 2 लाख से ज्यादा की कोई भी Sell-Purchase of Goods and Services करने के लिए आपके पास PAN Card होना अनिवार्य है।
New PAN Card के लिए अप्लाई कैसे करें – How to Apply for PAN Card
PAN Card Apply Online –
PAN Card Apply Offline –
Step 2. Form में दिए गए सभी कॉलम को आपको एक-एक करके भरना है जैसे कि आपका नाम, आपके पिता का नाम, आपका मोबाइल नंबर और सभी जरुरी बॉक्स ।
Step 3. इसके साथ आपको अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो भी लगानी है।
Step 4. ID Proof के लिए आप अपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से कुछ भी लगा सकते हैं | PAN Card बनाने के लिए आपको एक पहचान पत्र जरूर देना पड़ता है ।
Step 5. इस फार्म को भरने के बाद आपको Form आपके नजदीकी PAN Card Office में जमा करवाना होगा और ₹100 सरकारी फीस देनी होगी।
Step 6. आपका यह PAN Card आपके दिए हुए Address पर 15-20 दिनों में पहुँच जाएगा।
How to Apply for Duplicate PAN Card Online
Step 1. सबसे पहले आपको NSDL की Offical वेबसाइट https://www.
Step 5. Payement करने के बाद आपको Next Page पर 15 डिजिट का एक Acknowledgement Number मिलेगा जिसकी मदद से आप PAN Card को Track कर सकते हैं ।
How to Apply for Lost PAN Card
Step 3. फार्म को भरने के बाद आपको इसके साथ अपने पुराने PAN Card की कॉपी लगानी होगी ।
Step 4. अगर आप चाहे तो इस फार्म को डाउनलोड करके आपके किसी नजदीकी पैन कार्ड ऑफिस में भी जमा करवा सकते हैं और इसी के साथ आप ₹110 ऑनलाइन फीस Pay करके इसे आप ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं ।
Step 5. ऑनलाइन फीस भरने के बाद आपको 15 नंबर का एक Uniqe Acknowledgement Number मिलेगा जिसे आप प्रिंट करके रख सकते हैं ।
Step 6. कुछ ही दिनों के अंदर आपका PAN Card पोस्ट ऑफिस के द्वारा आपके घर आ जाएगा ।
How to Apply PAN Card for Minor
Step 3. इस पेज पर आपको अपने बच्चे की Personal Detail डालनी होगी उसके बाद आपको उनकी एक फोटो और Address Proof ID देनी होगी ।
Step 5. यह सब डालने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा ।
Step 6. इसके बाद आपको ₹107 की ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी जो कि PAN Card के लिए अनिवार्य है | यह पेमेंट आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं ।
Step 8. कुछ ही दिनों के अंदर आपका PAN Card बनकर आपके घर आ जाएगा | पैन कार्ड बनने में कम से कम 1 से 2 हफ्ते लग जाते हैं ।