Online Shopping App से पैसे कैसे कमाए – 7+ तरीके [ 2023 ]

हेलो दोस्तों, स्वागत है हमारे इस पोस्ट में। इस पोस्ट के जरिए हम Shopping App से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानेंगे। वैसे जितने भी लोग घर बैठे Online Shopping करते हैं उन लोगों के लिए यह आर्टिकल काफी इंपॉर्टेंट होने वाला है।

Shopping App Se Paise Kaise Kamaye - Digital Madad
Shopping App Se Paise Kaise Kamaye – Digital Madad

ऐसे लोग जिन्हें Online Shopping से पैसे कमाने के तरीके के बारे में पता नहीं है तो इस आर्टिकल पर हम जो भी लोग घर बैठे Online Shopping करते हैं उन लोगों के लिए पैसे कमाने के तरीके लेकर आए हैं।

इंटरनेट से पैसे कमाने वाले Online Shopping App बहुत सारे हैं तो इस पोस्ट पर हम जिन जिन Shopping App पर अच्छा खासा पैसा मिलता है उन सभी के बारे में हमने अच्छा खासा रिसर्च करके टॉप App को सेलेक्ट किए हैं जिन्हें इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं।

अगर आप भी अपने मोबाइल से Shopping करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप आसानी से फ्री में पैसे कमा सकते हैं। आज के समय में ज्यादातर लोग Online Shopping किस लिए करना पसंद करते हैं क्योंकि मार्केट में जो प्रोडक्ट मिलता है।

उससे सस्ते पर भी Online मिल जाता है इस तरीके से ज्यादातर लोग Online भी करते हैं उसी के साथ ही Shopping करने पर बहुत सारे कैशबैक भी मिलते हैं जिनसे अच्छा खासा फायदा मिल जाता है

तो इस पोस्ट पर हम कुछ चुनिंदा Online Shopping App के बारे में जानकारी देंगे जिनसे आप Shopping करके पैसे कमा सकते हैं।

Online Shopping App से पैसे कैसे कमाए

वैसे जितने भी लोग Online Shopping करते हैं उनमें से ज्यादातर लोगों को बिना पैसे लगाए पैसे कमाने का बारे में पता नहीं होगा। उसी प्रकार अधिकतर लोग Online Shopping करते हैं।

लेकिन Shopping App से भी पैसे कमाए जा सकता है इसके बारे में पता ही नहीं होता है तो हम बता दें कि Online Shopping से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं तो चलिए इन सभी तरीके के बारे में हम एक-एक करके जानते हैं।

Online Shopping App से पैसे कमाने के तरीके

1. Meesho 

मीशो App एक Online Shopping प्लेटफॉर्म है। जहां पर हर प्रकार के प्रोडक्ट मिल जाते हैं जिन्हें अच्छे कैशबैक के साथ घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं और Online आर्डर किये हुए प्रोडक्ट पर एक्स्ट्रा चार्ज बहुत ही कम देखने को मिलता है।

हालांकि अगर आप Cash On Delivery लेते हैं तो उसके लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा चार्ज करने पड़ेंगे। Meesho App से पैसे कमाने के तरीके कुछ निम्न प्रकार के हैं। –

  1. खुद का सामान बेचकर पैसे कमाए – यह एक Shopping प्लेटफार्म है तो आप अपना खुद का प्रोडक्ट मीशो App की सहायता से बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
  2. कैशबैक प्राप्त करके पैसे कमाए – वैसे अगर आप मीशो App पर Online Shopping करते हैं तो इसमें कैशबैक देखने को मिलेंगे जिसके जरिए आप कैशबैक का लाभ लेकर पैसे कमा सकते हैं।
  3. एफिलिएट मार्केटिंग करके – वैसे तो एफिलिएट मार्केटिंग तभी Online Shopping प्लेटफार्म में किया जाता है तो आप इस App पर भी किसी प्रोडक्ट का एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये पैसे कमा सकते हैं।

2. Flipkart 

Flipkart एक बेहद ही पॉपुलर Online Shopping प्लेटफॉर्म है। इसका ऑफिशल वेबसाइट व App दोनों हैं। यह पूरे भारत में प्रोडक्ट सेलिंग का काम करता है Flipkart के जरिए कुछ ही दिनों में आप अपने प्रोडक्ट को घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।

इस App पर में अच्छा खासा कैशबैक मिल जाता है। उसके साथ ही इसमें हर प्रकार के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। बात रही Flipkart से पैसे कमाने की तो इससे बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

  1. एफिलिएट पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करके – Flipkart एक बहुत ही बड़ा Shopping प्लेटफार्म है तो आप Flipkart का Affiliate Program ज्वाइन कर सकते हैं और ज्वाइन करने के बाद इसके प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
  2. खुद का प्रोडक्ट बेचकर – Flipkart पर खुद का प्रोडक्ट बेचने का भी फीचर उपलब्ध है तो आप अपना कोई प्रोडक्ट Flipkart के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।
  3. कैशबैक के जरिए – इसमें कुछ ऐसे प्रोडक्ट है जिनमें अच्छा खासा कैशबैक देखने को मिल जाता है तो आप उस प्रोडक्ट को खरीद कर अधिकतम कैशबैक प्राप्त करके पैसे कमा सकते हैं।
  4. Flipkart सुपर कॉइन के जरिए – ऐसे लोग जो Flipkart पर Online Shopping करते हैं तो उनको Flipkart की तरफ से सुपर कॉइन मिलता है उस सुपर कॉइन के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

3. Go Paisa 

जो लोग Online Shopping करने में दिलचस्पी रखते हैं तो उन लोगों के लिए यह App भी बेहतरीन है क्योंकि यह एक बहुत बड़ा Online Shopping प्लेटफार्म है। जिसमें हर प्रकार के प्रोडक्ट उपलब्ध है।

वैसे से Online Shopping App से भी अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं। चलिए कुछ तरीके के बारे में जानते हैं।

  1. GoPaisa App पर खरीदारी करके – जो भी वह पैसा App पर Shopping करते हैं तो उनको कुछ कैशबैक मिलते हैं उस कैशबैक के जरिए वह GoPaisa App से पैसे कमा सकते हैं।
  2. Refer करके – इस App पर सबसे पहले अकाउंट बनाना है अकाउंट बनाने के बाद अपना रेफरल लिंक को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।

4. Amazon 

ऐसे कुछ ही लोग होंगे जिनको Amazon के बारे में पता नहीं होगा तो हम बता दें कि Amazon भी एक बेहतरीन Online Shopping प्लेटफॉर्म है जिसमें हर प्रकार के प्रोडक्ट को बहुत ही कम दामों पर खरीद सकते हैं।

उसेके साथ ही इसका Shopping साइट पर भी हर प्रकार के प्रोडक्ट मिल जाते हैं वैसे अगर आप चाहे तो इस पर अपना खुद का प्रोडक्ट शेयर करके बेच सकते हैं और ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

Amazon से पैसे कमाने की भी अनगिनत तरीके हैं चलिए हम कुछ बेहतरीन तरीके बारे में जानकारी लेते हैं।

  1. एफिलिएट प्रोग्राम के जरिये – Amazon से पैसे कमाने के यह सबसे बेस्ट तरीका है अगर आपको भी इसके पैसे कमाना है तो इसके Affiliate Patner Program को ज्वाइन कर सकते हैं। जितने भी लोग अमेजॉन से पैसे कमाते हैं।
  2. Ebook पब्लिश करके – आप अपना का Ebook के जरिये पैसे कमा सकते हैं। मतलब अगर आप बुक लिखते हैं तो इस App पर अपलोड करके बेचकर कमाई कर सकती है।
  3. खुद का प्रोडक्ट बेच करके – इसमें आप अपना एफिलिएट अकाउंट बना सकते हैं उसके बाद अपना खुद का प्रोडक्ट बेच कर कमाई कर सकते हैं।
  4. डिलीवरी ब्वॉय बनकर – वैसे अगर आपको अमेजॉन से पैसे कमाने है तो डिलीवरी बॉय बन कर कमाई कर सकते हैं।
  5. Promote करके कमाई करें – अगर आपके सोशल मीडिया पर अच्छा खासा फॉलोअर्स है तो App को प्रमोट करके कमाई कर सकते हैं।

5. Myntra 

Myntra App एक बेहतरीन Shopping प्लेटफार्म है जिसमें हर प्रकार के प्रोडक्ट उपलब्ध है। इस App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं। मिंत्रा App पूरे ऑल ओवर इंडिया में Online सेलिंग का काम करते हैं।

मिंत्रा Shopping App पर भी आए दिन कुछ न कुछ नया कैशबैक देखने को मिल जाता है अगर बात रही Myntra App से पैसे कमाने की तो इससे भी बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

  1. रेफेर करके कमाई करें – मिंत्रा App एक Online प्लेटफॉर्म होने के साथ ही इसमें रेफेर का भी सुविधा उपलब्ध है। जिसका उपयोग आप कमाई के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है Myntra App पर जाकर अकाउंट बनाना है अकाउंट में आने के बाद आप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।
  2. डिलीवरी पार्टनर बनकर – अगर आप Online Shopping करते हैं तो आपने जरूर देखा होगा कि प्रोडक्ट को घर तक पहुंचाने के लिए डिलीवरी ब्वॉय आता है तो आप उस तरीके के काम को करके कमाई कर सकते हैं।
  3. जॉब करके कमाई करें – अगर आपको मिंत्रा App के माध्यम से पैसे कमाने हैं तो जॉब कर सकते हैं जिसमें इस कंपनी के भीतर बहुत सारे काम हैं जिन्हें करके आप कमाई कर सकते हैं।
  4. एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए – आप इनका असली पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं फिर इसके प्रोडक्ट को बेचकर कमीशन के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

और भी बहुत सारे Online Shopping प्लेटफॉर्म है जिससे पैसे कमाए जा सकता है हालांकि उन प्लेटफार्म पर भी इन्हीं तरीके से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए अब हम केवल App के बारे में बताते हैं जिन जिन App पर आप पैसे कमाते हैं।

6. Snapdeal 

Snapdeal भी एक बेहतरीन Shopping प्लेटफार्म है जिसमें अनेक प्रकार के प्रोडक्ट में जाते हैं इसके साथ ही Snapdeal पर प्रोडक्ट खरीदने के बाद कोई कूपन मिलता है उन ओपन का यूज करके पैसे कमा सकते हैं।

वैसे इस App के माध्यम से घर बैठे किसी भी सामान को खरीदना बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है क्योंकि इसमें भी पूरे भारत देश के कोने कोने पर सेवाएं देता है।

जिस प्रकार हमने Online Shopping से पैसे कमाने के ऊपर तरीके बताए हैं उन सभी तरीकों के जरिए Snapdeal से भी पैसे कमा सकते हैं।

7. Ajio 

इस Shopping App को खासकर महिलाओं के लिए बनाया गया है जिसमें महिलाओं के लिए हर प्रकार के प्रोडक्ट भी जाते हैं। और जितने भी प्रोडक्ट मिलते हैं उनमें अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिल जाता है।

इसमें ज्यादातर फैशन से रिलेटेड प्रोडक्ट देखने को मिलते हैं उसी के साथ ही इस App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके आप भी Online Shopping करने के लिए यूज कर सकते हैं।

आपको Ajio App और वेबसाइट दोनों पर मिल जाते हैं। वैसे बात रही पैसे कमाने की तो Ajio App से लिंक शेयर करके, रेफरल प्रोग्राम ज्वाइन करके, कूपन ऑफर के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

8. Shopshy

यह एक प्रकार का Online Shopping फ्री सेलिंग कंपनी है जिसका App और वेबसाइट दोनों है। अगर बात रही पैसे कमाने की तो Shopshy से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं।

लेकिन Shopshy App से पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका प्रोडक्ट को बेचकर है मतलब आपको इस App पर बहुत सारे प्रोडक्ट मिल जाते हैं उन प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।

ऐसे लोग जिन्हें Online Shopping App से पैसे कमाना होता है वह ज्यादातर किसी App का यूज करते हैं किसी से पैसे कमाना भी हद से ज्यादा आसान हैं।

FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 5 सवालों के जवाब

Online Shopping App से पैसे कैसे कमाए ?

Online Shopping App से पैसे कमाने के अनगिनत तरीके हैं जिनमें से मुख्यतः एफिलिएट पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करके, प्रोडक्ट बेचकर Shopping कंपनी में काम करके, रेफर एंड अर्न कर के Shopping करके पैसे कमा सकते हैं।

Online Shopping App से ₹1000 कैसे कमाए ?

अगर आपको भी Online Shopping App के जरिए ₹1000 पैसे कमाने हैं तो Online Shopping के पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करके प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

क्या फ्री में Online Shopping App से पैसे कमा सकते हैं ?

जी हां बिल्कुल, हमने इस आर्टिकल में जितने भी Online Shopping App से पैसे कमाने के तरीके बताए हैं उन सभी तरीकों से बिल्कुल फ्री में पैसे कमा सकते हैं।

Online Shopping App से दिन के कितने कमाया जा सकता है ?

वैसे यह तो आपके मेहनत के ऊपर निर्भर करता है अगर आपका काम अच्छे से चलेगा तो आप Online Shopping App से दिन के 500 से लेकर ₹10000 तक आसानी से कमा सकते हैं।

क्या Online Shopping App पर खुद का प्रोडक्ट बेच सकते हैं ?

जी हां बिल्कुल आप जिस भी Online Shopping प्लेटफार्म पर अपना प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं उसे ज्वाइन करके बेच सकते हैं।

Leave a Comment