दोस्तों, अगर आप YouTube या फिर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो आपने कभी ना कभी तो Angel One App के बारे में जरूर Ads देखे होंगे तो उस Add को देखने के बाद आपके मन में कभी ना कभी तो Angel One App क्या है के बारे में जरूर ख्याल आया होगा।
तो अगर आप भी Angel One के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट के माध्यम से आप जान सकते हैं।
उसी के साथ साथ ऐसे बहुत से लोग हैं जो इस App के बारे में तो जानते हैं लेकिन इससे पैसे कमाने के बारे में नहीं जानते हैं तो यह पोस्ट उन लोगों के लिए भी काफी मददगार होने वाला है
क्योंकि इस Article में Angel One App से पैसे कमाने के बहुत से तरीके के बारे में बताया गया है, जिन तरीके से आप भी इस App से पैसे कमा सकते हैं।
Angel One App क्या है ?
Share Market में पैसे Invest करने के लिए Internet पर अनगिनत App है।
इनमें से एक Angel One App भी है।
मतलब यह एक Online Trading App है।
इस App के माध्यम से Share Market पर पैसे Invest करके पैसे कमाया जा सकता है।
Angel One App इसलिए खास हो जाता है क्योंकि इसमें बहुत सी चीजें अतिरिक्त मिल जाते हैं, जिन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी स्थापना 1996 को हुआ था, लेकिन इसे 2015 को लांच किया गया है।
Angel One App से पैसे कमाने के तरीके
Angel One एक बेहद ही Populer App है। लेकिन ज्यादातर लोगों को इससे पैसे कमाने के तरीके के बारे में पता नहीं होगा।
लेकिन इस पोस्ट के माध्यम से हम इससे पैसे कमाने के बहुत से तरीके के बारे में बताने वाले हैं। जिन तरीके से इससे पैसे कमा सकते हैं।
1. Angel One App में Refer And Earn करके पैसे कमाए –
Angel One से पैसे कमाने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका Refer And Earn है।
जी हाँ आपने बिल्कुल सही पढ़ा। जिन लोगों को Trading के बारे में उतना खास पता नही है तो उन लोगों को लिए यह बेहतरीन Option हैं।
क्योंकि हर कोई कही न कही से पैसे कमाना चाहते हैं कोई मेहनत करके पैसे कमाना चाहते हैं तो कोई Short Cut तरीके से कमाना चाहते हैं तो यह तरीका दोनों के लिए काफी बेहतरीन तरीका है।
वैसे तो हर किसी को Refer And Earn से पैसे कमाने के बारे में पता है तो इसके बारे में ज्यादा बताने की आवश्यकता नही हैं तो अगर आप Angel One App से Refer करके पैसे कमा सकते हैं।
2, Angel One App से Trading करके पैसे कमाए –
Share Market में पैसे Invest करनेवाले में लिए यह बेहतरीन तरीका है।
हर एक Trading करने वाले को Angel One App के बारे में पता होगा और अगर पता नही है तो हम आपको बता दें कि Trading करने के लिए Angel One बेहतरीन App है। इसका ज्यादातर इस्तेमाल Trading करने के लिए किया जाता है।
अगर आप एक अच्छे Trader है और Trading अच्छे ढंग से कर लेते है तो इस App से Trading करके पैसे कमा सकते हैं।
वैसे तो जो लोग Share Market में पैसे Invest करते हैं उनको Trading क्या है के बारे में पता ही होगा तो इसके बारे में ज्यादा कुछ बताने के जरूरत नही हैं।
जितने भी प्रकार के Trading होते हैं वो सभी Feature इस App में उपलब्ध है। इस प्रकार से Angel One App में Trading करके पैसे कमा सकते हैं।
3. Angel One App के Ipo के जरिये पैसे कमाए –
Ipo एक ऐसा Feature है। जिसमे पैसे Invest करके अच्छा खासा Profit कमा सकते हैं। Ipo में जरिये पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Ipo में पैसे Invest करना होता है। उसके बाद ही Profit कमाकर पैसे कमा सकते हैं।
इसमे एक खास चीज यह देखने को मिलता है, कि Ipo में Loss होने का काम चांस रहता है और जो Profit होता है वह अच्छा खासा हो जाता है।
इस प्रकार से अगर आपके पास थोड़ा बहुत पैसे है तो Angel One App के जरिये Ipo में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं।
4. Angel One App में Mutual Fund के जरिये पैसे कमाए –
Angel One App से पैसे कमाने के लिए यह भी एक बेहतरीन तरीका है। Mutual Fund Stock के जैसे ही है। इसमे एक चीज देखने को नही मिलता है की इसमे किसी भी प्रकार के Share को Buy और Sell करने की जरूरत नही होता है।
Mutual Fund में अपने हिसाब से जितना पैसे Invest करना चाहते हैं उतना करना होता है। फिर Share के ऊपर Profit निर्भर करता है। मतलब जो पैसे Invest किये है वह Share के ऊपर नीचे होने के ऊपर निर्भर करता है। शायद अब Mutual Fund के बारे में समझ गए होंगे।
इस प्रकार से Mutual Fund के जरिये Angel One App में Invest करके पैसे कमा सकते हैं।
ध्यान रहे कि अगर इसके बारे में आपको ज्यादा पता नही है तो इसके बारे में हर जानकारी प्राप्त करने के बाद ही इसमें Invest करे। तभी Mutual Fund में Invest करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Angel Broking App से पैसे कैसे कमाए –
अधिकतर लोगों की सबसे बड़ी यह समस्या होती है कि Angel Broking App के बारे में जानते तो है लेकिन Broking Word के वजह से इसको दूसरे App समझते है
तो हम उन लोगों को बता दे कि Angel One App ही Angel Broking App है। मतलब ये दोनों एक App है।
बस नाम अलग अलग इस प्रकार से
हमने जितने भी Angel One App से पैसे कमाने के बारे के बताए है। वह सभी तरीके इसमे भी लागू होता है।
Angel One App से कितना पैसे कमा सकते हैं ?
अगर बात हो Trading की तो इसमें Trading के ऊपर निर्भर करता है
जितना ज्यादा इस App के जरिये Share Market में पैसे Invest करेंगे उतना कमीशन Pay करता है तो इस App से ज्यादा पैसे कमाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसे Invest करने की आवश्यकता है।
उसी के साथ साथ इस App से Free में भी पैसे कमा सकते हैं।
मतलब इसमे Refer करके पैसे कमा सकते हैं और इसके लिए किसी भी प्रकार की Investment करने की जरूरत नही है और इसमें भी ज्यादा पैसे कमाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास Refer करना जरूरी है।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें –
- अगर आपको Trading में बहुत ज्यादा Intrest है और आप Trading करने के लिए कोई अच्छा App की तलाश कर रहे है तो आपको एक बार Angel One App को Use करके देखना चाहिए। क्योंकि इसमें Trading करने के हर प्रकार के Feature मिल जाते हैं।
- Angel One App की Popularity बहुत ज्यादा है। इसका इस्तेमाल हर एक Trader करता है।
- Angel One App में हर प्रकार के Trading उपलब्ध है, जिसका इस्तेमाल बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
- ऐसे बहुत से लोग है जिनको Angel One के बारे में हर प्रकार के जानकारी होते हैं अगर आपको भी इसके बारे में जानकारी है तो इसके बारे में आप लोगों को Social Media के माध्यम से जानकारी दे सकते हैं।
- ऐसे व्यक्ति जिन्हें Share Market के बारे में ज्यादा पता नही होता है, लेकिन वैसे लोग भी इस App से पैसे कमाना चाहते हैं तो वह इस App को दूसरे के पास Refer करके भी Angel One App से पैसे कमा सकते हैं।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 4 सवालों के जवाब
Angel One App क्या है ?
Angel One एक Trading App है। इस App के जरिये हर प्रकार के Trading कर सकते हैं। उसी के साथ साथ इस App से बहुत से तरीके से पैसे कमा सकते हैं।
Angel One App की स्थापना कब हुआ था ?
Angel One App की स्थापना 1996 में हुआ था। लेकिन इसे Official रूप से 2015 में लांच किया गया है।
क्या Angel One App में Trading कर सकते हैं ?
Angel One App एक Trading App है तो जाहिर सी बात है कि इसमें Trading कर सकते हैं।
क्या Angel One App को Refer करके महीने के 5000 कमा सकते हैं ?
जी हाँ, Angel One App को Refer करने पर एक अच्छा खासा Amount मिल जाता है। लेकिन यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितने लोगों को इस App को Refer कर रहे हैं। इस App को आप जितना ज्यादा लोगों को Share करेंगे उतना ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।