नमस्कार दोस्तों, आज के इस इंटरनेट युग में सभी चीजें Online हो रही है तो आपका पढ़ाई फील्ड इसमें पीछे कैसे रह सकता है ।
इंटरनेट के आने के बाद लोगों के हर काम में आसानी पैदा हो गई है, चाहे वो Online Shopping हो, किसी को पैसे Transfer करना हो, Video Calling हो या ऐसे ही और कई अनगिनत चीजें जो Technology और कंप्यूटर के उन्नति के साथ साथ लोगों की दुनिया बदलती जा रही है ।
इन सभी कामों में 1 चीजें Common है और वह है Mobile Apps क्योंकि जितने भी लोग यह सारे काम कर रहे हैं, वह Mobile Apps के द्वारा ही संभव हो पाया है।
यह चीज ऑनलाइन पढ़ाई के तरिके में भी वैसा ही काम कर रही है जिसके लिए कई सारे Online Padhai Apps बनाये जा रहें हैं ।
आज हम इस पोस्ट में ऐसे ही ऑनलाइन पढ़ाई ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो ऐसे विद्यार्थियों के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं जो ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहतें हैं या किसी भी तरीके के पढ़ाई कर रहे हैं ।
Online Padhai Apps क्या होते हैं ?
ऑनलाइन पढ़ाई ऐप्स वह ऐप्स होता है जिसमे आपको पढ़ाई करने के लिए किसी दूसरे जगह या कहीं बाहर न जाकर अपने घर मे ही रहकर अपने उसी मोबाइल ऐप्स से ही पढ़ना होता है ।
इसके लिए आपको बस उस मोबाइल ऐप ओर Internet Connectivity तथा Regular Bases पर Continue समय देने की जरूरत होती है फिर आप अब कोई भी पढ़ाई घर बैठे ही कर सकतें हैं ।
आज दुनिया मे ऐसे कई लोग होतें हैं जिनका सपना कुछ बड़ा करने का होता है, कुछ बड़े Government Services Join करना चाहतें हैं लेकिन वह सोचतें हैं कि यह सिर्फ घर से बहुत दूर जाकर ही बना जा सकता है या इसके लिए बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत होती है ।
लेकिन अब वैसा नही है, अगर आपके अंदर कुछ करने का जुनून और जिद है तो आप अपने घर पर रहकर ही कुछ पैसे की मदद से कोई भी बड़ा कार्य कर सकतें हैं ।
इस काम मे सबसे ज्यादा मदद अब इंटरनेट और ये Online Padhai Apps करने वाले हैं जिन सभी Apps के बारे में हम नीचे बड़े विस्तार से बात करने वाले हैं।
क्या Online Padhai Apps से वास्तव में पढ़ा जा सकता है ?
जी हाँ, ऑनलाइन पढ़ाई ऐप्स से वास्तव में पढ़ाई की जा सकती है और आप इस देश में जितने भी बड़े Government Jobs होते हैं, उनके साथ साथ आविष्कार करने तक की पढ़ाई आप ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से सीख सकते हैं ।
इसके लिए आपको बस सही समय में, सही तरीके से, सही चीज के साथ पढ़ाई करने की जरूरत होती है, इसे भी आप इंटरनेट से जान सकतें हैं कि ऑनलाइन पढ़ाई करते समय क्या क्या चीजें ध्यान देना आवश्यक होता है ।
आज बड़े-बड़े नौकरी की तैयारी करने वाले विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई का सहारा लेते हैं और एक सही रणनीति का पालन करते हुए अच्छे-अच्छे परीक्षाओं में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर जातें हैं तो आप भी जरूर तैयार हो जाइए ।
Online Padhai Apps – ( The Complete List )
अब अंततः हम आपको वह सारी ऑनलाइन पढ़ाई ऐप्स के बारे में Detail से बताने जा रहे हैं जिन Apps के बारे में हर एक विद्यार्थियों को जानना चाहिए, चाहे वह अभी पढ़ाई के किसी भी विषय मे अध्यनरत हो, तो चलिए शुरू होतें है –
1. Byjus’s- The Learning App
इस ऐप में Class 4th – 12th तक Mathematics, Chemistry, Physics, और Biology Subject पढ़ाया जाता है ।
इसमे सभी Classes, Live Class के रूप में भी लिया जाता है जिससे विद्यार्थियों को Live पढ़ाते पढ़ाते उनके Doubts भी Solve किये जाते हैं ।
अभी हाल ही में इस ऐप में Class 6th – 8th विद्यार्थियों के लिए सामाजिक विज्ञान विषय भी उपलब्ध कराया गया ।
यह सारे विषय CBSE में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है तो अगर आप CBSE में Class 4th – 12th में से कोई भी कक्षा में पढ़ रहे हैं तो आप यहाँ से भी घर बैठे अपनी पढ़ाई कर सकतें हैं ।
इसमे Person to Person Video Call में भी Students को किसी Doubts का Solution समझाया जाता है ।
इसमे किसी एक Stage तक Classes Free रहती है लेकिन बाद में पूरे Course Complete करने के लिए कुछ Fees भी देने पड़ते हैं ।
इसके साथ साथ इसमे कोई Students , Competitive Exam जैसे JEE, NEET और IAS की भी तैयारी कर सकता है और अभी यह Artical लिखने तक Google Play Store में इस App के 50 Million से ज्यादा Download हो चुके हैं ।
2. Unacademy Learner App
यह App भी लगभग लगभग Byjus’s App के जैसा ही है लेकिन इसमें ज्यादा जोर Competitive Exams के लिए दिया जाता है जैसे IIT , JEE , NEET , CAT , SSC , STATE PCS और IAS जैसे प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी इस App से अच्छे से कराई जाती है ।
इसके साथ साथ इस App में भी Class 6th to 12th CBSE का Full Course कराया जाता है ।
अगर आप किसी भी Competitive Exams की तैयारी कर रहें हैं और आप किसी बड़े Coaching Center भी नही जा सकते तो इस App को जरूर Try कर सकतें हैं ।
या आप अगर घर बैठे किसी ऐसे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं, तब भी इसके बारे में और अच्छे से Reasearch करके पता कर सकतें हैं ।
अभी तक इस App में 10 Million से ज्यादा Download हो गए हैं ।
3. WifiStudy
यह App पूरी तरह से Govt. Competitive Exams की तैयारी कराने के लिए बनाया गया है जिसमे अभी तक 5 Million से ज्यादा Download हो गए हैं ।
इसमे कुछ Free Live Classes के साथ Daily Quizz और Test लिया जाता है जो कि पूरी तरह से Govt. Exams के लिए कराए जातें हैं ।
तो अगर आप किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी चाहे वो India Level पर हो या State Level पर, इस App को भी Research करके Try सकतें हैं ।
4. Vedantu
यह App भी CBSE और सभी तरह के State Borad पर आधारित Course कराता है ।
इसमे आप किसी भी Course को 30 दिन तक Free Access कर सकतें हैं जिसमे आपको पता चल जाएगा कि इसका पढ़ाई कैसा है और किसी को यहाँ से Course लेना है कि नही ।
यह App भी लगभग Byju’s के जैसा ही है जिसमे अभी तक 10 Million से ज्यादा Download हो गए हैं ।
5. ePathshala
ePathshala App Ministry of education और NCERT ने मिलकर बनाया है ।
इस App में खासतौर पर NCERT Syallbus को पूरी तरह से उपलब्ध किया गया है जिसमें NCERT के सभी Books, उनके Audio Tape, Mock Test जैसे Features Available कराए गए हैं ।
यह App उन विद्यार्थियों को जरूर Download करना चाहिए जो अभी 5th to 12th Standard में पढ़ाई कर रहे हैं जिसमे जरूरी कि नही कि English Language ही हो, आप Hindi भाषा के साथ भी इस App का बड़े अच्छे से उपयोग कर सकतें हैं ।
और सबसे खास बात इस App में यह है कि यह App 100% Free है क्योंकि इसे Indian Education Minsitry और NCERT ने Joint रूप से बनाया है जिससे Students की भलाई हो सके ।
6. Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar वैसे तो एक News App है लेकिन इसमें जो जानकारी बताई जाती है वो वास्तव में बहुत ही ज्यादा Amazing होता है ।
यहाँ से आप Hindi News पढ़ने के साथ साथ Current Affairs की तैयारी बड़ी ही अच्छे तरीके से कर सकतें हैं क्योंकि इसमें जो News Image बनाई जाती है वो बहुत ही ज्यादा Informative होती है ।
इस App में आप 100% भरोषे के साथ Current Affairs की तैयारी कर सकतें हैं क्योंकि ये एक Official News App है जिसमे अभी Article लिखने तक 10 Million से ज्यादा Download हो गए हैं ।
7. The Hindu News
कोई भी विद्यार्थी जो आगे जाके Govt. Services Join करना चाहता है, उसे एक न एक दिन The Hindu News Paper पढ़ना ही पड़ता है क्योंकि यह News Paper Current Affairs के लिए Best माना जाता है ।
अब The Hindi Newspaper का App भी Available हो गया है जिसे Download करके आप हर रोज National और International News बड़ी ही Detail से पढ़ सकतें हैं ।
इस App में एक ही समस्या है कि यह सिर्फ English Language में ही उपलब्ध है तो अगर आप अंग्रेजी को थोड़ा भी समझ सकतें हैं तो तब तो आपके लिए यह App बहुत ही ज्यादा Useful होगा क्योंकि कहा जाता है, “अगर आपने The Hindu News Paper अच्छे से पढ़ लिया मतलब आपका Current Affairs Complete हो गया ।”
अभी इस Post को लिखने तक इस App में 10 Million से भी ज्यादा Download हो गए हैं और Future में ये जरूर बढ़ने वाले हैं तो अगर आप कुछ हद तक English समझ लेते हैं तो यह App आप Download कर सकतें हैं ।
8. Meritanation
यह App भी खासतौर पर CBSE Education को ही ध्यान में रखकर बनाया गया है जिसमे CBSE के सभी Classes और NCERT के समस्त विषय पर आधारित Video Courses मिल जाएंगे ।
इस App में सबसे खास बात यह है कि इसमें पहले से Toppers के Notes Available कराया जाता है जो कि Topper के Self Hand Written Notes होतें हैं जो कि अभी के किसी भी Students के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है ।
अभी तक इस App में 5 Million से ज्यादा Download आ गए हैं तो अगर आप भी इस App को अच्छे से चेक कर सकतें हैं और इसके कुछ Free Videos देख सकतें हैं जिससे पता चल जाएगा कि इसकी Qulaity क्या रहने वाली है ?
और इस तरह से आप इस App के बारे में भी पूरी जानकारी समझ सकते हैं और इसका भी Use कर सकतें हैं ।
9. Hinkhoj Hindi Dictionary
अगर आप एक विद्यार्थी हैं और किसी भी तरह की पढ़ाई कर रहे हैं तो आपको Dictionary की भी जरूरत पड़ती है और Dictionary में Hinkhoj Hindi Dictionary सबसे अच्छा Dictionary है ।
इसमे Hindi English Meaning के साथ साथ और भी कई Features Available हैं जो एक Student के लिए बहुत ज्यादा Useful हो सकता है ।
अभी Article लिखने तक इस App के 10 Million से ज्यादा Download हो गए हैं और ये Continuously Grow हो रहा है , तो अगर आपको एक Dictionary की जरूरत पड़ती है तो यह App जरूर चेक करें ।
10. Exam Vocab App
अगर आप एक English Speaking Course कर रहे हैं और English सीखना चाहते हैं तो यह ऐप उसमें आपकी काफी मदद कर सकता है ।
इस ऐप का Main Fetures इसका Vocab Builders है जिसमें बहुत सारे Text के अंदर से किसी कठिन English Vocab Word का हिंदी अर्थ और उसका उपयोग बताया जाता है ।
इसमें खास बात यह है कि इसमें Image और Text के बीच में से एक कठिन English Vocab निकाला जाता है और उसको अच्छे से हिंदी में समझा जाता है जिससे आपको वह Word और उसका Hindi Meaning अच्छे से दिमाग में याद हो जाता है ।
11. Exam Countdown
यह Application वास्तव में एक Amazing Application है जो हर वह विद्यार्थी के पास होना चाहिए जो किसी भी तरह की पढ़ाई कर रहे हैं या किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं ।
इस ऐप में आप सेट करके रख सकते हैं कि किस Date को आपका Exam है या किस तारीख को आपका किसी भी प्रकार का Test है फिर यह ऐप आपको याद दिलाता रहता है कि आपके उस Exam में कितने दिन बाकी रह गए हैं ।
और जिससे आपको दिमाग नहीं लगाना पड़ता कि मेरा Exam इस तारीख को होने वाला है तो उसमें अभी कितना दिन बाकी है क्योंकि यह Application Automatically वह काम आपके लिए कर देता है ।
अभी यह आर्टिकल लिखने तक इस ऐप के 100K डाउनलोड हो गए हैं जो कि लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं तो अगर आप भी ऐसे ही Features का App ढूंढ रहे थे तो आपको यह ऐप जरूर उपयोग करना चाहिए ।
12. Quora
Quora App वह एप्लीकेशन है जिसमें आप किसी भी प्रश्न का जवाब पा सकते हैं ।
इसमें आपके एक प्रश्न का जवाब कई बड़े-बड़े Professionals देते हैं जिनको उस फील्ड का तगड़ा Experience रहता है ।
अभी तक Quora App का सिर्फ वेबसाइट था लेकिन उन लोगों ने अब इसका एप्लीकेशन भी बना दिया है तो आपको और कहीं जाकर सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती आप सिर्फ App Open करेंगे और अपना सवाल पोस्ट कर देंगे ।
फिर उस फील्ड के अनुभवी लोग आपके प्रश्न का जवाब देंगे और आप अपने उस पूछे हुए प्रश्न का एक बहुत ही अच्छे Clarification के साथ जवाब पा सकेंगे ।
अभी इस एप्लीकेशन के 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो गए हैं जिसमें सभी लोग इस एप्लीकेशन को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं ।
इस ऐप में एक छोटी सी Problems है कि अगर आपका Interent Speed Slow रहता है तो यह ऐप Open होने में थोड़ा ज्यादा टाइम ले लेता है लेकिन फिर बाकी सब ठीक है ।
13. Wikipedia
Wikipedia के बारे में तो आप जानते ही होंगे।
यह दुनिया का एकमात्र ऐसा वेबसाइट है जिसमें आप के लगभग 90% सवालों का इतना Details में Explanation मिलता है जिससे आपके सारे प्रश्नों का उत्तर मिल जाता है ।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि विकिपीडिया का अब ऐप भी बन गया है जिसके 50 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हैं ।
अगर आप किसी भी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके फोन में यह एप्लीकेशन भी जरूर Installed होना चाहिए क्योंकि आप किसी भी टॉपिक के बारे में इसमें Authority के साथ Complete जानकारी पा सकते हैं ।
14. Telegram
Teligram App को आप सिर्फ Messenger App समझने की गलती मत करना क्योंकि यह ऐप एक ऐसा App है जिसके 1 Education Group में 10 लाख से 15 लाख तक के Users Add रहते हैं ।
और इस प्रकार के टेलीग्राम ग्रुप से आप वास्तव में कई सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं और पढ़ाई के क्षेत्र में भी यह टेलीग्राम ग्रुप या चैनल बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित हो रहे हैं ।
ऐसे टेलीग्राम चैनल में Current Affairs से लेकर सामान्य ज्ञान तक और Quiz प्रश्नोत्तरी से लेकर कई सामान्य ज्ञान वीडियो तक Content Provide किया जाता है जो आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित होता है ।
Online Padhai Apps से जुड़े ध्यान देने योग्य बातें
- इन सभी बताए गए एप्लीकेशन के अलावा और भी कई अच्छे एप्लीकेशन हो सकते हैं जिन्हें आप पहले से जानते होंगे या फिर बाद में जानेंगे, तो अगर आपको कोई ऐसा Usefull App मिलता है तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं जिससे हम उस एप्लीकेशन को भी यहाँ Add कर सकें ।
- ऐसे Apps और Videos तो कई मिल जाते हैं लेकिन जो सबसे जरूरी चीज होता है वह है कि आप ऐसे ऐप्स का सही समय में सही तरीके से ही उपयोग करें, तभी आपको इनका फायदा होगा ।
- जब आप ऐसे किसी ऐप्स का उपयोग कर रहे हैं तो समय-समय पर इन Applications का Update आते रहता है तो आपको इनका Update जरूर करना चाहिए क्योंकि ऐसे Application के Owner Update के साथ कुछ अच्छे-अच्छे और Usefull Fetures लाते रहते हैं ।
- अगर आपको आगे चलकर कोई अच्छा एप्लीकेशन भी मिल जाता है तो आप पुराना एप्लीकेशन बिना किसी सोचकर Un install करके नया भी इंस्टॉल कर सकते हैं।
- ऐसे किसी एप्लीकेशन में आप बिना किसी Research के या फिर और किसी बड़े अनुभवी लोगों को पूछे बगैर पैसे खर्च ना करें और जब आपको पूरा विश्वाश हो कि यह सही है, तभी आप ऐसे Apps के Courses से खरीदें ।
FAQ – Online Padhai Apps से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जवाब
ऐसे Padhai Application को कौन बनाता है ?
ऐसे एप्लीकेशन व बड़े-बड़े इंस्टिट्यूट बनाते हैं जो पहले से कोई कोचिंग संस्थान चला रहे होते हैं या जिनका Education Field में बहुत ज्यादा अनुभव रहता है ।
क्या ऐसे Padhai Apps से पढ़ना सही रहता है ?
जी हाँ, आप बिल्कुल ऐसे पढ़ाई ऐप्स से पढ़ सकते हैं जो कि बहुत ही ज्यादा Authoritative हो लेकिन कुछ भी करने से पहले किसी भी जो उस Field में अनुभवी हो उनसे पूछना न भूलें ।
क्या ऐसे किसी भी Mobile Apps से पढ़कर किसी भी परीक्षा में टॉप किया जा सकता है ?
अब यह तो आपके पढ़ने के तरीके और फोकस पर निर्भर करता है । आप किसी भी बड़े कोचिंग में चले जाएं या किसी प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में पढ़ने चले जाएं लेकिन जब तक आप और खुद से अच्छे से Time देकर Focused Study नहीं करेंगे तो आपको कोई भी अच्छा Result नहीं मिलेगा ।
Conclusion
तो दोस्तों, आज इस बदलती Technology युग में सभी चीजें ऑनलाइन हो रही है जिसमें अब पढ़ाई फील्ड भी अच्छे से शामिल हो गई है और बड़े-बड़े इंस्टिट्यूट अपने एजुकेशन को ऑनलाइन के लिए भी शिफ्ट कर रहे हैं ।
तो ऐसा नहीं है कि यह सारी ऑनलाइन पढ़ने के तरीके सही नहीं होते ।
यह तरीका भी सही होता है, बस आप किसी अच्छे ऑनलाइन पढ़ाई के तरीके को Select करके उस पर अच्छे लगन के साथ पढ़ाई करेंगे तो आपको जरूर फायदा होगा, बहुत बहुत धन्यवाद आपका…!
Useful post
Great .
10th मैं पढ़ाता हूं मैं पढ़ता हूं कुछ तो हेल्प करनी थी
Ha jarur, bataiye Jasim Raja ji.