JioChat App से पैसे कैसे कमाए – 5 तरीके 2023
हेलो दोस्तों स्वागत है हमारे एक और नए आर्टिकल में आज हम आप सभी को इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए एक बेहतरीन तरीके लेकर आ चुके हैं अगर आप भी एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपने जरूर कभी ना कभी तो सोचा ही होगा कि क्या मोबाइल से पैसे भी कमा सकते हैं।
इसी वजह से हम आपके लिए एक प्लेटफार्म लेकर आ चुके हैं जिनसे पैसे कमाने के बारे में सोचना भी मुश्किल है जी हां दोस्तों ऐसे लोग जो पैसे कमाने के तरीके ढूंढते रहते हैं उनको शायद ही इस तरीके के बारे में कभी सोचा होगा।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Jio Chat ऐप क्या है, Jio Chat ऐप को डाउनलोड कैसे करें, Jio Chat ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं, Jio Chat एप से पैसे कैसे कमाए इन सभी के बारे में जानकारी देने वाले हैं तो आज के हमारे इस आर्टिकल का मुख्य उद्देश्य JioChat से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताना है।
वैसे तो ऐसे बहुत से प्लेटफार्म हैं जिनमें फ्री में पैसे कमा सकते हैं उनमें से JioChat भी है जी हां दोस्तों आप Jio Chat से भी बिना पैसे लगाए पैसे कमा सकते हैं।
आपका ऐसे बहुत कम ही जगह देखने को मिलेगा जहां पर पैसे कमाने के जितनी तरीके हम बताने वाले हैं उसी तरीके आपको कहीं और मिले। वैसे हम जो तरीके बताते हैं वहां सब रिसर्च करके और खुद यूज़ करके जानकारी देते हैं तो चलिए अब हम JioChat से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानते हैं।
Jio Chat ऐप क्या है ?
JioChat एक सोशल मीडिया ऐप है जिससे मैसेजिंग के रूप में यूज किया जाता है मतलब JioChat एप पर अपने दोस्तों रिश्तेदार के साथ आसानी से बात कर सकते हैं अगर आप व्हाट्सएप का यूज करते हैं तो हम बता दें कि Jio Chat भी उसी प्रकार के एप्लीकेशन पर जैसे ही है।
जिस तरीके से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं स्टेटस लगा सकते हैं उसी प्रकार Jio Chat ऐप के जरिए भी यूज कर सकते हैं। वैसे अगर आप जिओ का सिम यूज करते हैं तो Jio Chat ऐप का यूज़ तो जरूर करते ही होंगे और जो लोग किसी दूसरे सिम का यूज करते हैं तो उन्हें हम बता दें कि वह भी Jio Chat ऐप के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।
वैसे इस ऐप को दोनों प्रकार के यूजर के लिए बनाया गया है अगर आप एक एंड्राइड यूजर हैं तो भी इसे यूज कर सकते हैं उसी प्रकार अगर आप एक आईफोन यूजर हैं तो भी जो चैट आपको यूज़ कर सकते हैं।
इस ऐप का उपयोग करना बेहद ही ज्यादा आसान हैं कोई भी इस ऐप को डाउनलोड करके आसानी से यूज कर सकता है। अगर आप जियो फोन का यूज करते हैं आपको पता ही होगा कि पहले से Jio Chat ऐप इंस्टॉल हुआ होता है।
उसी प्रकार अगर आप एंड्रॉयड यूजर है तो इसके लिए आपको ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा तभी आप इसे यूज कर सकते हैं।
JioChat App से पैसे कमाने के तरीके
1. प्रोडक्ट बेच कर
आए दिन कोई न कोई प्रोडक्ट लोग ऑनलाइन खरीद ही है उसी प्रकार ऑनलाइन शॉपिंग से पैसे कमाने के भी बहुत सारे तरीके हैं तो अगर आप अपने कोई ऑनलाइन सामान बेचने का काम करते हैं तो JioChat का यूज कर सकते हैं।
आपके कांटेक्ट में जितने भी लोग हैं उन सभी को आप अपने प्रोडक्ट का लिंक JioChat के माध्यम से भेज सकते हैं फिर वहां से जिसको भी प्रोडक्ट खरीदना है वहां आपके लिंक पर क्लिक करके आपके प्रोडक्ट को खरीद सकता है।
इस तरीके से आप Jio Chat का यूज करके पैसे कमा सकते हैं।
2. एफिलिएट मार्केटिंग करके
अगर आप दिन में अच्छा खासा कमाई करना चाहते हैं और जल्दी से पैसे कमाना चाहते हैं तो फिर मार्केटिंग बेहतरीन ऑप्शन है क्योंकि एफिलिएट मार्केटिंग को पूरे दुनिया भर के लिए कर सकते हैं
यह तभी संभव होगा जब आपको एफिलिएट मार्केट के बारे में अच्छा खासा नॉलेज है JioChat एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर हर तरीके का यूज करके पैसे कमा सकते हैं उसी तरह अगर आप अपनी एक मार्केटिंग करते हैं
तो अपनी एफिलिएट लिंक को Jio Chat के जरिए अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं फिर जितने भी लोग आपके लिंक पर क्लिक करके इस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उस तरीके से आप JioChat के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
3. प्रमोशन करके
ऐसे बहुत ही कम लोग हैं जिनको इस तरीके के बारे में पता है अगर आप भी JioChat का यूज करते हैं तो आप प्रमोशन करके भी कमाई कर सकते हैं जिस तरीके से लोग प्रमोशन करने के लिए सोशल मीडिया का यूज करते हैं उसी तरह आप प्रमोशन करने के लिए Jio Chat ऐप को यूज कर सकते हैं।
हालांकि इसके लिए आपके पास अच्छा खासा ऑडियंस होना चाहिए अगर आप अच्छा खासा ऑडियंस बना सकते हैं तो JioChat के माध्यम से प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं।
4. लिंक के शेयर करके
ऐसे बहुत से पैसे कमाने वाले गेम हैं जिनमें केवल लिंक को शेयर करना होता है मतलब आपको ऐसे गेम मिल जाएंगे जिनके लिंक को कॉपी करके शेयर कर देना है फिर जितने भी लोग आपके लिंक पर क्लिक करके उस ऐप को डाउनलोड करेगा फिर आपके तरफ से कुछ कमीशन दिया जाता है।
यह कमीशन ज्यादा ही होता है लेकिन अगर आप बहुत से लोगों को लिंक शेयर कर देते हैं तो इससे अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं तो इस तरीके से आप JioChat की यूज़ करके लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
5. रेफर करके
अगर आपके कांटेक्ट में बहुत सारे लोग हैं जो आपसे बात करते हैं तो यह तरीका आपके लिए बेस्ट है मतलब आपको इतने पैसे कमाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा इंटरनेट पर पैसे कमाने वाले ऐप्स की कमी नहीं है जिनमें रेफर कर के भी पैसे कमा सकते हैं
तो आपको दादा कुछ नहीं करना है सबसे पहले रेफर करके पैसे कमाने वाले ऐप को डाउनलोड कर लेना है फिर उस एप्लीकेशन में अपना रेफरल अकाउंट बना लेना है अकाउंट बनाने के बाद आप Jio Chat के माध्यम से रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।
यह प्रोसेस इतना आसान है जिसे कोई भी कर सकता है।
Jio Chat ऐप को डाउनलोड कैसे करें ?
Jio Chat ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए यह कुछ स्टेप उन्हें फॉलो करें।
- सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर को ओपन करें।
- ओपन करने के बाद एक सर्च का आइकन मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
- अब अपने कीबोर्ड पर Jio Chat लिखकर सर्च करें।
- उसके बाद Jio Chat का ऑफिशियल ऐप आ जाएगा।
- इंस्टॉल पर क्लिक करके Jio Chat ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Jio Chat ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं
अगर आपने पहले कभी व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाया होगा तो आप Jio Chat पर भी अकाउंट आसानी से बना सकते हैं तो चलिए JioChat पर अकाउंट किस तरीके से बनाते हैं इस प्रोसेस को जानते हैं।
- अकाउंट को बनाने के लिए सबसे पहले आपको JioChat ऐप को ओपन करना है।
- ओपन करने के बाद आपको अपना कंट्री सेलेक्ट करना है कंट्री को सिलेक्ट करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालना है।
- मोबाइल नंबर डालने के बाद आगे बढ़े के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- फिर आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को वेरीफाई करना है।
- अब आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपना प्रोफाइल फोटो नाम और जेंडर सेलेक्ट करना है।
- इतना करते ही JioChat पर अकाउंट सक्सेसफुली बन जाएगा।
इस तरीके का यूज करके आप भी अपने JioChat अकाउंट बना सकते हैं।
निष्कर्ष :-
इस पोस्ट के माध्यम से हमने JioChat से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके के बारे में बताया है जिन तरीकों का यूज करके पैसे कमा सकते हैं हालांकि हमने JioChat से पैसे कमाने के साथ ही साथ इसके बारे में और भी बहुत सारी जानकारियां दिए हैं दोस्तों हम आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर आपको और कुछ पूछना है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 4 सवालों के जवाब
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”जियो फोन में Jio Chat एप से पैसे कैसे कमाए ?” answer-0=”आप अपने जियो फोन के माध्यम से JioChat के जरिए अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं या फिर रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। ” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”JioChat से कितना पैसे कमा सकते हैं ?” answer-1=”JioChat से पैसे कमाने के लिए कोई मिनिमम सीमा नहीं है आप इससे अपने अनुसार काम करके पैसे कमा सकते हैं। ” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”एंड्राइड मोबाइल में Jio Chat का यूज कर सकते हैं ?” answer-2=”जी हां बिल्कुल अगर आपके पास जियो का सिम है और एंड्राइड फोन में यूज करते हैं तो आप प्ले स्टोर से एप को डाउनलोड करके अकाउंट बनाकर JioChat का यूज कर सकते हैं। ” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”JioChat से रोज ₹1000 कैसे कमाए ?” answer-3=”आप अपने Jio Chat ऐप के माध्यम से रोज ₹1000 कमाना चाहते हैं तो एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं क्योंकि यह पैसे कमाने का बेहतरीन ऑप्शन है जिसके लिए आपको एक भी रुपए खर्च कर नहीं पड़ेगा। आप जितना करो मेहनत करेंगे उतना लगा कमाई कर सकते हैं। ” image-3=”” count=”4″ html=”true” css_class=””]