Groww App से पैसे कैसे कमाए – 5 तरीके – [ 2023 ]

Internet के आ जाने से पैसे कमाने के तरीके बढ़ते ही जा रहे है, लोग Internet में बहुत सारे तरीके से पैसे कमा रहे हैं।

अगर आप Share Market में Intrested है तो आप Groww App के बारे में जरूर जानते होंगे और अगर नही जानते है तो आज का यह Article इसी के बारे में है।

Groww App Se Paise Kaise Kamaye - Digital Madad
Groww App Se Paise Kaise Kamaye – Digital Madad

इस Post के माध्यम से हम Groww App क्या है, और इससे पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से बतानेवाले हैं।

Groww App क्या है ?

Groww एक Trading App हैं।

मतलब इसमें Share Market में पैसे Invest कर सकते हैं।

जितने भी प्रकार के Trading होते हैं, उन सभी Trading को Groww App से कर सकते हैं।

इस App की शुरुआत अप्रैल के महीने में सन 2016 में हुआ था और यह एक Indian App है।

Groww App से पैसे कमाने के तरीके

1. लोगों को Refer करके –

इस App में Trading करने के साथ-साथ Refer करके पैसे कमा सकते हैं।

आज के समय में Internet पर Refer करके पैसे कमाने के लिए बहुत से Apps मिल जाते हैं, जिनमें से एक Groww App भी है।

इस App को अपने कोई रिश्तेदार, दोस्त या फिर किसी भी प्रकार के Social Media Apps और Website के जरिए Refer करके पैसे कमा सकते हैं।

और अगर बात करे Refer करने की तो इसे Refer करने लिए किसी भी प्रकार का पैसे Invest करने की जरूरत नहीं है।

लेकिन अगर चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा Refer करके पैसे कमा सकें तो ऐसे बहुत से Youtube Channel मिल जाएंगे जो Pad Promotion करते हैं या फिर किसी Group के माध्यम से ज्यादा लोगों को Refer करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

2. Trading करके –

Groww एक Trading App है। इस App से Trading करके पैसे कमा सकते हैं

इस App से Share Market में पैसे Invest कर सकते हैं। जितने भी प्रकार की Trading होते हैं, उनमें से बहुत से Trading Type इस App में मिल जाते हैं। Groww App से Trading करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी Company के Share को खरीदना है।

इसके बाद देखना है की Company का Share कीमत बढ़ या घट रहा है।

अगर Company Share की कीमत बढ़ रहे हैं तो खरीदे हुए Share को बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं

हालांकि इसमें Trading करने के लिए पैसे लगते हैं। अगर Trading करने के लिए पैसे हैं तो इस Feature से Groww App पर Trading करके पैसे कमा सकते हैं।

3. Groww App में Account बनाकर –

अगर आप Online पैसे कमाते हैं तो आपने भी ऐसे बहुत से Apps देखे होंगे, जिनमें अकाउंट बनाते ही कुछ पैसे मिलते हैं। उसी प्रकार Groww App भी है।

इस App में Account बनाते ही ₹100 मिल जाते हैं, जिन्हें आप Share Market में Invest कर सकते हैं या फिर आप अपने Bank Account में भी Transfer कर सकते हैं।

अगर आपने Groww पर Account बनाया है, लेकिन आपको 100 रुपये नहीं मिले हैं तो आप नीचे दिए हुए Step को Follow कर सकते हैं। उसके बाद आपको भी Groww ऐप से ₹100 मिल जाएंगे।

  1. सबसे पहले Groww App को Open कर लेना है।
  2. उसके बाद You के Option मिलेगा, उस Option पर Click कर देना है।
  3. अब My Account के Option पर Click करना है।
  4. फिर Account Details पर Click करना है।
  5. अब जितनी भी जानकारी पूछे हैं, उन सभी जानकारी को भरकर Save करना है।
  6. उसके बाद नीचे की तरफ Bank And Auto Pay Option मिलेगा, उसमें Click करना है।
  7. फिर अपने Bank Account को Add करके Verify करना है।
  8. उसके बाद Account Activate होने में 24 से 48 घंटे का समय लग सकता है, फिर Activate होने के बाद आपके Groww Account पर पैसे Credit हो जाएंगे।
  9. इस प्रकार से Groww App पर Account बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं।

4. Mutual Fund से –

अगर Share Market पर नए हैं और ज्यादा इसके बारे में जानकारी नहीं है तो Mutual Fund की सहायता से पैसे कमा सकते हैं।

Mutual Fund में पैसे Invest करने पर नुकसान होने का खतरा नही  रहता है क्योंकि Mutual Fund में जो पैसे Invest की होते हैं, उस पैसे से जानकार लोग ही Share Market में Invest करते हैं।

हालांकि यह उन लोगों के लिए है जिनको ज्यादा Share Market के बारे में पता नहीं है। अगर  Share Market के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो Mutual Fund में पैसे Invest करके भी पैसे कमा सकते हैं।

5. लोगों को सिखाकर –

अगर आपको Groww App के बारे में सभी जानकारी है तो आप लोगों को सिखाकर भी पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि आज के समय में हर कोई Share Market में आना चाहता है और Groww भी Share Market के लिए बहुत ही अच्छा App है।

लेकिन लोगों को इसके बारे में कुछ भी पता नहीं रहता है तो आप अपने Pad Course के जरिए लोगों को सिखा सकते हैं या फिर एक Youtube Channel बनाकर, Video के जरिये सिखा सकते हैं फिर आप वहां से Channel को Monetize करके Youtube से पैसे कमा सकते हैं।

यह तरीका उन लोगों के लिए है जो Share Market के बारे में अच्छे से जानते हैं, और वह Groww App के बारे में सभी जानकारी हैं।

इस तरीके से पैसे कमाने के लिए किसी भी प्रकार का पैसा Invest करने की जरूरत नहीं है, हां लेकिन अगर आप उदाहरण के तौर पर Share Market पर पैसे Invest करने के लिए बताते हैं तो आपको कुछ पैसा खर्च करना पड़ सकता है।

ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें –

  1. Groww App के बारे में बिना जानकारी के पैसे Invest नहीं करना है।
  2. अगर आपको Share Market के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है, फिर भी आप दुसरे तरीके से इससे पैसे कमा सकते हैं।
  3. अगर आपका Account Activate नहीं हुआ है तो सबसे पहले अपने Account को Activate कर लेना है, जिससे आपको ₹100 भी प्राप्त हो जाएंगे।
  4. Groww App को Refer करने के लिए आप अपना खुद का Whatsapp Group, Facebook Group, Telegram Group या Instagram Page बना सकते हैं।
    अगर आपको Groww App के बारे में पता नहीं है तो आप Youtube के जरिये इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े –

  1. फ्री में पैसे कैसे कमाए
  2. इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
  3. लूडो से पैसे कैसे कमाए
  4. गेम से पैसे कैसे कमाए
  5. मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
  6. गूगल से पैसे कैसे कमाए
  7. टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए
  8. अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए
  9. फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
  10. मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए
  11. यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
  12. ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
  13. व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए

FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 6 सवालों के जवाब

Groww App से पैसे कैसे कमाए ?

आज समय में Internet पर बहुत सारे तरीके हैं जिनसे पैसे कमा सकते हैं। इनमें से एक Share Market भी है। अगर आपको Share Market के बारे में पता है तो आप Groww से Trading करके पैसे कमा सकते हैं। इसके साथ साथ इस Appसे Refer करके करके भी पैसे कमा सकते हैं।

क्या Trading सीखने के लिए पैसे लगते हैं ?

जी ये आपके ऊपर निर्भर करता है क्योंकि Internet पर दोनों तरह के Trading के बारे में सिखाया जाता है। अगर आपको पैसे देकर सीखना है तो वह भी सीख सकते हैं या आप Free में भी सीख सकते हैं क्योंकि ऐसे बहुत से Website, App व Youtube Channel मिल जाएंगे, जिनसे आप Trading सिख सकते हैं।

क्या Groww App Safe है ?

ऐसे बहुत से लोग मिल जाएंगे जो Share Market में पैसे Invest करते हैं उनमें से अधिकांश लोग Groww का भी इस्तेमाल करते हैं तो यह बिल्कुल Safe है। इस App से किसी भी प्रकार का खतरा नही है।

क्या Groww App को Playstore से Download कर करते हैं ?

इस App को Play Store से Download किया जा सकता है और अगर आप एक Iphone Usser है तो आप अपने App Store से इस App को Download कर सकते हैं, यह App वहां पर भी उपलब्ध है।

Share Market के लिए सबसे अच्छा App कौन सा है ?

वैसे तो Share Market के लिए सभी App अपनी अपनी जगह अच्छे हैं तो इसमे ज्यादा किसी को बुरा भी नही कहा जा सकता है। लेकिन Share Market के लिए Upstox एक बेहतरीन App है।

Written by

तो दोस्तों, अगर आपको Groww App से पैसे कैसे कमाए से Related और कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे Comment में जरुर पूछें या नीचे Click कर ऐसे ही Posts पढ़ना न भूलें ...!

Earning Tips in Hindi

Comments

Comment...!!

Leave a Comment