Games मनोरंजन करने का सबसे पुराना और एक बहुत अच्छा Source है जिसमें आप मनोरंजन के साथ-साथ बहुत कुछ सीख भी सकते हैं और अपनी Skills को Improve कर सकते हैं लेकिन क्या आप जानतें हैं कि दुनिया का सबसे अच्छा Game कौनसा है ?
आज ऐसी बहुत सारी Mobile Games Market में Launch हो गई है, जिसे हजारों लाखों लोग खेल रहे हैं. Games से आपकी Mental Health भी बहुत अच्छी रहती है.
क्योंकि जब आप Free होते हैं तो आप इन Games को खेलना पसंद करते हैं, जिनसे आपका Mind बिल्कुल Fresh हो जाता है और आप काम पर ज्यादा अच्छे से Focus कर पाते हैं.
इन Mobile Games की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें Age कोई Matter नहीं करती है. बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी लोग इसे खेल सकते हैं.
वैसे तो अगर आप Check करेंगे तो आपको इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी Mobile Games मिल जाएगी. और इनमें से कुछ Games तो इतनी ज्यादा Popular हुई है कि इनको बनाने वाली कंपनियों ने करोड़ों की कमाई की है.
इस बात का सबसे बढ़िया Example PUBG Mobile Game है. पहले Mobile Games ऐसी थी कि आप Free में उन्हें खेल सकते हैं.
आज के Article में आप इन सभी Mobile Games के बारे में अच्छी तरह जानोगे कि कौन-कौन सी Mobile Games है और सबसे अच्छी Game कौन सी है.
दुनिया का सबसे अच्छा Game कौन सा है ?
दुनिया का सबसे अच्छा Game PUBG ( Player Unknown’s Battaleground ) है जिसे Google Play Store पर अब तक 1 बिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और जिसे 2020 में Mobile Game of the Year अवार्ड के Esport Category में दूसरा स्थान मिला है . PUBG Game को 30 जुलाई 2016 को PUBG Corporation के द्वारा Launch किया गया है .
तो चलिए अब सभी अच्छे Games के बारे में विस्तार से जान लेतें हैं –
1. PUBG Mobile
PlayerUnknown’s Battleground एक Battle Royal Game है . यह दुनिया की Highest- Selling और Highest-Grossing और सबसे ज्यादा खेली जाने वाली Online Game है.
लोगों में इस Game का Addiction इतना ज्यादा हो गया था कि कई Countries जैसे कि India में इसे Ban कर दिया गया. इस गेम को बहुत सारे Awards जैसे कि Game of the Year भी मिले है.
इसमें बहुत सारे Players Battle Ground ने एक दूसरे के Against Fight करते हैं और जो Player Last तक Survive करता है, वह Game का Winner होता है.
PUBG एकमात्र इकलौता Game था, जिसकी Advertisement पहली बार Indian Television पर की गई थी और इंडिया में ही PUBG के सबसे ज्यादा Downloads हुए थे.
इस Game को Ban करने से पहले India में 200 Million से भी ज्यादा लोगों ने इसे Download किया था.
2. Garena Free Fire
Garena Free Fire भी एक Battle Royal Game है, जिसे 111 Dots Studio के द्वारा Develop और Garena के द्वारा Publish किया गया है. 2019 के मुताबिक यह दुनिया की सबसे ज्यादा Download किए जाने वाली Game थी.
और इसकी Popularity को देखते हुए ही इसे कई Awards के साथ भी सम्मानित किया गया. इस Game को 30 सितंबर 2017 को Launch किया गया था. इस Game में 50 Players Survival के लिए एक दूसरे के Against खेलते हैं.
और नए Weapons को Find करते हैं, ताकि वह दूसरे Players को Kill कर सकें. PUBG के बाद यह दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा खेली और Download किए जाने वाली Game है.
2020 में Free Fire Game ने एक नया Record set किया था, जिसमें इस Game के 80 Million से भी ज्यादा Daily Active Users थे. Currently Free Fire के 500 Million से भी ज्यादा Downloads है.
Free Fire Game का User Base आज इतना ज्यादा हो गया है कि इस Game के जरिये कई लोग बड़े सारे पैसे भी कमा रहे हैं . अगर आप भी Free Fire गेम से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानना चाहतें हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें -> Free Fire Game से पैसे कैसे कमाए ?
3. Subway Surfers
यह एक Endless Runner Mobile Game है, जिसे Kiloo Gaming Company और SYBO Games के द्वारा Develop किया गया है. इस Game को 24 मई 2012 को Release किया गया था और यह एक Single Player Game है.
यह Game इतनी ज्यादा Popular है कि इसे 1 Billion से भी ज्यादा लोगों ने Download किया है. Game बहुत Simple है जो कि Screen को Tap करते ही Start हो जाती है.
इसमें एक Jake नाम का Character होता है, जिसे पुलिस से Caught करने से Save करवाना होता है. इसमें Player Character को Running के साथ-साथ Up, Down, Left, Right Swipe भी कर सकता है.
यह भी पढ़े :-
और इसमें बहुत सारे Obstacles भी होते हैं जिन्हें पार करना होता है. 1 जून 2018 को YouTube पर SYBO Games के द्वारा Subway Surfers की एक Animated Series Start की गई जिसके Total 11 Episodes से हैं.
इस Game को कुछ Awards जैसे कि Most Downloadable Mobile Game of the Decade के लिए भी Nominated किया गया था.
4. Call of Duty Mobile
यह Game एक Free Shooter Video Game है, जिसे TiMi Studio के द्वारा Develop और Activision के द्वारा Publish किया गया था. इस Game को 1 अक्टूबर 2019 को Release किया गया था.
Game को खेलते समय आपको COD Points को Collect करना होता है, जिसे आप कोई Character या Weapons Purchase करते समय इस्तेमाल कर सकते हैं.
Game को Multiplayer और Battle Royal दोनों Modes में Launch किया गया था. PUBG Game की तरह ही Battle Royal में इसे 100 Players खेल सकते हैं.
इसमें आप Choose कर सकते हैं कि आप अकेले इस गेम खेलना चाहते हैं या फिर Team में खेलना चाहते हैं.
यह Game इतिहास के सबसे बड़े Mobile Game Launch में एक है, जिसने 1 साल में ही 430 Million से भी ज्यादा का Profit Earn किया था और इसके 270 Million Download हुए थे.
5. Ludo King
यह एक Indian Free Mobile Game है, जिसे कि Indian Studio Gametion Technologies Pvt Ltd, Mumbai के द्वारा Develop किया गया है.
इस Game के Owner विकाश जैसवाल है. और इसे 20 फरवरी 2016 को Launch किया गया था. यह India की पहली Game थी जिसके 500 Million से भी ज्यादा Download हैं.
India के अलावा इस Game को 30 अलग-अलग देशों में खेला जाता है और यह 14 अलग-अलग भाषाओं में भी उपलब्ध है. यह Game बहुत ही Simple है, जिसमें की 4 Tokens को Starting Point से Start करके पूरे Bard के Center में लेकर जाना होता है.
Covid-19 Pandemic में Lockdown के दौरान इस Game के Users 50 से 75% ज्यादा बढ़ गए थे जिसने की इस Game को Top Five Download Apps में Include कर दिया था. 2020 के मुताबिक Ludo King के 6 Million Daily Active Users हैं.
6. Candy Crush
Candy Crush एक Puzzle Video Game है, जिसे King Digital Entertainment Ltd के द्वारा 12 अप्रैल 2012 को Launch किया गया था. इस Game में Players को Different Colors की Candies दिखाई देती है.
फिर 3 Same Color की Candies को Game Board में इकट्ठा कर एक Match बनाना होता है. इसके साथ ही बहुत सारी Candies भी Eliminate हो जाती हैं और उनकी जगह नई Candies आ जाती हैं.
Candy Crush Saga पहली सबसे ज्यादा Successful Game है, जिससे कि कंपनी ने 1 दिन में ही 1 Million से भी ज्यादा Earning की थी.
Currently Candy Crush के 2 Billion से भी ज्यादा Downloads हैं और इसके 6 Millions से भी ज्यादा Daily Active Users हैं. एक Survey के दौरान इस Game को 58% Females और 46% Males खेलना पसंद करते हैं, जिसमें ज्यादातर बच्चे या फिर Youth Include है.
7. Clash of Clans
यह एक Strategy Video Game है, जिसे Supercell Company के द्वारा Develop और Publish किया गया है. इस Game को 2 अगस्त 2012 को Release किया गया था. यह एक Multiplayer Game है.
जिसे कि Online खेला जाता है. इस Game में एक Player दूसरे Player के मुकाबले ज्यादा Resources Earn करने के लिए खेलता है और इसमें Main 4 तरह की Currencies इस्तेमाल होती हैं.
Game में Clans का मतलब कुछ Group of Players होते हैं, जो एक दूसरे के साथ मिलकर एक दूसरे को Support करते हैं और ज्यादा से ज्यादा Points को Earn करते हैं.
इस Game को ज्यादातर Positive Reviews ही मिले हैं और Currently इसके 500 Million Downloads हैं.
8. Angry Birds
Angry Birds एक Puzzle Video Game है, जिसे Rovio Entertainment के द्वारा Develop किया गया था. इस Game के सबसे पहले Version को 1 दिसंबर 2009 को Launch किया गया था. और अब इसमें Puzzle के साथ-साथ Shooter Games भी Available है.
2009 में Game को Release करने के बाद इसकी 12 Million से भी ज्यादा Copies की Sale हुई थी जिसके बाद इसके बहुत सारे नए Versions को भी Launch किया गया जैसे कि Angry Birds 2 को 2015 में Launch किया गया.
इस Game में Multi-Color के Angry Birds होते हैं, जिसे कि Player Control करता है. इसमें अलग-अलग तरह के Angry Birds होते हैं, जिनका Color और Shape अलग अलग होता है.
इस Game में कुछ Level होते हैं. पहले Level को पार करने के बाद दूसरा और फिर आगे ज्यादा Difficult Levels आते हैं.
9. Hill Climb Racing
यह एक Racing Video Game है, जिसे Finnish Studio के द्वारा Release किया गया है. इस Game को 22 सितंबर 2012 को Launch किया गया था.
2016 में इसके Next Version, Hill Climb Racing 2, और 2018 में the Hill Climb Racing Franchise को Launch किया गया. जो कि Angry Birds के बाद दूसरी 1 Billion Downloads Collect करने वाली Game थी.
इस Game में अलग-अलग Different Racing Stages होती है, जिन्हें की Drive करके Complete करना होता है. Game को Mixed Reviews मिले हैं.
Currently इस Game के 100 Million से भी ज्यादा Downloads है. इस Game के Developer Toni Fingerroos है, जिन्होंने केवल 29 साल की उम्र में इस Game को Release किया था.
10. Hay Day
Hay Day Mobile Farming Game है, जिसे Supercell Company के द्वारा Publish किया गया है. इस Game को 21 जून 2012 को Launch किया गया था और यह दुनिया की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Game है.
इसमें Players Earning करने के लिए Different Types के Products या फिर Crops को Sale कर सकता है और जैसे-जैसे यह Game के Level आगे जाते हैं, वैसे वैसे इसमें बहुत सारी नई चीजें Add होती जाती हैं.
इसमें Player एक दूसरे के नए Neighbors होते हैं जो कि जरूरत के Time पर एक दूसरे की मदद कर सकते हैं और वह एक दूसरे के साथ Chat के द्वारा Interaction भी कर सकते हैं.
11. Pokemon Go
Pokemon Go एक Mobile Game है, जिसे कि Niantic Inc द्वारा Publish किया गया है. इस Game को 6 जुलाई 2016 को Release किया गया था.
2016 के मुताबिक यह दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई और इस्तेमाल किए जाने वाली Apps में से एक है. जिसके 100 Million से भी ज्यादा Downloads हैं.
इस Game में अलग-अलग तरह के Maps होते हैं, जैसे कि वह PokemonStops और PokemonGyms जिन पर Player Physically जाकर Travel करके उन्हें Visit कर सकते हैं और Maps को और अच्छे से Explore कर सकते हैं.
बाकी Games की तरह इसमें भी Players को Points दिए जाते हैं. पर यह Points Experience Points होते हैं. दिसंबर 2020 में Pokemon Go में “Pokemon X and Y” दो तरह के Games को भी Add किया गया है.
12. Fortnite
यह एक Online Video Game है, जिसे Epic Games के द्वारा Develop किया गया है. और इसे 25 जुलाई 2017 में Release किया गया था.
इस Game के पहले Version Fortnite Save The World के बाद इसका Next Part Fortnite Battle Royal को Launch किया गया, जो कि काफी Successful रहा. और इस Game ने 1 महीने में ही $1 Million की कमाई की है.
इस Game में 4 Player एक साथ Colloborate करते हैं ताकि वह Missions को Complete कर सकें. इसमें Movies की तरह बहुत सारे Zombie Attacks होते हैं जो कि इसे और भी ज्यादा Intersting बनाते हैं.
Game की Success को देखते हुए इसे बहुत सारे Awards के लिए भी Nominate किया गया है. Currently इस Game के 250 Million से भी ज्यादा Downloads है.
13. Grand Theft Auto- San Andreas
Grand Theft Auto- San Andreas एक Adventure Action Game है, जिसे Rockstar North के द्वारा Develop और Rockstars Games के द्वारा Publish किया गया है. इस Game को 26 अक्टूबर 2004 को Launch किया गया था, और यह Grand Theft Auto Series का Seventh Title है.
यह दुनिया की सबसे अच्छी Video Game है, जिसमें Real Life Elements को References के लिए लिया गया है. इस Game में Shooter और Driving Games दोनों आते हैं.
जिसमें कि Players बहुत सारे Vehicles जैसे कि Buses, Trains, Motorcycles को Operate कर सकता है और खुद भी Swimming, Climbing, Jumping जैसी Activities को Perform कर सकता है.
14. Grand Theft Auto- Vice City
यह Game भी एक Action- Adventure Game है, जिसे Rockstar North के द्वारा Develop और Rockstars Games के द्वारा Publish किया गया था.
यह Game Grand Theft Auto Series का Fourth Title है, जिसे 19 अक्टूबर 2002 को Launch किया गया था.
2002 में यह दुनिया की सबसे Best- Selling Video Game थी, जिसकी 17 Million से भी ज्यादा Copies की Sale हुई थी. इस Game में कुछ Missions को दिया जाता है, जिसे Complete करना होता है.
इन Mission को Complete करने के लिए Player Jump कर सकता है और बहुत सारे Different Vehicles को Drive कर सकता है और जिस Vehicle को भी चाहे उसे Stop करके Steal कर सकता है.
इसमें भी बहुत सारे अलग-अलग तरह के Weapons जैसे कि Sniper Rifle, Minigun, Machinegun आदि को इस्तेमाल किया जाता है.
इस गेम के साथ बहुत सारी Controversies भी थी जैसे कि Drug Dealing, Racial Groups और Violence को लेकर बहुत सारे Protests भी किए गए थे.
15. World Cricket Championship 2
यह एक Indian 3D Cricket Mobile Game है, जिसे Nextwave Multimadia के द्वारा Develop किया गया है. इस Game के पहले Version World Cricket Championship को 2011 में Release किया गया था.
और इसके बाद उसके Next Version को WWC2 और WWC3 को Release किया गया. 2020 के मुताबिक यह World की No.1 Cricket Mobile Game है जिसके 11 Million से भी ज्यादा Daily Active Users हैं और 100 Million से भी ज्यादा Downloads हैं.
इस Game को ज्यादातर India, Pakistan, UK, Bangladesh में खेला जाता है. वैसे तो और भी बहुत सारी Cricket Mobile Games Avialable है, लेकिन यह Game सबसे ज्यादा Popular हुई है.
6 फरवरी 2020 को इस Game के द्वारा को 2v2 Introduce किया गया, जो कि उसे दुनिया की सबसे पहली 2v2 Feature Use करने वाली Cricket Game बनाता है.
16. Temple Run 2
यह एक Endless Running Video Game है, जिसे Imangi Studios के द्वारा Develop और Publish किया गया था. इस Game को 16 जनवरी 2013 को Launch किया गया था.
Game में बहुत सारे नए Obstacles जैसे कि Waterfall, Jets of Fire, Sharper Turns को Introduce किया गया है, जो कि इस Game को और भी Interesting बनाते हैं.
Currently, इस गेम के 500 Million से भी ज्यादा Downloads हैं, जो कि इसे Best Games में Include करते हैं. बाकी Games की तरह इसमें भी बहुत सारी चीजों को Online Purchase किया जा सकता है जैसे कि Coins, Green Gems इत्यादि.
17. Game of Thrones- Beyond the Wall
यह एक Adventure Video Game है, जो कि Game of Thrones नाम की TV Series पर Based है. Game को Telltale Games के द्वारा Develop किया गया था.
इस Game को Total 6 Episodes में Release किया गया है जिसमें कि Player Objects के साथ Interact कर सकता है. हर एक Episode के लिए Player को 5 Points दिए जाते हैं.
इस Game में Playable और Non- Playable नाम के दो Characters होते हैं, जिनमें की अलग-अलग Characters होते हैं और इस Game के सभी Episodes को अलग-अलग Directors द्वारा Direct और Write किया गया है.
अगर Game की Popularity की बात की जाए तो इसे Mixed Reviews Receives हुए हैं. जैसे कि कुछ लोगों ने इसे बहुत पसंद किया है, लेकिन वहीं कुछ लोगों ने इसे Negative Reviews भी दिए हैं.
18. Tom Clancy’s Elite Squad
Tom Clancy एक बहुत Famous American Novelist थे जिनका नाम Ubisoft Gaming Company के द्वारा उनकी Game की Branding के तौर पर इस्तेमाल किया गया है जिसे कि Tom Clancy’s Elite Squad के नाम से Launch किया गया.
यह Game एक Shooter Game है, जिसे 2020 में Launch किया गया है. इसके पहले Version को साल 1998 में Launch किया गया था जिसके बाद इसके बहुत सारे नए Versions को हर एक साल Launch किया जाता है.
19. Minecraft
यह एक Sandbox Video Game है, जिसे Mojang Studios के द्वारा Develop किया गया है. इस Game को 18 नवंबर 2011 को Launch किया गया था और यह Single Player और Muitplayer दोनों तरह की Game है.
Currently इस Game के 100 Million से भी ज्यादा Downloads हैं. Minecraft को Greatest Videos Games of All Time Award से भी सम्मानित किया गया है.
यह Game बाकी Games से काफी अलग है, क्योंकि इसमें दूसरी Games की तरह कोई Specific Tasks नहीं होते जिन्हें Achieve करना होता है बल्कि Players को Freedom होती है कि वह Game को किस तरह से खेलना है, यह खुद Choose कर सकते हैं.
इस Game में 5 तरह के अलग-अलग Modes होते हैं, जैसे कि Survival Mode, Creative Mode जिसमें Player अलग-अलग तरह की Activities को Perform करता है.
20. Shadow Fight 2
यह एक Fighting game है, जिससे Nekki के द्वारा Develop किया गया है. इस Game को 1 मई 2014 को Release किया गया था.
Game में भी Shadow Fight की तरह ही Same Graphics को Use किया गया है और इसमें कुछ Levels होते हैं जिन्हें Complete करने के बाद आगे के Levels Unlock होते जाते हैं.
Shadow Fight 2 Game को दुनिया की Best Fighting Games में से एक माना गया है और इसे ज्यादातर Positive Reviews मिले हैं.
यह एक Fighting Game है, जिसमें Players को कंप्यूटर Controlled Opponents से Match को जीतना होता है.
मैच जीतने पर Players को Gold मिलता है, जिसे कि वह दूसरे Weapons को Purchase करने के लिए इस्तेमाल कर सकता है. इसमें कुछ Tasks भी दिए जाते हैं जिसे Complete करने पर Players को इनाम दिए जाते हैं.
21. Among Us
Among Us एक Online Multiplayer Game है, जिसे American Game Studio Innersloth के द्वारा Publish और Develop किया गया हैं. Game को 15 जून 2018 को Release किया गया था. इस Game को American Movie The Thing और Mafia Game से Inspire होकर बनाया गया है.
और Recently इस Game में March 2021 को इसका Fourth Map ‘The Airship’ Release किया गया है. Game को 2018 में Release किया गया था और इसके 2 साल बाद 2020 में ही उसने काफी Popularity भी हासिल कर ली थी. इसे ज्यादातर Positive Reviews मिले हैं.
इस Game में 10 Players होते हैं, जो कि Tasks को Complete करते हैं और उनकी Help के लिए 3 Maps, The Skeld, MIRA HQ, और Polus दिए जाते हैं.
22. Clash Royale
यह एक Real- Time Strategy Video Game है, जिसे Supercell Gaming Company के द्वारा Develop और Publish किया गया है. इस Game को 2 मार्च 2016 को Release किया गया था. और किसने 3 साल में ही $2 Billion से ज्यादा का Revenue Generate किया था.
इस Game के Release होने के 1 साल बाद ही इसने $1 Billion तक का Profit Earn कर लिया था. 2021 तक इस Game के 100 Million से भी ज्यादा Downloads हैं. Game को दो या चार Player खेल सकते हैं, जिसमें उन्हें कुछ Objects को Destroy करना होता है, जिन्हें Towers कहा जाता है.
2018 को इस Game में ‘League’ को Add किया गया, और League के Complete होने पर Players जिन्होंने पर Best Perform किया था, ही उन्हें Rewards और 4000 Trophies भी दी गयी.
23. Brawl Stars
Brawl Stars एक Mobile Video Game है, जिसे Finnish Studio Game Company Supercell के द्वारा Publish और Develop किया गया है.
इस Game को 14 जून 2012 को Release किया गया था और यह एक Multiplayer Video Game है. इस game को 100 Million से भी ज्यादा बार Download किया जा चुका है.
Game में अलग-अलग तरह के Modes होते हैं, जिन्हें कि Players अपने According Choose कर सकते हैं. और हर एक Mode का एक अलग Object होता है.
इसमें Players अपने Friends को भी Game खेलने के लिए Invite कर सकते हैं. May 2020 में Game में एक नया Update ‘Brawl Pass’ Add किया गया. इसमें Players Battles में एक-दूसरे के Against Fight करते हैं और जीतने पर उन्हें Tokens दिए जाते हैं.
24. Roblox
Roblox एक Multiplayer Online Game और Game Creation System है, जिसे Roblox Corporation के द्वारा Develop किया गया है. इस Game को 1 Sepember 2012 को PC और 16 July 2016 को Android पर Release किया गया था.
2020 के मुताबिक इस Game के 164 Million Monthly Active Users हैं और इसे ज्यादातर Positive Reviews मिले हैं. Covid-19 Pandemic के दौरान इस Game के Users काफी बढ़ गए थे.
इस Game के 100 Million से भी ज्यादा Downloads है. Game में Players बहुत सारे नए Virtual Items को Create कर सकते हैं, जिसे कि वह Characters को Decorate करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है.
वह इन Items को Buy और Sale भी कर सकते हैं. और इसमें Characters के Clothes को भी Buy And Sale किया जाता है.
25. Genshin Impact
यह एक Action-Role Playing Game है, जिसे Chinese Video Game Company miHoYo द्वारा Publish किया गया है. इस Game को 28 अप्रैल 2020 को Release किया गया था.
इसे Single Player और Multiplayer दोनों Modes में खेला जा सकता है. Game के Release होने के 5 महीने बाद ही इसने $876 Million का Profit Generate किया था, जो कि बहुत ज्यादा है.
इसमें Players Game के Characters को जिन्हें Party कहा जाता है, Control कर सकता है. और Player सभी World Maps को Explore कर सकता है.
Player कुछ Actions जैसे कि Running, Swimming, Climbing को Perform कर सकता है, जिनके लिए उसका Stamina Limited होता है और अपनी Strength Enhance करने के लिए Different Ways होते हैं. Game को कुछ Security Reasons की वजह से काफी Criticise किया गया था.
26. Geometry Dash
यह एक Runner, Music Video Game है, जिसे Robert Topala के द्वारा Develop किया गया है. इस Game को 13 अगस्त 2013 को Release किया गया था. और इसके 100 Million से भी ज्यादा Downloads है.
इस Game की Next Series Geometry Dash Meltdown, Geometry Dash World, और Geometry Dash Subzero को 21 दिसंबर 2017 को Release किया गया था. Game को कुछ Levels में Divide किया गया है, जिन्हें Complete करना होता है.
Game को Touch Screen, Keyboard, Mouse और Controller की Help से खेला जा सकता है. Player Jump करने के लिए Touchscreen को Press कर सकता है. और Hit करने के लिए Keyboard का इस्तेमाल कर सकता है.
27. Boom Beach
Boom Beach एक Real-Time Strategy Online Game है, जिसे Supercell Gaming Company के द्वारा Develop किया गया है.
इस Game को 26 मार्च 2014 को Worldwide Launch किया गया था. इसे Multiplayer Mode में खेला जाता है.
इस Game में Player को एक Island में जाकर दुसरे Player को Attack करना होता है. इसमें Player का एक Enemy होता है जिसका नाम ‘The Blackguard‘ होता है.
दुनिया का सबसे पहला Game कौन सा है – The World First Game ?
दुनिया का सबसे पहला Game Tetris है, जिसे 1994 में Release किया गया था. इस Game को Blocks में खेला जाता था. यह Game पहले से ही Mobile Phone पर Installed थी जिसका नाम था Hegenuk MT-2000.
लेकिन यह Game कुछ Limited Mobile Phones में Available थी इसलिए इसमें इतनी Popularity हासिल नहीं थी.
Mobile Games की लोकप्रियता 1997 के बाद बढ़ने लगी थी, जब Nokia के द्वारा Snake Game को Launch किया गया, जो कि सबसे ज्यादा Successful Game थी. 1997 में Nokia के द्वारा Nokia 6110 Mobile Phone को Launch किया गया.
और इसी Phone के साथ Snake Game को भी पहली बार Release किया गया, जो कि दुनिया की सबसे मशहूर Games में से एक है. इस Game को Programmer Taneli Armanto के द्वारा Design किया गया था.
इस Game में Player को Snake को करने के लिए Arrow Keys का इस्तेमाल करता था और जैसे ही Snake को Food दिखाई देता था, वह उसे खा लेता था. ऐसा करने से Snake का Size बड़ा हो जाता था और कुछ Points भी Add हो जाते हैं.
यह Game बहुत Simple थी, जिसका Main Motive सिर्फ Snake के Size को बड़ा करके ज्यादा से ज्यादा Points को Earn करना था. Snake Game दुनिया की सबसे ज्यादा खेली जाने वाली Games में से एक है, जिसे 400 Millions Devices पर खेला जाता था.
आज ज्यादातर Games को Google Play Store से ही Download किया जाता है लेकिन पहले Games जैसे कि Snake Game पहले से ही Mobile में Install होती थी.
Nokia के नए Models के Launch के साथ Snake Game में भी काफी Improvements की गई और यह Game आज भी Lumia Phone पर Available है.
Game से जुड़े अजीबोगरीब तथ्य
- जब भी आप App Store में जाकर कोई भी Game को Free Play करने के लिए Download करते हैं, तो उससे 65% App Store Game Revenue Generate होता है. पहले यह आंकड़ा 39% था, लेकिन कुछ महीनों बाद यह बढ़कर 65% हो गया.
- Doctors के मुताबिक अच्छा Mobile Games खेलने से आपके दिमाग में ज्यादा फुर्ती और ज्यादा Flexibility आती है जिससे आपका Brain Develop और Sharp होता है और यह सब आपको Mental Diseases जैसे कि Mental Decay से भी Prevent करता है.
- पूरे World में 2.5 Billion से भी ज्यादा लोग Mobile Game खेलना पसंद करते हैं.
- जिस तरह से Gaming Industry Grow कर रही है, ऐसा माना जा रहा है कि 2021 तक का Games से Generate होने वाला Revenue $91 Billion से भी ज्यादा होगा.
- Single Player के मुकाबले Multiplayer Games बहुत ही ज्यादा Successful होती है क्योंकि ऐसा माना गया है कि लोग Games को अपने Friends के साथ खेलना ज्यादा पसंद करते हैं, जिस कारण इन Games की Success बहुत ज्यादा है.
- बड़ी-बड़ी Gaming Companies जैसे कि Rovio और Big Fish ने अपनी Games को Promote करने के लिए कभी भी Advertisement पर कोई पैसा खर्च नहीं किया है.
बल्कि उन्होंने अपनी Existing Applications पर ही अपनी New Apps को Promote करके अपनी Games को Top 10 Games में शामिल कर लिया.
- दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली Game Candy Crush Saga थी जिसने $493 Million तक की कमाई केवल 3 महीनों में कर ली थी. इस Game को 500 Million से भी ज्यादा Peoples में Download किया था.
- दुनिया की सबसे बड़ी Gaming Market China में है और दूसरी सबसे बड़ी Gaming Market United States में है.
- Gaming World की सबसे ज्यादा Popular और पसंद की जाने वाली Apps में से 3rd Category पर है क्योंकि 55% Mobile Users Games को खेलना पसंद करते हैं.
- यह देखा गया है कि Mobile Gamers में से 51% Female और 49% Male है. Male और Female दोनों अलग अलग तरह की Game खेलना पसंद करते हैं.
Female Puzzle Game खेलना ज्यादा पसंद करती हैं, वही Males Shooter और Action- Adventure Games खेलना ज्यादा पसंद करते हैं.
- Rovio जिसने बहुत ज्यादा मशहूर Game Angrry Bird को Develop किया है, ने सबसे ज्यादा Highest- Earning की है. क्योंकि उन्होंने Game के साथ साथ Angry Birds Toys, और Gadgets की भी बहुत Sale की हैं.
- आज ऐसी बहुत सारी Companies है, जो अपनी Promotion के लिए TV पर Advertisement कर के पैसों को Waste करना पसंद नहीं करते, बल्कि वह Game Apps पर Advertisement करते हैं.
Mobile Gaming से जुड़े अतिमहत्वपूर्ण 13+ सवालों के जवाब
दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Mobile Game कौन सी है ?
भारत की सबसे ज्यादा मशहूर Games कौन सी है ?
Mobile Games को Successful कैसे बनाया जाता है ?
Designer Mobile Games को इस तरह से बनाते हैं कि Players को ऐसा लगे कि वह Game को बहुत अच्छी तरह खेल रहे हैं. इसमें दो ही Conditions होती है, एक तो कि यह Game बहुत Easy है और दूसरा की Game बहुत Difficult है.
जब Players Difficult Levels को Complete कर लेते हैं तो वह Game को दोबारा दोबारा खेलते हैं और इस तरह से Games की Popularity बढ़ती जाती है.
किस Country में सबसे ज्यादा Mobile Gamers हैं ?
Gaming किस देश में सबसे ज्यादा Popular है ?
Present Time में Trending Games कौन-कौन सी हैं ?
World के Highest-Earning Gamers कौन-कौन से हैं ?
ree Fire और PUBG में से Best Game कौन सी है ?
Games को बनाने के लिए किस Software का इस्तेमाल किया जाता है ?
Mobile Games खेलने की क्या Importance है ?
Mobile Games कितने Type की होती हैं ?
Action Games
Adventure Games
Action-Adventure Games
Strategy Games
Puzzle Games
Hello
Hii