Banking

Paytm से घर बैठे Fastag Recharge कैसे करें [ 2023 ]

अगर आप बहुत ज्यादा National Highway पर सफर करते हैं तो आपको उनके Toll Plaza पर Road Tax भी भरना पड़ता होगा ।

जिसमे अगर आपने Road Tax भरने के लिए Fastag बना रखा है जो कि अब अनिवार्य हो गया है , क्योंकि भारत सरकार ने 1 जनवरी 2021 से हर गाड़ी चालक को Fastag रखना अनिवार्य कर दिया है जिससे Tax को आसानी से भरा जा सके ।

इस स्थिति में आपको अपने Fastag को समय समय पर Recharge भी करवाना पड़ता है क्योंकि किसी भी National Highway के Toll Plaza से गुजरने पर आपके Fastag से ही Tax Amount Pay होता है ।

Paytm se Fastag Recharge kaise kare
Paytm se Fastag Recharge kaise kare – Digital Madad

आपको हमेशा अपने Fastag को Fully Recharged रखना पड़ता है जिससे आपको कभी भी  किसी Toll Plaza में किसी प्रकार का Problem का सामना न करना पड़े क्योंकि अगर आप Toll Plaza पर Tax भरने के लिए Fastag का उपयोग नही करते तो आपको कभी कभार दोगुना Tax भरना पड़ सकता है ।

तो इन सब समस्याओं से बचने के लिए आपको अपने Fastag को पूरी तरह Recharged रखना होता है जिसको आप कई तरीकों से Recharge कर सकतें हैं जिसमे आज इस आर्टिकल में हम Paytm से Fastag Recharge कैसे करें , इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं ।

Paytm से Fastag Recharge कैसे करें ?

अगर आपने Paytm से Fastag बनवाया है तो आपका Fastag Recharge Amount आपके Paytm Wallet से अपने आप काट लिया जाता है ।

तो अगर आपका Fastag, Paytm से बनवाया हुआ है तो आप अपने Paytm Wallet में हमेशा कुछ Amount डाल कर रखें जिससे आपका Fastag Recharge आपके Paytm Wallet से ही कट जाए ।

और अगर आपका Fastag Paytm से नही बना है या बना भी है तो आप इस तरीके से भी Recharge कर सकतें हैं ।

इस तरीके से आप Paytm से बनाए हुए Fastag के साथ-साथ किसी भी बैंक में बना हुआ Fastag Recharge कर सकते हैं ।

तो अगर आपका Fastag Paytm से नही बना है , किसी दूसरे बैंक से बना है तो यह Method बड़े ध्यानपूर्वक Follow करके आप अपना Fastag Recharge कर सकते हैं और हाँ इस सभी Process को करते समय आपका इंटरनेट ऑन रहना चाहिए जिसको आप बिना किसी कंप्यूटर के अपने मोबाइल में Paytm App में ही करेंगे ।

1. Paytm App Open करें

Paytm App Open kare

Paytm App से Fastag Recharge करने के लिए आपके फ़ोन में पहले Paytm App Installed होना चाहिए और आपका Paytm KYC भी Complete होना चाहिए । अगर आप किसी भी वजह से Paytm Full KYC नहीं कर पा रहें हैं तो Paytm का Minimum KYC तो आपको करना ही होगा ।

अगर आपने अभी तक अपना Paytm KYC Complete नही किया है तो यहाँ से जानकारी पढ़ें – Paytm KYC कैसे करें ?

और फिर अगर आपका इतना सब जानकारी Complete है तो आप अपना Paytm App Open करें ।

2. Fastag Search करें

Fastag Search kare
Fastag Search kare

Paytm App Open होने के बाद ऊपर Search Box में Fastag Search करें ।

3. Fastag Recharge पर Click करें

Fastag Recharge par click kare
Fastag Recharge par click kare

अब नीचे खुले हुए List में Fastag Recharge पर Click करें ।

4. Fastag Bank Select करें

अब खुले हुए Screen पर आप अपना वह Bank Select करें जिसमे आपका Fastag बना है ।

अगर आपने Paytm से Fastag बनाया है तो यहाँ पर Paytm चुनें या जिस Bank से आपका Fastag बना है वह Bank चुनें ।

5. अपना Vehicle Number डालें

Apna Vehicle number dale
Apna Vehicle number dale

अब आप इस Screen में अपने उस गाड़ी का Vehicle Number डालें जिस Vehicle Number से आपका Fastag बना हैं ।

6. Recharge Amount डालें

Amount dale jitne ka recharge karna hai
Amount dale jitne ka recharge karna hai

अब इस स्क्रीन में अपना Recharge Amount डालें जितने का Recharge आप अपने Fastag में अभी करना चाहते हैं ।

Recharge Amount डालने के बाद नीचे “Proceed to Pay” पर क्लिक करें ।

7. Pay पर Click करें

Payement method select krke Pay Par click kare
Payement method select krke Pay Par click kare

अब इस Screen में आपके सामने बहुत सारे Payment Method दिखाए जाएंगे और साथ में आपका वह Recharge Amount दिखाया जाएगा जो आपने इसके पहले वाले Step में डाला होगा ।

Payment Method चुनने के बाद Pay पर क्लिक करें ।

8. Congratulations, आपका Recharge Complete हुआ ।

जैसे ही आपका Payment Successful होगा, उसी के साथ आपका Recharge भी Complete  हो जाएगा ।

Fastag Fastag को Check कैसे करें ?

अगर आपने अपना Fastag Recharge कर लिया है और वह Recharge आप Check करना चाहते हैं

या  कभी भी आप किसी समय अपना Fastag Recharge को चेक करना चाहते हैं कि कितना Amount अभी आपके पास Fastag पर बचा है तो वह भी आप बड़े आसानी से Check कर सकतें हैं ।

अगर आपने Paytm से Fastag लिया है तो आपको Fastag Balance के रूप में अपना Paytm Wallet चेक करना होगा क्योंकि Paytm से बने Fastag में Fastag Tax आपके Paytm Wallet से ही कटता है ।

अगर आपने अपना Fastag किसी दुसरे Bank से बनवाया है तो Fastag Balance Check करने के लिए यह Steps Follow करें –

  1. सबसे पहले अपने Registered Mobile Number से Toll Free Number 91-8884333331 से Mised Call देना है ।
  2. अब आपके उस Number पर एक Message आएगा जिसमे आपके Fastag Balance का पूरा Detail दिखेगा ।
  3. और इस तरह आप अपने Fastag का Balance चेक कर सकतें हैं ।

FAQ – Paytm से Fastag Recharge से जुड़े अतिमहत्वपूर्ण सवालों के जवाब

Q1. मेरा Fastag Paytm Payement Bank से बना है तो मुझे कहाँ से Recharge करना पड़ेगा ?

Ans. अगर आपका Fastag, Paytm Payment Bank से बना है तो ऊपर बताये गए तरीके से कई बार Bank List में Paytm Payment Bank Show नही होता ।

क्योंकि ऐसे में Fastag का Amount आपके Paytm Wallet से कटता है । मतलब अगर आप किसी भी Toll Plaza से गुजरतें हैं तो Tax Amount सीधे आपके Paytm Wallet से कटेगा ।

तो आपको Recharge के तौर पर अपने Wallet में Amount रखने पड़तें हैं , मतलब आपका Fastag Paytm Payment Bank से बना है तो आप हमेशा अपने Paytm Wallet में Amount रखें और आपका Fastag Tax आपके Paytm Wallet से ही कटेगा ।

Q2. मेरा Fastag Paytm से नही बना है तो क्या मैं फिर भी Paytm से अपना Fastag Recharge कर सकता हूँ ?

Ans. जी हाँ, और ऊपर जो तरीका Fastag को Recharge करने के लिए बताया गया है वो इसी के लिए है ।

मतलब आप ऊपर बताये गए तरीके से अपने किसी भी Bank से लिये Fastag को Recharge कर सकतें हैं ।

Q3. मैंने Paytm से Fastag बनवाया है तो मैं कैसे जानूँगा कि मेरा Fastag Active है या नही ?

Ans. Paytm से बनाया हुआ Fastag पहले से Activated रहता है , मतलब आपको उसे और Activate करने की जरूरत नही पड़ती ।

Q4. क्या Fastag Recharge करने के लिए Paytm KYC Complete रहना जरूरी है ?

Ans. जी हाँ, Fastag Recharge के लिए Paytm KYC का होना जरूरी है । अगर आप किसी वजह से Paytm Full KYC नही कर पा रहे हैं तो आप Mini KYC से भी काम चला सकतें हैं, इसमे भी काम हो जाएगा ।

Q5. क्या Paytm से दूसरे के Fastag में Recharge कर सकतें हैं ?

Ans. जी हाँ, पर यहाँ ध्यान दीजिए –

  1. अगर सामने वाले का Fastag, Paytm से बना है तो Recharge उसके Paytm Wallet में होगा क्योंकि Paytm से बने Fastag का Tax Amount Paytm Wallet से ही कटता है ।
  2. अगर सामने वाले का Fastag, Paytm से न होकर किसी दूसरे Bank से बना है तो आप ऊपर बताये गए तरीके से सामने वाले के Bank चुनकर और उसके Vehicle Number डालकर Recharge करेंगे ।

Conclusion

जब से Fastag बनाया गया है तब से इससे जुड़े एक से बढ़कर एक समस्याएँ लोगों को झेलना पड़ रहा है ।

अब Fastag Recharge को लेकर ही कई बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं ।

अगर आप भी किसी भी Bank के Fastag को Recharge करना चाहतें हैं Paytm की मदद से , तो इसके बारे में भी ऊपर पूरी जानकारी बताई गई है ।

अगर आप बहुत ज्यादा Paytm का Use करतें हैं तो आप Paytm से पैसे भी कमा सकतें हैं या कुछ पैसे कि जरुरत है तो आप Paytm से Loan भी ले सकतें है ।

अगर आप किसी भी अन्य तरीके से Fastag Recharge करना चाहतें हैं तो वह भी आप बड़े आसानी से कर सकते हैं , सभी मे Fastag Recharge करने के तरीके  लगभग एक जैसे ही होतें हैं ।

Hemant Manikpuri

Hello Everyone , I am Hemant Manikpuri Founder of this Website . I Have Started this Hindi Blog to help Such People who Really want to find and Read Amazing Information in Their Own Hindi Language. Follow me These Social Networks to be Connected with Me and to find Exclusive Information Very Fast in Our Hindi Language . Facebook ↗ Twitter ↗ Linkedin ↗ Instagram ↗ . Here are All Post Written & Published By Me ⤸

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *