Airtel Sim का नंबर कैसे निकाले 2023 – Airtel Number Check Code
नमस्कार दोस्तों, आज के समय मे Mobile Number का इस्तेमाल हर जगह होता है, चाहे वो Form भरने में हो या Reacharge करवाने में, लेकिन ऐसे कई लोग होतें हैं जो नए Sim तो ले लेते है लेकिन उनको अपने Sim का नंबर निकालने में बड़ी समस्या होती है।
शायद आपको भी इसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आज आप सही जगह पर है क्योंकि आज के इस पोस्ट में आप अच्छे से जान जायेंगे कि आप अपने Airtel Number निकालने का Code क्या है ?
Airtel Sim का Number निकालने के तरीके
Airtel Sim का Number बहुत सारे तरीकों से निकाल सकते है, चलिए उन्हें एक एक करके विस्तार से जानते है।
1. दूसरों को कॉल करके Airtel Sim का Number निकाले
- अगर आपके पास Keypad Phone या फिर Android Phone हो तो आप दोनों में ही इस तरीके से अपना Airtel Number निकाल सकते है।
- इसमें अपना Number निकालने करने के लिए आपके पास में जो भी व्यक्ति है, उसको आपके उसी Number से Call कर लेना है।
- जिसके बाद आपका Number उसके Phone में Show हो जाएगा फिर उसके Phone से आप अपना नंबर निकाल सकतें हैं ।
2. Whatsapp से Airtel Sim का Number निकाले
आज के समय मे हर किसी के पास Android Phone है और अपने Phone में हर कोई Whatsapp चलाता ही है।
तो कभी कभी किसी का Reacharge खत्म हो जाता है जिससे उसके पास Internet की सुविधा नही होती जिसके कारण उनको अपना Number निकालने में बड़ी समस्या होती है । अगर आप Airtel में इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए Airtel में Internet Speed कैसे बढ़ाएं पढ़ सकतें हैं।
तो अगर आप बिना Internet के Help लिए अपना Mobile Number निकालना चाहते है तो आप नीचे दिए गए Step को Follow करें
- सबसे पहले आपको अपने Phone में Whatsapp को Open करना है।
- फिर आपको ऊपर के तरफ Right Side में तीन डॉट के Option में Click कर देना है।
- अब आपको Setting के Option में Click करना है।
- अब ऊपर के तरफ आपको आपका Profile Picture और आपका नाम दिखाई देने लगेगा जिसमे आपको Click कर देना है।
- फिर वही पर आपको आपका Mobile Number दिख जाएगा।
तो आप इस तरीके से बिना Internet Connection के अपने Airtel सिम का Number निकाल सकते है।
3. SMS के जरिये Airtel Sim का Number निकाले
आप अपने Airtel Sim का Number, SMS के जरिये बड़ी ही आसानी से निकाल सकते है। अगर आप इस तरीके से अपना Number निकालना चाहते है तो नीचे दिए गए Step को Carefully Follow करें ।
- सबसे पहले आप अपने Phone के Calling App को Open करें ।
- उसके बाद आपको 123 Number डालकर Call कर देना है।
- जैसे ही आप Call करेंगे तो आपको बहुत सारे Option के बारे बताया जायेगा जिसमे आपको Mobile Vilidity का भी Option मिलेगा फिर उसी Option में आपको जाना है।
- इस Option में जाने के लिए आपको जो Number दबाने के लिए लिए बोला जायेगा, आपको उस Number को दबा देना है।
- उसके बाद Customer Care द्वारा आपको एक SMS मिलेगा।
- उस SMS में आपको आपके Number से Related बहुत सारी जानकारी मिल जाएगी। जैसे आपका Phone Number, आपके Number पर कितना Balance बचा हुआ है, आपके Number पर कौन कौन से Offer है इत्यादि ।
4. Customer Care से Airtel Sim का Number निकाले
अगर आपके पास एक Smartphone है तो आपको अपने Sim से Releted विभिन्न प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो उस समस्या का समाधान करने के लिए हर Telecome Company, अपना अपना एक Toll Free Number देता है।
आप उस Number पे Call करके जितनी भी प्रकार के समस्या है, उसका समाधान बड़ी ही आसानी से निकाल सकते है।
अगर आपको Customer Care की मदद से अपना Phone Number निकालना है तो नीचे दिए गए Step को Follow करें।
- सबसे पहले आपको 198 में Call कर लेना है।
- उसके बाद आपको अपना Language Select करना है।
- अब आपको Coustumer Care से सीधा बात करना है तो वह Option को चुनें।
- जिसके बाद आपको Customer Care से सीधा Connect कर दिया जाएगा।
- उसके बाद आपको किसी भी प्रकार का समस्या आ रहा है तो आप Coustumer Care से बात करके अपनी समस्या का समाधान ले सकते है।
5. Airtel App से Airtel Sim का Number निकाले
अगर आप Android Phone चलाते है तो आपको Airtel App के बारे में जरूर पता होगा। आप अपने Airtel Sim का Number, इस Airtel App से भी निकाल सकतें हैं ।
तो अगर आप Airtel App से अपना Number निकालना चाहते है तो ये Steps को Follow करें ।
- सबसे पहले आपको Airtel App को अपने Phone में Install कर लेना है। आप इस App को Playstore या Google से भी Download कर सकते हैं।
- उसके बाद Airtel App को Open करके आपको Registration कर लेना है।
- अब आपको Mobile Number के Option में Click करना है, जिसमे Click करते ही आपका Mobile Number उसी में दिखाई देने लगेगा जिसके बाद आपको Registration Complete कर लेना है।
- Ragistration करने के बाद आपको इसके Homepage पर सीधा Trasfer कर देगा।
- अब आपको अपना Number Check करने के लिए Profile वाले Option में Click करना है।
- जिसमे आपको आपका Airtel Mobile Number दिख जाएगा।
Conclusion
आज हमने Airtel Sim का Number कैसे निकाले ? इस बारे में बड़े विस्तार से बात की, आशा है कि आपको मदद जरूर मिलेगी होगी ।
ऐसे स्थितियों का सामना लगभग सभी लोगों को एक न एक बार करना ही पड़ता है और उस समय आपके लिए बेहद जरूरी होता है कि आपको आपका Number तुरंत मिल जाये ।
क्योंकि अपने Sim का नंबर केवल किसी को केवल Urgent स्थिति में चाहिए होता है जैसे Recharge कराने, किसी को बताने के लिए या किसी Service के लिए Registration करते समय OTP Access करने के लिए ।
तो अगर आपको इनमे से कोई सा भी Urgent काम आ जाये, हमने पूरी कोशिश की है कि आपका काम उसी समय बन जाये ।
Hamara net kam chal raha Hamara Tej chalao
Artical ko achhe se padhe Rupa ji, apko jarur benifit milega, Thankyou.