Starmaker App से पैसे कैसे कमाए 2023 – 6 तरीके
नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम स्टार मेकर से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानकारी देने वाले हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने वॉइस रिकॉर्ड करके स्टार मेकर एप्स शेयर करके पैसे कमा रहे हैं।
अगर आपको भी अपने वॉइस को शेयर करके पैसे कमाना है तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक ध्यान से पढ़ना। आज हम StarMaker App से पैसे कमाने के आसान तरीके के बारे में बताएंगे।
वैसे हम बता दें कि यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर बहुत दिनों से हैं लेकिन बहुत ही कम लोग इस App के बारे में जानते हैं तो हम बता दे कि यह इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए बेहतरीन एप्लीकेशन है अगर आपका वॉइस बेहतरीन है तो आप अपने वॉइस के जरिए StarMaker App से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
अभी के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने वॉइस रिकॉर्ड करके StarMaker App पर शेयर करके फेमस हो रहे हैं और फेमस होने के साथ-साथ अपना नाम भी बना रहे हैं।
इस प्रकार से StarMaker App से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल शुरू से लेकर आते तक ध्यान से पढ़ना हम इन सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप बताएं है जो आपको आसानी से समझ में आ जाएगा।
StarMaker App क्या है ?
अगर आप StarMaker App से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन के बारे में जाना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आप इसके बारे में नहीं जानेंगे तो आप कुछ नहीं कर सकते हैं।
तो सबसे पहले इस ऐप के बारे में जानते हैं StarMaker App एक वॉइस ओवर रिकॉर्डिंग प्लेटफार्म है। मतलब इस एप्लीकेशन के जरिए आप अपने आवाज को रिकॉर्ड करके शेयर कर सकते हैं।
इसमें वीडियो के माध्यम से या फिर ऑडियो के माध्यम से दोनों तरह के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और रिकॉर्ड हुए ऑडियो को आप सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करके अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।
StarMaker App से पैसे कमाने के तरीके
तो चलिए अब हम जानते हैं StarMaker App से किन-किन तरीके से पैसे कमाए जा सकते हैं। अगर आप भी स्टार मेकर पर वीडियो बनाकर शेयर करते हैं तो आपको इसके बारे में जानना जरूरी है तभी आप वीडियो शेयर करके StarMaker App से पैसे कमा सकते हैं।
1. स्पॉन्सरशिप के जरिए
अगर आपके इस StarMaker अकाउंट पर अच्छा खासा फॉलोवर्स हो चुका है तो आप स्पॉन्सरशिप के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और अगर StarMaker App के अकाउंट मैं फॉलोवर्स नहीं बढ़ रहा है तो सबसे पहले आपको रोज वीडियो शेयर करके अपने अकाउंट पर अच्छा-खासा फॉलोवर्स बड़ा लेना है।
फिर आप बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं इनमें से ब्रांड स्पॉन्सरशिप भी है क्योंकि अभी के समय में जितने भी सोशल मीडिया एप्लीकेशन है उन सभी पर ज्यादा लोग स्पॉन्सरशिप के जरिए ही पैसे कमाते हैं।
आप StarMaker App अकाउंट के माध्यम से स्पॉन्सरशिप के जरिए महीना के अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।
2. यूट्यूब चैनल बनाकर
अगर आप StarMaker App पर वीडियो बनाते हैं तो आप अपने वीडियो से रिलेटेड यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और यूट्यूब चैनल बनाने के बाद आप StarMaker App पर जो जो वीडियो शेयर करते हैं उस वीडियो को आप यूट्यूब पर भी शेयर कर सकते हैं।
उसके जब लोगों को आपका कंटेंट पसंद आएगा फिर आप गूगल ऐडसेंस के माध्यम से अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं। अब हम यूट्यूब पर शेयर करने के लिए इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यूट्यूब एक बहुत बड़ा Ott प्लेटफॉर्म बन चुका है
जिसमें रोज हजारों लाखों वीडियो अपलोड किए जाते हैं तो अगर आप भी यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं तो आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप डायरेक्ट यूट्यूब पर वॉइसओवर करके अपलोड करेंगे तो उसमें ज्यादा कुछ अच्छा नहीं लगेगा।
लेकिन वही अगर आप StarMaker App में जाकर अपने वॉइसओवर करते हैं और वॉइसओवर करने के साथ-साथ और भी अच्छे फीचर दिए हुए होते हैं उस फीचर के जरिए आप अपने वीडियो को और ज्यादा अच्छा बना सकते हैं तभी लोगों को आपका वीडियो पसंद आएगा।
3. एफिलिएट मार्केटिंग करके
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के ऊपर ध्यान देते हैं तो आप जरूर एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानते होंगे क्योंकि इंटरनेट में सबसे ज्यादा पैसा कमाए जाने में एफिलिएट मार्केटिंग का भी बहुत बड़ा स्थान है।
अधिकतर लोग जिनके अकाउंट पर अच्छा-खासा फॉलोवर होते हैं वह एफिलिएट मार्केटिंग करके ही पैसे कमाते हैं। वैसे ही अगर आपके StarMaker App पर अच्छा-खासा फॉलोअर्स बढ़ गया है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी कंपनी की एफिलिएट पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करना है।
फिर उसके बाद जिस भी प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं उस प्रोडक्ट के लिंक को कॉपी करके आप अपने StarMaker App के वीडियो के नीचे या फिर प्रोफाइल पर दे सकते हैं फिर जो भी लोग वहां से लिंक को क्लिक करेंगे और उस प्रोडक्ट को खरीद लेंगे फिर आप कमीशन के तौर पर अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।
आपके प्रोडक्ट का कीमत जितना ज्यादा होगा आप उतना ज्यादा कमाई कर सकते हैं।
4. डायमंड कलेक्ट करके
स्टार मेकर एप पर एक बेहतरीन फीचर है जब आपके द्वारा शेयर किये हुए वीडियो अधिकतर लोगों को पसंद आता है और लोग आपको डायमंड देते हैं तो उस डायमंड के माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है स्टार मेकर पर रोजा वीडियो रिकॉर्ड करके शेयर करते जाना है। अगर आपका आवाज अच्छा है या फिर आपकी वीडियो बनाने की क्वालिटी अच्छा है तो लोगों को जरूर पसंद आएगा और सब लोगों को पसंद आएगा तो वह बिना कोई सोचे आपको डायमंड सेंड करेगा।
इस प्रकार से आप भी डायमंड कलेक्ट करके उस डायमंड को पैसे में कन्वर्ट करके अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी दूसरे एप्लीकेशन का यूज नहीं करना है यह फीचर स्टारमेकर एप पर ही उपलब्ध है जो कि क्रिएटर लोग को यूज कर सकते हैं।
5. कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करके
अगर आप StarMaker App पर क्रिएटर है तो आपको कॉन्टेस्ट के बारे में तो पता ही होगा। StarMaker App पर रोज नए-नए कांटेस्ट होते रहते हैं जिनमें बहुत अच्छे-अच्छे क्रिएटर पार्टिसिपेट ज्वाइन करते हैं। और जो भी उस कॉन्टेस्ट को विन करते हैं वह अच्छा खासा प्राइज पूल जितते हैं।
अगर आप भी इस तरह के प्राइस को जीतना चाहते हैं तो आप स्टारमेकर कांटेस्ट पर पार्टिसिपेट कर सकते हैं फिर अगर आप कॉन्टेस्ट को जीत जाते हैं तो आप भी एक बहुत बड़े प्राइस पूल जीत सकते हैं और इस प्राइस पुल पर अच्छा खासा अमाउंट भी होता है।
यह तरीका उन लोगों के लिए है जो अच्छा वीडियो बनाकर शेयर करते हैं क्योंकि लोग अच्छे वीडियो देखना ही पसंद करते हैं।
6. कोलैबोरेशन वीडियो बनाकर
यह तरीका बेहद ही आसान है और इस तरीके से अच्छा खासा कमाई भी हो सकता है क्योंकि अगर आपके अकाउंट में ज्यादा फॉलोवर्स नहीं है तो आप किसी दूसरे क्रिएटर के साथ कोलैबोरेशन करके वीडियो बना सकते हैं।
इसके लिए आप दोनों अपने सॉन्ग को रिकॉर्ड करके एक ही वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि आप केवल एक ही प्रोफाइल पर कंटेंट को शेयर करें आप दोनों को शेयर करना है।
फिर जब उससे जो भी कमाई होगा उस कमाई को आप दोनों बांटकर पैसे कमा सकते हैं।
खुद का प्रोडक्ट में बेचकर StarMaker App से पैसे कमाए
अगर आपका कोई खुद तो प्रोडक्ट है तो आप अपने प्रोडक्ट को StarMaker App के माध्यम से बेच सकते हैं। इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट से रिलेटेड वीडियो रिकॉर्ड करके शेयर करना है और शेयर करने के बाद अपने प्रोडक्ट सेलिंग वेबसाइट के लिंक को दे सकते हैं या फिर आप अपना कांटेक्ट नंबर भी दे सकते हैं। फिर किसी को आपके प्रोडक्ट में दिलचस्पी होगा वह आपसे कांटेक्ट करके आपके प्रोडक्ट को खरीदेगा। इस प्रकार से ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे जुड़ेंगे और जुड़कर आपके प्रोडक्ट खरीदेंगे और ज्यादा से ज्यादा अपने प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं ।
7. छोटे क्रिएटर के अकाउंट को प्रमोट करके
जो भी क्रिएटर StarMaker App पर नए क्रिएटर होते हैं उन लोगों के वीडियो पर ज्यादा रिस्पांस नहीं मिल पाता है इसी कारण से वह लोग पैड प्रमोशन करवाते हैं तो अगर आपके भी अकाउंट पर अच्छा खासा फॉलोअर्स हो चुका है तो आप छोटे क्रिएटर के अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए छोटे क्रिएटर आपसे खुद कांटेक्ट करेंगे और आप उसके प्रोफाइल को प्रमोट करने के लिए अपने हिसाब से पैसे ले सकते हैं। अगर आप भी StarMaker App के जरिए अच्छा पैसे कमाना चाहते हैं तो छोटे क्रिकेटर के अकाउंट को प्रमोट करके भी कमाई कर सकते हैं।
StarMaker App से पैसे कैसे निकाले
- StarMaker App पैसे निकालने के लिए ज्यादा कोई दिक्कतों का सामना करना नहीं पड़ता है।
- सबसे पहले आपको आपने जितने भी डायमंड कलेक्ट किए हैं उसको रुपए में कन्वर्ट करने के लिए आपको अप्लाई कर देना है।
- फिर कुछ दिनों बाद जब रुपया में कन्वर्ट हो जाएगा।
- फिर आपको अपने अकाउंट नंबर को डाल देना है।
- उसके बाद लगभग 30 से 4 दिनों के भीतर पैसे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
- अगर आप इन सभी स्टेप को सही से फॉलो करते हैं तो आप बिना कोई परेशानी के StarMaker App पर कमाए हुए पैसे को निकाल सकते हैं।
StarMaker App में अकाउंट कैसे बनाएं
- StarMaker App पर अकाउंट बनाने से पहले सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
- डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले StarMaker App ऐप को ओपन करना है।
- ओपन करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहला साइनअप और दूसरा लॉगइन तो नया अकाउंट बनाने के लिए आपको साइनअप ऑप्शन पर क्लिक कर रहा है।
- अब आपको कुछ अपना पर्सनल जानकारी देना है उस जानकारी को देने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करें।
- जैसे ही रजिस्टर करेंगे उसके बाद सक्सेसफुली स्टार मेकर पर अकाउंट बन जाएगा।
StarMaker App पर गाना रिकॉर्ड कैसे करें।
अगर आप भी स्टारमेकर एप से अपने वॉइस रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें जिसमें हमने बताया है कि आप StarMaker App के जरिए किस तरह से अपने गाना को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
- स्टारमेकर एप पर गाना रिकॉर्ड करने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करना है।
- अब अपना गाना रिकॉर्ड करने के लिए स्टार मेकर करोके म्यूजिक का ऑप्शन मिल जाएगा जिसमें क्लिक करना है।
- जैसे ही उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे फिर आपको बहुत सारे गाने का लिस्ट दिखाई देगा अब आप अपने फेवरेट गाने को सेलेक्ट कर सकते हैं जिस गाने को आप गाना चाहते हैं उसको।
- जैसे ही उस गाने पर क्लिक करेंगे फिर गाना स्टार्ट हो जाएगा।
- फिर आप लिरिक्स के माध्यम से अपनी आवाज को रिकॉर्ड कर सकते हैं और अगर आपका आवाज थोड़ा खराब आ रहा है तो आप हेडफोन कभी उस कर सकते हैं जिससे आपके वॉइस की क्वालिटी में काफी सुधार हो सकता है।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 6 सवालों के जवाब
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”StarMaker App को डाउनलोड कैसे करें ?” answer-0=”स्टार मेकर ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर को ओपन करना है। ओपन करने के बाद आपको सर्च वाले आइकन पर क्लिक करके स्टारमेकर एप लिख देना है। अब इसका ऑफिसियल ऐप आ जाएगा फिर इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करके StarMaker App अपने फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। ” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”StarMaker App से पैसे कैसे कमाए ?” answer-1=”StarMaker App में वीडियो को शेयर करके फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं फिर उसके माध्यम से अपनी एफिलिएट मार्केटिंग करके या फिर अपने प्रोडक्ट को बेचकर अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं। ” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”क्या सच में StarMaker App से पैसे कमा सकते हैं ?” answer-2=”जी हां बिल्कुल, अगर आप इस के नियम व शर्तें को सही से फॉलो करते हैं तो स्टारमेकर एप से अच्छे खासे कमाई कर सकते हैं। ” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”StarMaker App रियल है या फिर फेक है ?” answer-3=”ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको लगता है कि StarMaker App फेक है लेकिन हम बता दें कि यह फेक नहीं है यह बिल्कुल रियल है। स्टार मेकर ऐप के जरिए सच में पैसे कमाया जा सकता है। ” image-3=”” headline-4=”h5″ question-4=”StarMaker App किस देश का एप्लीकेशन है ?” answer-4=”स्टार मेकर एक अमेरिकन कंपनी है मतलब यह ऐप अमेरिका देश का है। ” image-4=”” headline-5=”h5″ question-5=”क्या StarMaker App ऐप के जरिए अपने वॉइस को रिकॉर्डिंग करके शेयर कर सकते हैं ?” answer-5=”जी हां बिल्कुल आप अपने वॉइस रिकॉर्ड करके StarMaker App पर शेयर कर सकते हैं। ” image-5=”” count=”6″ html=”true” css_class=””]