Top 10+ Village Business Ideas in Hindi [ 2023 ]

आज के समय मे गाँव के ज्यादातर लोग शहर जाकर अपना Business करना चाहते हैं क्योंकि वह लोग यह सोचते हैं कि शहर में Business बहुत अच्छे से चलता है, लेकिन अभी के समय मे शहर में भी Compition बहुत ज्यादा बढ़ गया है।

इसी वजह से भविष्य को ध्यान में रखते हुए गाँव में भी Business करने के लिए लोग अब ध्यान दे रहे है जिस कारण लोग अब गाँव के लिए भी  Business Ideas in Hindi ढूंढ रहें हैं और इसी वजह से इस Post में हम Best Village Business Ideas के बारे में जानकारी जानने वाले हैं।

Village Business Ideas in Hindi - Digital Madad
Village Business Ideas in Hindi – Digital Madad

इसके साथ – साथ लोगों को कौन से Business में कितना खर्चा आएगा, यह सब भी आज अच्छे से समझेंगे। अगर आप भी गाँव के रहने वाले हैं या फिर गाँव में जाकर अपना Business शुरू करना चाहते हैं तो यह Post आपके लिए काफी Useful हो सकता है।

इसके साथ साथ आप Online भी Business कर सकतें हैं जिसके बारे में पूरी जानकारी यहाँ Online Business Ideas in Hindi पर पढ़ा जा सकता है।

गाँव में चलने वाला बिजनेस आईडिया

शहर की तरह गांव में भी बिजनेस करने के कई सारे Ideas  और तरीके होते हैं जिसे कोई भी Business Mind का व्यक्ति कर सकता है और एक अच्छा खासा बिजनेस सेटअप गांव में भी  जमाया जा सकता है और गाँव से ही पैसे कमाए जा सकतें हैं

चलिए कुछ अच्छे Ideas के बारे में जानतें हैं –

1. किराना दुकान

अगर आपके गाँव में एक या दो ही किराना दुकान है तो आप भी गाँव में किराना दुकान का Business कर सकते हैं।

किराना दुकान 12 महीने चलने वाला Business है और इस Business की एक खासियत यह भी है कि इसमें ज्यादा पैसे Investment करने की जरूरत नही पड़ती है। अगर आपके पास 10 – 20 हजार रुपये हैं तो उसमें आप एक शानदार किराना दुकान की शुरुआत कर सकते हैं,

और किराना दुकान हो या कोई भी Business हो , उन सभी मे यह बात बिल्कुल ध्यान दिया जाना चाहिए कि दुकान में जो भी ग्राहक आये तो वह खाली हाथ न जाये । आपको अपने दुकान में हर वो समान रखना है जो Daily उपयोग में आता हो क्योंकि कभी – कभी कोई सामान गाँव के किसी भी दुकान में नही मिलता है,

तो अगर आपके दुकान में वह समान रहेगा तो उसको भी Confirm हो जाएगा कि इसके दुकान में हमेशा जरूरत का सामान मिल जाता है। इस तरह से गाँव में भी किराना दुकान का Business बड़े अच्छे से किया जा सकता है।

2. DJ Setup का Business

अगर आप गाँव के रहने वाले है तो आपको भी जरूर पता होगा कि जब गाँव में कोई कार्यक्रम होता है तो गाँव में उतना अच्छा DJ Setup नही मिल पाता है। किसी – किसी गाँव बस में मिलता है लेकिन ज्यादातर गाँव में उतना खास DJ Setup नही रहता है तो अगर आपके पास कम से कम 7 – 10 लाख रुपये है तो आप DJ Setup का Business Start कर सकते हैं।

DJ Setup एक ऐसा Business है जो Session आने पर बहुत ही ज्यादा चलता है और कम से कम 3 महीने लगातार चलता है। अगर Setup का Quality अच्छा हो तो हम यकीन के साथ  कह सकतें हैं कि यह Business बहुत ही ज्यादा Success होने वाला Business है।

3. Stationary का Business

यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसमे बहुत न के बराबर नुकसान होता है। आज के समय में किसी काम को Important दे या न दे लेकिन पढ़ाई को हर कोई देता है और पढ़ाई करने के लिए विभिन्न प्रकार के समान की जरूरत होती है।

जैसे Books, Copy, Pen, Scale, Guide, Etc. , और भी ऐसे बहुत सामान है जिसे Stationary दुकान में रख सकते हैं। इस Business को शुरू करने के लिए कम से कम 7 – 20 हजार रुपये लग जाएंगे।

4. खाद बीज का Business

दोस्तों आप सभी को पता है कि ज्यादातर खेती गाँव में रहने वाले लोग ही करते हैं क्योंकि गाँव में मुख्य आय का स्त्रोत ही खेती होती है और सभी को पता है कि खेती करने के लिए खाद बीज की आवश्यकता होती है। किसान लोग खाद बीज खरीदने के लिए कम से कम 10 किलोमीटर दूर जाते हैं।

अगर आपके आसपास खाद बीज के केवल 1 – 2 दुकान हैं तो आप इसका Business भी कर सकते हैं क्योंकि यह Business भी साल भर लगातार चलता है। इस Business को Start करने के लिए 20 से 50 हजार रुपये की जरूरत होती है।

5. Mobile Repairing

आज के समय में हर एक के पास Mobile देखने को मिल जाएगा क्योंकि अब Phone हमारे Life का एक अहम हिस्सा बन चुका है जिसके वजह से अब आप Mobile से पैसे भी कमा सकतें हैं । Mobile के आ जाने से आज किसी के साथ, किसी भी समय Call करके बात कर सकते हैं। इसी के साथ Phone से ही Movies, Serial भी बड़ी आसानी से देख सकते हैं,

लेकिन एक Mobile में ये सब चीजें करने के लिए इसका सही होना भी बहुत जरूरी है और Phone हर हमेशा सही तो  रहता नही है। कभी न कभी किसी कारण से खराब जरूर होगा तो खराब हुए Phone को तो वे खुद नही बना पाएंगे जिससे वह Phone लेके Repairing Shop ही जायेंगे ।

अधिकतर गाँव में Mobile Repairing Shop नही होती है। Mobile को बनवाने के लिए City में ही जाना पड़ता है जिससे गाँव में Mobile Repairing का Business बहुत तेजी से Grow हो सकता है और यह Business गाँव में करने के लिए बेहद ही अच्छा Option है।

6. कपड़े का Business

हमेशा से शहर के लोग, गाँव के बाजारों में आकर कपड़े का व्यवसाय करते हैं क्योंकि गाँव में ज्यादा Competition नही होता और कपड़े भी आसानी से बिक जाते है। अगर आप भी किसी ऐसे Business की तलाश में है जिसमे ज्यादा मेहनत न करना पड़े और बिना नुकसान के मुनाफा भी हो जाये तो यह भी एक अच्छा Business Option है।

इस Business में किसी भी प्रकार के सामान, खराब के होने का डर भी नही रहता है। उसी के साथ साथ कपड़े भी आसानी से बिक जाते है। अक्सर आपने भी देखा होगा कि गाँव वाले ज्यादातर बाजारों में जाकर ही कपड़े की खरीदारी करते हैं जिससे आप भी आपके आसपास में जितने भी बाजार हैं, वहाँ जाकर ज्यादा से ज्यादा कपड़े बेच सकते हैं।

इस Business को करने के लिए कम से कम 4 व्हीलर वाहन की आवश्यकता होगी। इसी के साथ ही इसे कम से कम 30 से 70 हजार में यह Business Start किया जा सकता है।

7. Bike Repairing

पहले के समय मे ज्यादातर शहर में ही Bikes देखने को मिलते थे, लेकिन अब वैसा नही है। अब गाँव में भी हर घर मे एक Bike मिल जाएगा क्योंकि अब गाँव के लोग भी Bike लेने के लिए सक्षम है। Bike एक ऐसा साधन है जिससे एक जगह से दूसरी जगह बिना थके कम समय मे पहुँच सकते हैं लेकिन Bike का भी Maintenance खर्चा आता है।

कभी Oil Change करवाना पड़ता है तो कभी पंचर हो जाता है। ऐसे ही Bike के हर Parts में खर्चा आता रहता है। आप कम से कम Starting में किसी के दुकान में जाकर Repairing करने के लिए सीख सकते हैं, फिर अपने लिए भी Repairing Shop खोलकर महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

8. आचार का Business

सभी को पता है कि शहर में उतना आम, नींबू, आँवला, नही मिल पाता है और न ही खेती करने के लिए पर्याप्त मात्रा में जगह मिलता है। वही अगर आप गाँव के रहने वाले हैं तो आपको भी पता होगा कि गाँव में आम, नींबू का पेड़ बहुत अधिक मात्रा में होता है।

आप जितने भी प्रकार के आचार बनते है, उन्हें बनाकर बेचकर पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके आसपास के जगह में कोई अच्छा सा City है तो उस City में आचार को बेचने के लिए जा सकते हैं। हालांकि आम एक Session में मिलता है लेकिन बहुत प्रकार के आचार बनाने का काम करोगे तो ये Business भी 12 महीने लगातार किया जा सकता है।

इस Business की खास बात यर है कि इसमें बहुत ही कम पैसे Invest करने की जरूरत होती हैं।

9. छोटे सिनेमा हॉल

अगर आप गांव के रहने वाले हैं तो आपको पता ही होगा कि गांव में सिनेमा हॉल की बहुत ज्यादा कमी होती है और आसपास के एरिया में भी किसी भी प्रकार का सिनेमा हॉल नहीं होता है। इसी वजह से आप एक अच्छे बिजनेस की तलाश कर रहे हैं जिसमें कम नुकसान का सामना भी ना करना पड़े और अच्छा खासा प्रॉफिट मिल जाए तो उसके लिए आप अपने गांव में छोटे सिनेमा हॉल खोल सकते हैं।

यह इसलिए खास हो जाता है क्योंकि जब कोई नया मूवी आता है तो गांव के लोग बाहर देखने इसलिए नहीं जा पाते हैं क्योंकि बहुत ज्यादा दूरी होता है तो इसीलिए आप अपने गांव में ही एक छोटा मिनी सिनेमा हॉल खोल सकते हैं और उसके लिए यह बिजनेस भी शानदार है।

10. रिचार्ज शॉप खोलें

गांव में रहने वाले अधिकांश लोगों के पास डिजिटल पेमेंट की सुविधा नहीं होता है, इसी वजह से लोग किसी दुकान या फिर शॉप में जाकर अपना रिचार्ज करवाते हैं तो अगर आप गांव के रहने वाले हैं और आपके आसपास के एरिया में रिचार्ज करने के लिए कोई भी मोबाइल शॉप नहीं है तो इसका दुकान आप खोल सकते हैं,

जिसके लिए आपको कम से कम खर्च करने की आवश्यकता है और आप कम पैसे से भी अच्छा बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। यह खासकर गांव में ही चलेगा क्योंकि शहर में हर कोई डिजिटल पेमेंट का उपयोग करता है, लेकिन गांव में उतने ज्यादा लोग नहीं करते हैं।

11. सेलून का दुकान खोलें

वैसे अभी के समय में सेलून दुकान का बिजनेस नॉर्मल हो चुका है आपको इस पर दुकान गांव और शहर दोनों जगह पर मिल जाएगा । तो यह भी एक शानदार बिजनेस है, जिन्हें आप गांव में खोल सकते हैं और हम आप सभी की जानकारी के अनुसार बता दें कि इसके लिए आपको बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होगी, मतलब आप कम पैसे से इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

अगर आप अपने सालों के बिजनेस को अच्छी तरीके से ग्रो करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने दुकान में बेहतरीन फीचर उपलब्ध कराना है तो इस तरीके से गांव में आप सेलून का की शुरुआत भी कर सकते हैं।

ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें

  1. किसी भी Business को Start करने के लिए उसके बारे में सभी जानकारी रख ले।
  2. अगर सुविधा है तो इन सभी Business को घर पर ही किया जा सकता है।
  3. Repairing Shop के लिए किसी को काम मे रख सकते हैं क्योंकि अकेले काम करने में बहुत Time लग सकता है।
  4. अगर आपका घर School या College के पास है तो Stationary का व्यवसाय शानदार रहेगा।
  5. अगर आपके यहाँ किसी भी प्रकार का बगीचा नही है तो किसी और से जिस चीज का आचार बनाने वाले ही उसे खरीद सकते हैं
  6. खाद बीज का Business करने के लिए Agriculture से Related पढ़ाई करें क्योंकि Agriculture Shop खोलने के लिए Certificate चाहिए होता है।

FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 5 सवालों के जवाब

गाँव में कौन सा Business सबसे ज्यादा चल सकता है ?

कृषि केंद्र एक ऐसा Business है जो गाँव में अच्छा खासा चलता है।

बिना कोई Investment के कौन सा Business करे ?

देखिए, बिना Investment के Business करना असंभव लेकिन कम पैसे से किराना दुकान या आचार बनाने का Business कर सकते हैं।

एक अच्छा DJ Setup के लिए कितना खर्चा आ जायेगा ?

एक High Quality DJ Setup के लिए 3 से 10 लाख रुपये लग सकते हैं।

कम समय में ज्यादा पैसे कमाने वाला Business कौन सा है ?

कम समय में ज्यादा पैसे तो जगह के ऊपर निर्भर करता है लेकिन Bike Repairing के Business में कम समय में अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

क्या Repairing काम को अकेले कर सकते हैं ?

अगर दुकान में बहुत ज्यादा ग्राहक आतें है तो अकेले काम करना बहुत मुश्किल हो जाएगा लेकिन वही अगर कोई और काम करने वाले रहेंगे तो काम जल्दी जल्दी हो जाएंगे। अब ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप काम को किस तरह से करना चाहतें हैं।

Leave a Comment