My11Circle App से पैसे कैसे कमाए 2023 – Best तरीके
हेलो दोस्तों स्वागत है डिजिटल मदद के एक और नई पोस्ट में इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी को my11circle एप से पैसे कैसे कमाए के तरीके के बारे में जानकारी देने वाले हैं अगर आप भी my11circle App में अपना टीम बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से पढ़ें।
उसके बाद आप भी my11circle एप से कमाई कर सकते हैं जैसे कि आप सभी को पता है की माय 11 सर्किल एप एक प्रकार का बेहद ही पॉपुलर फेंटेसी एप्लीकेशन है जिसमें एक अच्छा टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं my11circle App का उपयोग ज्यादातर लोग फेंटेसी स्पोर्ट्स जैसे गेम में टीम बनाकर पैसे कमाना है।
लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें माय 11 सर्किल ऐप के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है इसी वजह से वह लोग इंटरनेट पर पैसे कमाने के उद्देश्य से तरह-तरह के तरीके ढूंढते रहते हैं। जिस प्रकार हमने dream11 में फर्स्ट रैंक कैसे लाएं के बारे में जानकारी दिया है।
इस प्रकार हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को my11circle एप क्या है, माय 11 सर्किल एप को डाउनलोड कैसे करें, my11circle ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं और my11circle एप से पैसे कैसे कमाए इन सभी के बारे में एक-एक करके विस्तार से जानकारी देने वाले हैं जिसके बाद आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी मिल जाएगा।
My11circle App क्या है ?
My11circle एप एक स्पोर्ट्स फेंटेसी एप्लीकेशन है जिस एप्लीकेशन में एक अच्छा टीम बनाना होता है और टीम बनाने के बाद अच्छे अंक के साथ फर्स्ट रैंक लाना होता है जब फर्स्ट रैंक आ जाता है उसके बाद प्वाइंट टेबल के हिसाब से पैसे मिलता है।
my11circle App में विभिन्न प्रकार के फेंटेसी स्पोर्ट्स गेम देखने को मिल जाता है उदाहरण के लिए क्रिकेट फुटबॉल इत्यादि और इन सभी फेंटेसी स्पोर्ट्स गेम में खुद का टीम बनाना होता है और अगर आपका टीम अच्छा प्रदर्शन कर लेता है तो आपको अच्छा खासा अमाउंट मिलेगा।
my11circle App का उपयोग ऐसे बहुत से लोग करते हैं जिन्हें टीम बनाने के बारे में अच्छा खासा नॉलेज होता है माय 11 सर्किल एप को डाउनलोड करना बेहद ही ज्यादा आसान है लेकिन जिन लोगों को डाउनलोड करने नहीं आता है तो चलिए हम जानते हैं कि आप किस प्रकार से my11circle ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
My11circle ऐप को डाउनलोड कैसे ?
- My11circle ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें।
- ब्राउज़र को ओपन करने के बाद माय 11 सर्किल एप लिखकर सर्च करना है।
- जैसे ही आप सर्च करेंगे फिर आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
- ऑफिशल वेबसाइट पर जाते ही आपको डाउनलोड करने का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा तो डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद माय 11 सर्किल एप आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा। फिर डाउनलोड होने के बाद आप इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।
- तो इस तरीके से आप भी आसानी से अपने मोबाइल फोन में माय 11 सर्किल एप को डाउनलोड कर सकते हैं।
My11circle ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं
- My11circle App में अकाउंट बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है चलिए आप भी किस तरीके से इसमें अकाउंट बना सकते हैं इसके बारे में जानते हैं।
- My11circle ऐप में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
- जब आप my11circle ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लेंगे फिर आपको ओपन करना है।
- ओपन करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है ध्यान रहे मोबाइल नंबर वही डालेंगे जो आपके स्मार्टफोन में लगा हो।
- जब आप अपना मोबाइल नंबर डालेंगे फिर आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे ओटीपी को आपको वेरीफाई करना है।
- जैसे आपके डीपी के साथ वेरीफाई करेंगे फिर my 11 सर्किल ऐप में आपका अकाउंट सक्सेसफुली क्रिएट हो जाएगा।
My11circle एप से पैसे कमाने के तरीके
My11 एप से पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे हैं चलिए इन तरीकों को हम जानते हैं।
1. ऐप को रेफर करके
My11circle एप से पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका रेफर करके ही है जिसमें आप अपने दोस्तों के साथ लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। my11circle एप से रेफर करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको ऐप को ओपन करना है जैसे ही आप my11circle ऐप को ओपन करेंगे उसके बाद आपके होम स्क्रीन पर रेफर एंड अर्न का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो इस ऑप्शन पर चले जाना है।
फिर आपको इनवाइट ए फ्रेंड ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आप जितने भी फ्रेंड को शेयर करना चाहते हैं उन सभी को शेयर कर सकते हैं फिर जब आपके शेयर की हुई लिंक पर क्लिक करके my11circle आपको डाउनलोड करता है और डाउनलोड करने के बाद अकाउंट बनाता है।
इसके बाद आपको अच्छा खासा कमीशन मिल जाएगा तो इसी तरीके से दोस्तों आप भी my11circle ऐप के माध्यम से रेफर करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
2. टीम बनाकर
आप my11circle App के माध्यम से टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं मतलब आसान भाषा में कहे तो my11circle में आपको क्रिकेट, फुटबॉल से संबंधित जितनी भी प्रकार के फेंटेसी स्पोर्ट्स होते हैं उन सभी में आप अपना खुद का टीम बना सकते हैं और टीम बनाकर आप अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।
तो इसके लिए सबसे पहले आपको my11circle ऐप को ओपन करना है जब आप ओपन करेंगे फिर जितने भी फेंटेसी स्पोर्ट्स चल रहे होंगे उनका लिस्ट दिखाइए देगा फिर आप जिसमें भी अपना टीम बनना चाहते हैं उस स्पोर्ट्स को सेलेक्ट करना है।
उसके बाद आपको कुछ अमाउंट देकर my11circle ऐप में सक्सेसफुल टीम बना लेना है इसके बाद जब आपके बनाए हुए टीम अच्छे प्रदर्शन के साथ मैच को जीत जाता है तो आपको अच्छा खासा पैसा मिल जाएगा तो इसी तरीके से आप भी my11circle ऐप के माध्यम से एक अच्छा टीम बनाकर अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 7 सवालों के जवाब
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”My11circle ऐप से पैसे कैसे कमाए ?” answer-0=”My11circle एप से पैसे कमाने का तरीका बहुत ही ज्यादा आसान है इससे पैसे कमाने के लिए आपको फेंटेसी स्पोर्ट्स में अपना एक टीम बनना होगा जब आप टीम बना लेंगे उसके बाद अगर आपका टीम अच्छे स्कोर के साथ मैच जीते हैं तो आप my11circle एप से पैसे कमा सकते हैं। ” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”क्या सच में my11circle एप से पैसे कमा सकते हैं ?” answer-1=”जी हां बिल्कुल my11circle एप से पैसे कमाना बहुत ही ज्यादा सरल है और इससे आप सच में पैसे कमा सकते हैं। ” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”My11circle ऐप में फ्री में टीम कैसे बनाएं ?” answer-2=”My11circle ऐप में फ्री में टीम बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने रिफेरल लिंक को शेयर करना है उसके बाद जितने भी लोग का आपको रिफेरल लिंक पर क्लिक करके आपको डाउनलोड करेंगे तो आपको कैशबैक मिलेगा फिर आप फ्री में my11circle एप पर टीम बना सकते हैं। ” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”My11circle एप से महीने का कितना पैसा कमाया जा सकता है ?” answer-3=”My11circle एप से अगर आपका हर मैच Win जाता है तो आप इससे महीने के 30000 से लेकर ₹40000 तक पैसे कमा सकते हैं। ” image-3=”” count=”4″ html=”true” css_class=””]