PAN Card Status कैसे चेक करें ? – 5+ तरीके [ 2023 ]

PAN Card Status कैसे चेक करें – जैसा कि आप सभी जानतें हैं कि भारत में आधार कार्ड हमारा एक पहचान पत्र बन चुका है और एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बन गया है |

ठीक वैसे ही आपके पास PAN Card का होना भी बहुत जरूरी है |

अगर आपने भी नए PAN Card के लिए Apply कर दिया है और उसका Status Check करना चाहतें हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं ,

आज यहाँ आप  इन 5 Official Method से अपने PAN Card Status Check करना सीख पायेंगे  |

PAN Card Status कैसे चेक करें –  सबसे आसान  5+ तरीके 

Check PAN Card Status - Digital Madad

अगर आपने पहले ही New PAN Card बनाने के लिए Apply कर दिया  है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने New PAN Card Status को कैसे जान सकते हैं।

वैसे भी आजकल कोई भी बड़ा Transaction बिना PAN Card के संभव नही है और जिस वजह से हर भारतीय नागरिक के पास PAN Card का होना अब बेहद ही जरुरी है |

तो इन सारे Official Method को अच्छे से समझकर आप अपने PAN Card के Status को अभी Online Check कर सकतें हैं बस आपको जो चीजों की जरुरत है वो है कंप्यूटर और इंटरनेट बस, तो चलिए शुरू करतें हैं –

Check PAN card status UTI 

आप अपने PAN Card के Status को बहुत सारे तरीकों से Check कर सकते हैं जैसे कि UTI, NSDL और आपके Name और Date Of Birth .

जिसमे सबसे पहले आप जानने वाले हैं कि आप अपने पैन PAN Card Status को UTI से कैसे Check कर सकते हैं UTI से PAN Card Status Check करने के लिए आपको नीचे दिए गए सारे Steps को फॉलो करना होंगे

सबसे पहले आपको UTI की वेबसाइट http://www.utiitsl.com/UTIITSL_SITE/  पर जाकर Track PAN Card पर Click करना होगा |

pan card status uti

Step2. उसके बाद आपको यहां पर अपना Application Coupon Number या PAN Number ( अगर मिला हो ) नंबर डालना होगा

uti pan card status

Step3. इसके बाद आपको अपना Date of Birth यानी की जन्म तारीख डालनी होगी

pan card uti status

Step4. अब आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा

check pan card status uti

Step5. जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करेंगे आपके PAN Card Application का Status आपके सामने खुल के आ जाएगा

Check PAN Card Status NSDL

इसके साथ ही अपने PAN Card के Status को चेक करने के लिए दूसरा जो तरीका है वह है PAN Card Status NSDL 
जहाँ पर जाकर अपने NSDL के जरिये  PAN Card Status को चेक कर सकते हैंइसे चेक करने के लिए आप  नीचे दिए गए Steps  को फॉलो करें  |
 
Step1. इसके लिए पहले आपको NSDL की वेबसाइट https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html पर जाना होगा
Step2. Website खुलने पर आपको यहां पर Application Type में क्लिक करना होगा
Step3. वहां पर PAN New/Change Request पर क्लिक करना होगा
pan card status nsdl
Step4. उसके बाद आपको Acknowledge Number और Captcha डालने के बाद Submit बटन पर क्लिक करना होगा |

pan card nsdl status

Step5. Next पेज पर आपके PAN Card  की सारी Detail Show हो जाएगी |

Check PAN Card Status by Name and Date of Birth

अगर आपको अपने PAN Card  का Acknowledge Number नहीं पता तो आप अपने PAN Card के Status को अपने Name और अपने Date of Birth से भी चेक कर सकते हैं
इसे चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए सारे Steps को फॉलो करें – PAN Card Status by Name and Date of Birth
 
Step1. सबसे पहले आपको Income Tax की Official Website https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/ पर जाना होगा
Step2. यहाँ पर Verify Your PAN के ऊपर Click करें |
Step3. जैसे ही आप Verify Your PAN के ऊपर Click करेंगे तो आपको एक Form दिखाई देगा जिसमें आपको अपना Name, Gender, Mobile Number और Date of Birth डालना होगा
Step4. यह सब डालने के बाद आपके डाले हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगी जिसे आपको इस वेबसाइट पर डालनी है और Submit बटन पर क्लिक करें |
pan card status check by name and date of birth
Step5. जैसे ही आप यह सभी Steps फॉलो कर लेंगे तो आपके सामने आपके PAN Card की Detail Show हो जाएगी

Check PAN Card Status by Sms & Phone Call ( Mobile Number )

अपने PAN Card के Status को Check करने के लिए और भी कई रास्ते हैं जैसे कि आप उनसे फ़ोन कॉल करके अपने PAN Card की Detail को जान सकते हैं
और इसी के साथ आप PAN Card के Status की SMS Facility से भी अपने PAN Card के Status की जानकारी ले सकते हैं |
टेलीफोन से जानकारी लेने के लिए आप नीचे दिए गए नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं |
 
फोन कॉल से जानने के लिए कॉल करें इस नंबर पर – 020-27218080 between 7:00 am and 11:00 pm.
 
PAN Application Status SMS से जानने के लिए SMS भेजें  ‘NSDLPAN’ इस नंबर पर  57575 

PAN CARD Application Status

अगर आपने New PAN Card बनाने के लिए Apply किया हुआ है तो आप Online PAN Card Application Status को  भी जान सकते हैं कि आपका PAN Card Application कहां तक पहुंच चुका है

अगर उसे अपने  PAN Card का Acknowledge Number पता है तो वह नीचे दिए गए Steps को फॉलो करके Status Of PAN Card Application Status को भी  Online Check कर सकतें हैं |

Step1. सबसे पहले आपको NSDL https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html की इसी वेबसाइट पर जाना होगा

status of pan card application
Step2. फिर वेबसाइट खोलने पर आपको यहां पर Application Type में क्लिक करना होगा

Step3. अब वहाँ पर PAN New/Change Request पर क्लिक करना होगा

pan card application status

Step4. अब आपको यहां पर Acknowledge Number डालना होगा और उसके बाद आपको Submit Button पर क्लिक करना होगा

Online pan card application status

Step5. अब आप देखेंगे कि आप अपने पैन कार्ड का Online Status देख सकते हैं कि वह कहां तक पहुंच चुका है |

Check PAN Card Correction status

अगर आपने पहले PAN Card के लिए Apply किया था और आपके PAN Card में कोई भी Name या  Date of Birth गलत डाल दी गई है तो आप उसे PAN Card Correction से ठीक कर सकते हैं |
इसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी Steps को फॉलो करें |

Step1. सबसे पहले आपको NSDL https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html और  UTIITSL Portal https://www.utiitsl.com/UTIITSL_SITE/ वेबसाइट पर जाना होगा |

Step2. यहाँ पर आपको PAN Correction फॉर्म को भरना होगा ।

Step3. अब आपको सबसे पहले अपना PAN Number जो कि पहले से बना हुआ है वह डालें |

Step4. उसके बाद आपको वह सभी Detail डालनी है जो आप अपने नए PAN Card में डलवाना चाहते हैं ।

Step5. अपनी सारी Detail भरने के बाद आपको Submit बटन क्लिक करना होगा।

Step6. जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करेंगे आपको 15 Digit का Acknowledge Number मिलेगा जिसे आपको लिखकर रख लेना है।

Step7. इसके बाद आपको PAN Card Correction की सरकारी फीस Pay करनी होगी और आपका Form Submit हो जायेगा |उसके बाद आप PAN Card Correction Status को उपर बताये Method से Check कर सकतें हैं |

Conclusion – आज आपने क्या सीखा ?

आज हमने आपको इस आर्टिकल में बताया कि आप PAN Card Status को कैसे बड़ी आसानी से Check सकते हैं 

इसी के साथ हमने बताया अगर आपका पैन कार्ड का Detail गलत है तो आप उसे कैसे ठीक कर सकते हैं |

आशा करते हैं आपको हमारी यह जानकरी पसंद आई होगी |

37 thoughts on “PAN Card Status कैसे चेक करें ? – 5+ तरीके [ 2023 ]”

    • हा हो जायेगा, आप किसी नजदीकी कंप्यूटर चॉइस सेंटर में जाकर बड़ी आसानी से करवा सकते हैं

      Reply
    • आप किसी नजदीकी कंप्यूटर चॉइस सेंटर में जाकर पता करें, वो तुरंत आपकी मदद कर देंगे . अगर इसके बाद भी कुछ समस्या आती है तो हमें दोबारा जरुर बताएं, हम आपकी सहायता जरुर करेंगे , बहुत बहुत धन्यवाद आपका

      Reply
  1. Humne pencard ko sahi karne ke liye apply kiya lekin hum 15 digit aknowldgement number nahi likh paye ,hum apne pencard ka stetus kaise check karenge

    Reply
        • अगर आपके पास आपका पैन कार्ड का नंबर होगा तो आप नजदीकी के कंप्यूटर चॉइस सेंटर में जाकर अपने पैन कार्ड के लिए दोबारा अप्लाई करवा सकतें हैं और अगर कुछ भी नहीं है तब भी आप कंप्यूटर चॉइस सेंटर में जाइए , वो आपका जरुर मदद करेंगे ..धन्यवाद आपका ..

          Reply

Leave a Comment