Banking

Paytm से 2 Min में Loan कैसे लें [ 2023 ]

आजकल Banking हो या कोई और फील्ड, सभी जगह Technology अपनी पैर पसार रहा है ।

अब देखिए इंटरनेट मार्केट में कई ऐसे Mobile Payement App आ गए हैं जिनसे आप मिनटों में Recharge तो कर सकतें ही हैं लेकिन अब दूसरों के Bank  Account में सीधा पैसे भी Transfer कर सकतें हैं ।

इसी में से एक Paytm App भी है जो अपने Users को Paytm से Recharge के साथ साथ, अब Instant Personal Loan भी Provide कर रहा है ।

तो अगर आप लोन लेने की सोच रहे हैं और साथ मे Paytm भी Use करतें हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि अब आप Paytm से भी लोन निकाल सकतें हैं ।

Paytm se loan kaise le

Paytm अपने कुछ User को 10,000 से 2 लाख रुपये तक का लोन दे रहा है जिसके लिए आपको किसी भी ऑफिस या बैंक के चक्कर काटने की भी जरूरत नही है और इस Loan को Apply करने के लिए आपको कंप्यूटर की भी जरूरत नही पड़ेगी, आपका सारा काम आपके मोबाइल में ही Paytm App से हो जाएगा ।

वैसे यह लोन Paytm अपने कुछ चुनिंदा Users को ही दे रहा है, मतलब जिन Users के साथ उनका संबंध अच्छा हो जिसके लिए Paytm ने कुछ शर्तें बना रखी हैं जिसके पूरा होने पर ही Loan का Approval दिया जाता है ।

Paytm Loan के लिए शर्तें – कौन कर सकता है Apply ?

Paytm ने यह Loan देने के लिए ऐसे कई शर्तें बना रखी है जिसके पूरा होने पर ही वह Loan वाला Banner, App में Show करवाता है –

  1. उम्र – 21 से 68 वर्ष
  2. प्रोफेशन – सरकारी नौकरी, कोई बड़ा बिजनेस , डॉक्टर, पोर्फ़ेसर्स इत्यादि
  3. सैलिरी – Minimum 25,000 Monthly & Minimum 5 Lakh Yearly 
  4. Credit Score – कम से कम 750 पॉइंट
  5. कार्य अनुभव – 2 – 3 Years का कार्यानुभव

Paytm Loan के लिए जरूरी Documents

Paytm में Loan लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी Documents भी होने जरूरी है जो कुछ इस तरह से हैं –

  1. पैन कार्ड
  2. Paytm KYC के लिए ( ID Proof, Address Proof, Birth Proof )
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. आय ( Bank Statement Past 3 months )
  5. सैलिरी स्लिप ( Last 3 Months )
  6. पासपोर्ट फ़ोटो ( 2 )

Paytm से Loan के लिए Apply कैसे करते हैं ?

अब ऊपर के सभी बताए गए योग्यताओं में अगर आप योग्य हैं तो आप Paytm में Loan लेने के लिए Apply करना शुरू कर सकतें हैं जो कि कुछ इस तरह का होगा, आप नीचे के Steps को बड़े ध्यानपूर्वक से फॉलो करें –

1. Personal Loan Banner ढूंढे

Loan from paytm in hindi

देखिए सबसे पहली बात यहाँ ये है कि पेटीएम अपने उन्ही यूजर्स को यह लोन दे रहा है जिसके संबंध पेटीएम में अच्छे हो मतलब जो अच्छे से लेनदेन कर रहा हो, KYC Completed हो, Paytm Postpaid Use कर रहा हो तथा लंबे समय से Paytm App पर Active हो ।

क्योंकि Paytm को भी लगना चाहिए कि हाँ ये उपयोगकर्ता, लिए हुए Loan समय पर लौटा देगा ।

तो Paytm में लोन Application Apply करने के लिए आप सबसे पहले Personal Loan वाला Banner ढूंढें जिसके लिए आप ऐसा करें –

  1. Paytm App Open करें और पूरा Screen Scroll करके देखें कि कहीं पर वो Personal Loan वाला Banner है कि नही ?
  2. आप नीचे Scroll करके Postpaid Section में भी जाकर चेक करें, कई बार भी बैनर रहता है ।
  3. Credit Score वाले Section में जाकर चेक करें ।

अंत मे आप App में ऊपर Search Icon में Search करके Personal Loan Search करें फिर आपको Personal Loan वाला Banner दिखे तो बहुत बढ़िया नही तो कोई Personal Loan वाला  Folder जैसा Icon दिखेगा

जिसमे आप Click करेंगे तो कुछ Time Load लेगा फिर Loan वाला एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा तो बहुत बढ़िया है नही तो Comming Soon दिखायेगा जिसका मतलब होगा कि उस समय आप Loan के योग्य नही हैं , आपको कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा ।

अगर आपको किसी भी जगह Personal Loan वाला Banner दिख जाए तो नीचे अगला Step पढ़ें –

2. Apply Now पर क्लिक करे

Loan from paytm in hindi

जैसे ही आपको Personal Loan वाला Banner दिखेगा जो कुछ ऐसा होगा तो उस Banner में मतलब “Apply Now” पर Click करें –

3. Basic Details भरें

Paytm loan kaise milta hai

Basic Details में अपना PAN Card Number, Date of Birth, Name ( वैसे ये सब पहले से भरा हुआ भी रह सकता है, अगर आपने पहले से भरा होगा तो ), 

अब Purpose of Loan चुनें, मतलब आप यह Loan किस उद्देश्य के लिए ले रहे हैं । इसमे Education, Emergency Medical या Housing भी हो सकता है ।

सभी Deatils को भरकर अच्छे से चेक करने के बाद नीचे Proceed बटन पर क्लिक करें ।

4. अन्य Details भरें

Apna loan detail select kare

अब अगले पेज पर कुछ अन्य जानकारियाँ भरे जैसे –

आप किस सर्विस में हैं ये Select करें, मतलब Sallary , Self Employed या Not Employed

इसमे आप वही Option चुनें जो आप कर रहे हैं और जिससे Loan का Approval मिलने में आसानी हो ।

यहाँ आप Not Employed को न चुनें क्योंकि इससे आपका Loan Reject भी हो सकता है क्योंकि उनको लगेगा आप कुछ काम नही कर रहे हैं ।

अब आपका Employe Name, Annual Income, Mother’s Full Name & Father’s Full Name भरें और फिर नीचे Continue बटन पर क्लिक करें ।

Congratulations, अब आप Loan लेने के लिए पात्र हैं और आपको इतना अधिकतम Loan मिल सकता है ।

पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले

मतलब इस पेज में आपको Congratulations के साथ कितना Loan मिल सकता है वो दिखाया जाएगा,जैसे यहाँ पर 1,50,000 Loan Amount दिखा रहा है ।

ठीक इसी तरह आपके में भी कोई Amount Show होगा जितने के लिए आप योग्य होंगे और फिर आप नीचे Get Started पर क्लिक करेंगे ।

5. Complete Your Loan !

Apna loan amount select kare

अब इस पेज कुल 4 Tab होंगे जिसको आपको एक एक करके Fill करना है जैसे –

जैसे कि पहले से ही Select Tab में जिसमें ये चीजें देखने को मिलेगी –

  1. Select Your Amount

इसमे आप वो Amount Select करेंगे जितना कि आपको Loan लेना है ।

यहाँ Automatically आपको अधिकतम Loan कितनी मिलेगी वो Select रहेगा जिसको आप कम या ज्यादा कर सकतें हैं ।

  1. Select EMI Option

इसमे आप EMI Option Select करेंगे, मतलब आप यह Loan कितने महीने में Pay करने वाले हैं वो चुनेंगे जो कि 12 माह या 18 माह होगा जिसके अनुसार आपका Monthly Payement Set होगा और आपके Loan पर ब्याज

जैसे हमने यहाँ EMI के लिए 18 माह चुना है जिसमे हमें प्रतिमाह 10,253 रुपये का EMI Pay करना पड़ेगा ।

  1. Amount you get

अब इसमें आपको वह Amount दिखाया जाएगा जो आपको मिलेंगे, मतलब आपके Account में Recive होंगे ।

जैसे कि यहाँ हमारा Total Loan Amount 1,50,000 है तो ये सारा Amount हमारे Account में नही आएगा, इसके पहले Paytm यहाँ Processing Fees और GST मिलाकर कुछ Amount काटेगा और वो Amount काटकर आपके Account में पैसे Transafer होगा ।

जैसे यहाँ हमारे Case में 1,44,490 रुपये हमारे Account में आएंगे और बाकी के पैसे Processing Fees और GST मिलकार पहले ही काट लिए जाएंगे और हमारे Account में कुल 1,44,490 रुपये मिलेंगे ।

आप Loan लेने के लिए जो भी Amount Select करेंगे उसमे से वो Amount के हिसाब से ये Fees कटेंगे, यहाँ पर ये Amount 1,50,000 Loan Amount के हिसाब से कटा है । जब आप कोई दूसरा Amount Select करेंगे तो वहाँ पर उसके अनुसार से Amount Fees लगेगा ।

  1. Amount you Pay

अब यह वो Amount है जिसे हमको वापस लौटाना है जैसे हमारे Case में यह 1,82,754 रुपये है ।

मतलब हमने Loan कितने का लिया था – 1,50,000

और सारे फीस काटकर हमे मिले कितने – 1,44,490

मतलब हमें Extra कितना Amount Pay करना पड़ रहा है -> 1,82,754 – 1,44,490 = 38264 रुपये

मतलब सारा इधर उधर का काटकर आपको 38,264 रुपये Extra Pay करने होंगे 18 महीने में क्योंकि हमने EMI देने के लिए 18 माह चुने हैं

जिसमे हमें हर माह 10,153 रुपये Pay करने पड़ेंगे जिसमे कुल मिलकर हम 1,82,754 रुपये का Amount Pay करेंगे ।

  1. Concept समझें

तो आप यहाँ पूरा Concept समझ सकतें हैं कि 1,50,000 के Loan में हमे मिलेंगे 1,44,490 रुपये और 18 माह में हमको वापस करना पड़ेगा 1,82,754 रुपये जिसे Loan लेने के अगले ही महीने से 10,153 प्रतिमाह के दर से चुकाना पड़ेगा ।

अब आप Continue में Click करेंगे फिर दूसरा Tab KYC Verification कराया जाएगा जिसके लिए आपसे आधार Based OTP या PAN Card नंबर लिया जाएगा जिसे Complete करने के बाद आप फिर Continue में क्लिक करेंगे ।

फिर Next Tab में आपको अपना Bank Details भरना पड़ेगा जिस Account में आप Loan चाहतें हैं फिर इसे अच्छी तरह से Complete करने के बाद Continue में Click करेंगे  और फिर Last Tab में जाकर Get Loan करेंगे और आपका Loan लेने का Application Complete हो जाएगा ।

अब Paytm वाले आपके Application का Review करेंगे और 2 मिनट से 24 घंटे के अंदर आपका Loan Amount आपके उस दिए हुए Bank Account में Recive हो जाएगा ।

Paytm लोन पर ब्याज ( Rate of Interest )

देखिए, यहाँ हम 1,50,000 रुपये के लोन के लिए Apply कर रहे थे तो हमे पूरा Processing Fees + GST Charge काटकर हमे 1,44,490 रुपये का Total Amount मिल रहा था ।

जिसमे हमें 18 माह मिलाकर 1,82,754 रुपये देने पड़ रहे थे और इस तरह हम 38,264 रुपये Extra Pay कर रहे थे जिसमें Processing Fees भी शामिल था ।

तो इस तरह हम कह सकतें हैं कि Paytm पर ब्याज दर 30 से 35% सालाना और 1.50% प्रतिमाह के हिसाब से लग सकता है जो यदि आप थोड़ा जल्दी EMI वाला Option चुनेंगे तो कुछ कम या ज्यादा समय EMI Pay करने के लिए चुनेंगे तो कुछ ज्यादा ब्याज लग सकता है ।

Paytm से Loan Payement कैसे करें ?

वैसे तो जिस भी बैंक में आप Loan लिए रहते हो वो बैंक आपका EMI Amount Automatically हर महीने Time पर काट लेता है लेकिन अगर किसी महीने नही कट पाता तो आपको उस माह Mannually Pay करना होता है जिसके लिए जानकारी नीचे दी गयी है ।

तो अगर आपने Paytm या किसी भी बैंक से Loan लिया है और उसका EMI Pay करने की सोच रहें हैं तो यह सुविधा Paytm में भी उपलब्ध है ।

आप Paytm सहित किसी भी Loan Agency का Loan EMI Paytm से Pay कर सकतें हैं । इसके लिए Paytm ने सभी बैंक और Loan Agencies से Deal किया और यह सुविधा उपलब्ध करवा रहा है ।

Paytm से Laon EMI Payement भरने के लिए नीचे बताये गए Steps को ध्यानपूर्वक फॉलो करें –

( 1. ) सबसे पहले Paytm App Open करें और ऊपर में Saerch box में क्लिक करके Loan Repayements सर्च करें ।

Paytm Loan Payment

( 2. ) अब खुले हुए Result में  Loan Repayements वाला बॉक्स पर क्लिक करें ।

( 3. ) अब आपके सामने ऐसा Screen खुलेगा जिसमे आपको अपने Loan Agency ( Lender ) Select करना है जहाँ से आपने Loan लिया है , यहाँ Paytm भी उपलब्ध है मतलब यहाँ से आप Paytm से लिया हुआ Loan का EMI भी Pay कर सकतें हैं ।

Apna loan lender kaise chune

Paytm loan payement kaise le

( 4. ) हमने यहाँ “HBD Financial Service” चुना है क्योंकि हमने वही से Loan लिया है । आप भी जहाँ से Loan लिए हो वह Select करेंगे ।

Enter your loan details

अब आप ऊपर फ़ोटो में दिखाए नंबर के हिसाब से ये काम करें –

1.) अपना Loan Account Number डालें जिस Account में अपने Loan लिया है जैसे हमने यहाँ डाला है और फिर यहाँ सारी जानकारी दिख जाएगी मतलब आपको कितना EMI भरना है ।

2.) अब अपना Amount डालें जितने का आपको EMI भरना है ।

3.) अब अपना Payement Method चुनें जिस माध्यम से आप आप Payement करना चाहतें हैं ।

Select Payement option

( 5. ) अब Payement Option चुनने के बाद जिसमे आप Net Banking, Payetm Wallet, Debit card & UPI में से कोई चुन सकतें हैं जिसमे आगे तरफ उसका Charge भी लिखा है ।

अगर आपका UPI ID बन गया है तो वही Option चुनें क्योंकि वो सरल और कम फीस चार्ज वाला भी होता है ।

और फिर इस तरह से आपका EMI Payement हो जाएगा और अगर आप Same यही तरीके से चेक करेंगे तो आपका Total Due Amount भी शून्य दिखायेगा जैसे ऊपर के इमेज में हमारा दिखा रहा है ।

जिसका मतलब होगा कि आपका इस महीने का EMI या आपका Loan Amount Pay हो गया है ।

Paytm से लोन लेने के कुछ फायदे ( Features )

(1.) 24*7 उपलब्ध

मतलब आप यह लोन 24*7 किसी भी दिन समय Apply कर सकते हैं ।

अगर आप लोन लेने के योग्य हैं तो आपको कुछ भी चीज का इंतजार नही करना पड़ेगा ।

चाहे छुट्टी हो, त्योहार हो या और कुछ हो उससे कोई फर्क नही पड़ता , आप पेटीएम में लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे ।

(2.) Anytime ‘Close’

जी हां, आप कभी भी अपने पूरे लोन अमाउंट को Complete Pay करके यह लोन Close कर सकते हैं ।

(3.) Increase Credit Score

जी हां, अगर आप पेटीएम एकाउंट का बहुत ज्यादा उपयोग करते हैं और ऐसे किसी भी Paytm Loan का समय पर Pay कर देते हैं तो आपका पेटीएम Credit Score भी बढ़ जाता है जिसके बढ़ने पर आपको और कई Benefits भी मिलते रहते हैं ।

(4.) 2 मिनट में लोन

इस लोन के लिए आपको किसी भी समय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और इसका लोन एप्लीकेशन भी आपके पेटीएम ऐप में 2 मिनट से भी कम समय में अप्लाई हो जाएगा जिसका Loan Ammount आपके Bank Account में 2 मिनट से 24 घंटे में Recived हो जाएगा ।

FAQ – Paytm से Loan से जुड़े अतिमहत्वपूर्ण 7 सवालों के जवाब

Q1. Paytm से Loan लेने के लिए सबसे जरूरी चीज क्या होता है ?

Ans. Paytm से Loan लेने के लिए सबसे जरूरी चीज होता है Paytm App में आपका Credit Score जो कि 750 होना जरूरी होता है तभी आपको Paytm अपनी तरफ से वैसे Personal Loan वाला बैनर दिखायेगा ।

और App में Credit Score तभी बढ़ता है जब आप Paytm का Regular Bases पर Use करतें हैं और अगर आपने Paytm का Postpaid लिया है तो वो और भी अच्छी बात है और यही सबसे महत्वपूर्ण बात है Paytm में Loan लेने के लिए ।

Q2. Paytm Loan का Amount, Loan Apply होने के कितने दिन बाद बैंक में पहुँच जाता है ?

Ans. Paytm Loan का Apply हो जाने के बाद Paytm आपका Paytm Account Review करता है और 2 मिनट से 24 घंटे के अंदर आपका Loan Amount आपके दिए हुए बैंक एकाउंट में भेज देता है ।

Q3. Paytm Loan का Amount कितने दिनों में Pay करना होता है ?

Ans. Paytm ने इसके लिए 12 या 18 माह का समय निर्धारित किया है ।

मतलब आप 12 माह या 18 माह का EMI चुनकर उस समय मे निर्धारित EMI प्रतिमाह भरकर पूरा कर सकतें हैं ।

Q4. Paytm Loan में Extra ब्याज दर ( Rate of Ineterst ) कितना Pay करना होता है ?

Ans. सामान्यतः Paytm Loan में आपके लिए हुए Amount का 30 से 35% ( सालाना ) या 1.50% ( प्रतिमाह ) ब्याज देना पड़ता है जो आपके EMI Period के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है ।

Q5. क्या Paytm से Loan लेना सही है ?

Ans. अब इस सवाल का जवाब तो आप ही सोच सकतें हैं क्योंकि अगर आपको पैसों की जरूरत है और साथ मे आप Loan का EMI भी Monthly Pay कर सकते हैं तो आप ले सकतें हैं ।

और अगर इसके ब्याज दर के हिसाब से सोचें तो इसमें भी ज्यादा अंतर नही है क्योंकि अगर बैंकों में कुछ कम पड़ता है तो आपको उसके लिए काफी चक्कर भी काटने पड़ते हैं लेकिन वही काम Paytm में आप बिना 1 रुपये खर्च किये 2 मिनट में कर लेतें हैं ।

Q6. अगर किसी माह EMI Amount नही चुका पाएं तो किस होगा ?

Ans. वैसे तो आपको हर महीने EMI Amount, समय पर Pay कर देना चाहिए लेकिन अगर किसी कारणवश अगर आप Pay नही कर पाए तो होगा कुछ नही लेकिन आपको बदले में आपको Extra तगड़ा Amount भरने को पड़ सकता है

और आपके प्रति सामने वाले का भरोसा भी कम पड़ सकता है जिससे अगली बार Loan Apply करने पर आपको Loan ना मिले, तो Loan Amount आप हर महीने समय पर ही Pay करें ।

Q7. क्या एक बार Loan लेने के बाद दोबारा Loan के लिए Apply कर सकतें हैं और अगली बार Loan मिलेगा या नही ?

Ans. जी हाँ जरूर, अगर आप हर एक चीज सही तरीके से समय पर कर देतें हैं तो आपका Credit Score भी बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा और आपको दोबारा Loan जरूर दिया जाएगा ।

Conclusion

तो दोस्तों, इस भाग दौड़ भरी दुनिया मे हर किसी के जिंदगी में कभी पैसों की जरूरत पड़ जाती है या अन्य सामान्य चीजों के लिए सामान्यतः पैसों की जरूरत पड़ सकती है ।

तो इस स्थिति पर एक Loan भी बहुत मदद कर देता है और आज तक कई बड़े बड़े Business भी बिना Loan लिए Success नही होता लेकिन कई बार Loan एक बहुत बड़ी चिंता का कारण भी बन जाता है ।

इसलिए सही यही रहता है यदि आप Loan का Amount Pay कर सकतें हैं तभी लें नही बिल्कुल न लें , भले ही आप कुछ तकलीफ सहन कर लें, क्योंकि Loan का एक एक Amount और उसका ब्याज भी वापस लौटाना पड़ता ही है ।

इस स्थिति में Paytm का Loan भी बहुत मदद कर देता है तो आप अगर Loan का Amount Pay कर सकतें हैं तो आप भी Paytm से Loan ले सकतें हैं  जिसका Process हमने ऊपर बड़े विस्तार से बताया है ।

Hemant Manikpuri

Hello Everyone , I am Hemant Manikpuri Founder of this Website . I Have Started this Hindi Blog to help Such People who Really want to find and Read Amazing Information in Their Own Hindi Language. Follow me These Social Networks to be Connected with Me and to find Exclusive Information Very Fast in Our Hindi Language . Facebook ↗ Twitter ↗ Linkedin ↗ Instagram ↗ . Here are All Post Written & Published By Me ⤸

5 thoughts on “Paytm से 2 Min में Loan कैसे लें [ 2023 ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *