Pinterest से पैसे कैसे कमाए – Top 5 तरीके [ 2023 ]
दोस्तों अगर आपके पास एक Mobile है तो उस Phone में आपने ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए लिखकर तो जरूर Search किए होंगे और पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके भी मिले होंगे।
इनमे से एक तरीका Pinterest भी है।
बहुत से लोगों को Pinterest से पैसे कमाने के बारे में उतना खास जानकारी नही नही मिल पाता तो इस Post के माध्यम से हम जितने भी प्रकार के समस्याएं है, उन समस्याओं के समाधान से Releted बात करने वाले हैं।
इस Post में माध्यम से हम यहाँ जानने वाले है कि Pinterest क्या है, इसमे Account कैसे बनायें, इससे पैसे कैसे कमाए और भी ऐसे जानकारी जो आपके लिए जानना फायदेमंद हो सकता है।
Pinterest App क्या है ?
Pinterest एक Social Media App व Website है।
ये Facebook , Instagram जैसे जैसे ही है जिस तरह Facebook , Instagram App में Photo, Video Share किया जाता है, ठीक उसी प्रकार Pinterest में भी किया जाता है।
इसमे भी Like, Share, Comment, Follow का Option मिल जाता है और इसमे कोई भी अपना Account बनाकर Photo, Video Share कर सकते हैं।
Pinterest से पैसे कमाने के तरीके
बाकी Apps की तरह Pinterest से भी पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनका Use करके कोई भी सामान्य इंसान अच्छे खासे पैसे कमा सकता है तो चलिए हम कुछ महत्वपूर्ण तरीकों के बारे में बड़े विस्तार से जानते हैं –
1. Website में Traffic लाकर
अगर आपका कोई Wesite है तो आप अपने Website में Traffic लाकर Adsense की मदद से पैसे कमा सकते हैं और यह तभी संभव होगा जब आपके Pinterest Account में अच्छे खासे Followers है।
अगर ज्यादा Follower नही है तो सबसे पहले अपने Account में Followers बढ़ाये है फिर अपने Website के Link को Pinterest Account में Share करके किसी भी Website में अच्छा खासा Traffic लाया जा सकता है।
2. Affiliate Marketing
आज के समय मे ज्यादातर लोग Online Shopping करना पसंद करते हैं
अगर आपके Pinterest पर Followers ज्यादा है तो Affiliate Marketing भी एक अच्छा Option है जिससे पैसे कमाए जा सकतें हैं।
आपको ऐसे Products का Affiliate Marketing करना है जिसको देखते ही लोग खरीदना पसंद करें और जिससे लोगों का भी कोई जरूरत पूरा हो। Affiliate Marketing के बारे में और Details से जानने के लिए आप यह Post Affiliate Marketing से पैसे कमाए पढ़ सकतें हैं।
आप Internet पर Amazon , Flipkart , Myntra , Meesho जैसे बड़े और Trustful Website के Affiliate Partner Program Join कर सकते हैं और वहाँ एक Career बना सकते हैं।
3. Followers बढ़ाकर
आपने भी Pinterest में New Account बनाये होंगे और Zero Followers से शुरुआत किये होंगे और Followers बढ़ाने में कितना ज्यादा Time लगता है, ये सबको पता है।
ऐसे बहुत से लोग है जो अपने Account में कम समय मे ही जल्दी Followers बढ़ाना चाहते है।
इसी कारण से लोग Paid Promotion करवाते है और Promotion उसी से करवाते है जिसके Followers बहुत ज्यादा है।
अगर आपके भी Pinterest Account में अच्छा खासा Followers है तो किसी दूसरे के Account में Followers बढ़ाकर Pinterest App से अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं।
4. Products बेचकर
अगर आपके पास खुद के Products है तो Pinterest App की मदद से वो बेचे जा सकतें हैं।
अगर Pinterest Account Business से Related नही है फिर भी Product को बेच सकते हैं।
Pinterest में अपने Product को Direct भी Sell कर सकते हैं या फिर कोई Online Shopping App में भी उस Product के Link को Pinterest में Share कर सकते हैं, फिर वहां से किसी को Product पसंद आता है तो वो जरूर खरीदेगा।
इस प्रकार से इसमें Product Sell भी बड़े अच्छे व आसानी से किया जा सकता है।
5. Pinterest Account Sell करके
Pinterest App से पैसे कमाने के लिए ये खास तरीका आजकल काफी ज्यादा Use किया जाता है।
अगर आपके पास कोई ऐसा Account है जिसमे अच्छा खासा Followers है तो उस Account के Help से अन्य Account में भी Followers बढ़ाकर उन Accounts को Sell भी किया जा सकता है।
आज के समय मे Competition बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है।
इसी कारण से लोग जल्दी जल्दी Success होना चाहते हैं तो अगर कम Time में पैसे कमाना चाहते हैं तो Pinterest में Account बेचने वाले काम भी काफी अच्छा Work करता है।
Pinterest App में Account कैसे बनायें
- सबसे पहले इसके Official App को Download कर लेना है और अगर आपके पास Computer है तो Chrome या किसी Browser पर इसके Official Website पर चले जाना है।
- अब बहुत से Option मिल जाएंगे लेकिन New Account बनाने के लिए Sign Up पर Click करे।
- अब आपको अपना Email और Password डालना है, इसके साथ साथ Date Of Birth भी डालने है।
- इसके बाद Gender का Option मिलेगा, इसमे अपना Gendar Select करे।
- अब आपको बहुत से Cetegeries मिल जाएंगे जिनमे से आपके Account से Related Cetegery को Select करना है।
- इसके बाद बहुत से जानकारी मिलेगी। अगर आप पढ़ना चाहते हैं तो पढ़ सकते हैं और उसके बाद एक एक करके Skip करते जाना है।
- अब आपने Account बनाते समय जो Email Account दिया है, उसमे Pinterest के तरफ से एक Email आएगा, जिसे Confirmation के लिए भेजा जाता है।
- अब अपने Email को खोलकर उसे Confirm करेंगे।
- जैसे ही उसे Confirm करेंगे, उसके बाद Account आपका Pinterest Succesfuly Create हो जाएगा।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें
- Computer में Pinterest का इस्तेमाल इसके Official Website या Official App पर ही जाके करे।
- Account बनाते समय Email Id में एक Pinterest के तरफ से एक Mail आएगा उसके माध्यम से ही Pinterest Account को Active किया जा सकता है।
- इसमें Video भी Share कर सकते हैं।
- Pinterest को अधिकतर देश के लोग इस्तेमाल करते हैं।
- इसमें Photo Video को High Quality में Download करने की Facility होती है।
- Pinteret में Photo Video को Download करने के लिए किसी भी प्रकार का पैसा नही लिया जाता है।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 5 सवालों के जवाब
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”क्या Pinterest से पैसे कमा सकते हैं ?” answer-0=”Pinterest Direct पैसे नही देता है लेकिन इसके Help से बहुत सारे तरिके से पैसे कमाए जा सकते हैं।” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”Pinterest का इस्तेमाल किस लिए करते हैं ?” answer-1=”इसका इस्तेमाल Photo , Video को Share व Download करने के लिए करते हैं।” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”क्या Pinterest से Photo , Video को Download करने के लिए पैसे लगते हैं ?” answer-2=”जी नहीं, Pinterest App से Photo, Video को Download करने के लिए पैसे नही लगते हैं।” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”क्या Pinterest App पर भी उपलब्ध है ?” answer-3=”जी बिल्कुल, Pinterest App पर भी उपलब्ध है। इस App को Playstore से Download भी किया जाता हैं।” image-3=”” headline-4=”h5″ question-4=”क्या Pinterest से Youtube पर Traffic ला सकते हैं ?” answer-4=”इसके Help से Youtube पर Traffic ला सकते हैं और यह Traffic Followers के ऊपर निर्भर करता है, जितने ज्यादा आपके Followers होंगे , उतने ज्यादा Traffic आपको मिलते हैं।” image-4=”” headline-5=”h5″ question-5=”Pinterest किस देश का है ?” answer-5=”Pinterest अमेरिका है।” image-5=”” count=”6″ html=”true” css_class=””]