Earning Tips in Hindi

Ysense से पैसे कैसे कमाए – Top 4 तरीके [ 2023 ]

आज के समय मे हर कोई अपने काम के Income के साथ साथ Extra Income भी  करना चाहते हैं।

इसी कारण बहुत लोग Internet पर  पैसे कैसे कमाए  Search करते हैं तो जहाँ पर  Internet से पैसे कमाने के अनगिनत तरीके मिल जाते हैं तो आज के इस Article में हम Ysense से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानने वालें हैं।

Ysense Se Paise Kaise Kamaye - Digital Madad
Ysense Se Paise Kaise Kamaye – Digital Madad

तो आज के इस Post में हम Ysense App क्या है, Ysense का इस्तेमाल कैसे करे, Ysense में Account कैसे बनायें और Ysense से पैसे कैसे कमाए इन सभी के बारे में बड़े विस्तार से जानेंगे।

Ysense क्या है ?

Ysense पैसे कमाने के लिए एक बेहतरीन Platform है।

इसमें दिए गए Task को Complete करके अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते हैं और इसमे किसी भी प्रकार के कठिन Task देखने को नही मिलतें है जिससे यहाँ  के Task को बड़ी आसानी से Complete किया जा सकता है।

इसका शुरुआत सन् 2007 में हुआ था और इसे आप Website और App दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इसे Android और Iphone दोनों में Phone इस्तेमाल किया जा सकता है।

Ysense से पैसे कमाने के तरीके

1. Task Complete करके

इसमें अलग – अलग प्रकार के Task मिल जाते है जिन Task को Complete करके पैसे कमा सकते हैं।

इसमे कई  प्रकार के Task मिलतें  है जिनको Complete करना होता है जैसे :- Video देखने का Task, Shopping करने का Task, Application Download करने का Task और Account Create करने का Task इत्यादि ।

इसमें पैसे कमाने के लिए ऐसी ही Task करने पड़ते है जिसे बड़ी आसानी से Complete किया जा सकता है।

2. Survey करके

अगर आप Ysense में New Account Create किये है तो आपके Homepage में ही Servey का Option मिल जाता है।

इसमे अनेक प्रकार के Servey मिल जाते है जिन्हें Complete करके पैसे कमाया जाता हैं।

हर Servey के Task को Complete करने के लिए एक Time दिया जाता  है। Time Complete होने से पहले Servey को पूरा करना होता है।

इसमे हर Survey के लिए अलग अलग Amount Pay किया जाता है।

3. Refer And Earn करके

ज्यादातर App में Refer करने का Option नही मिलता है लेकिन Ysense में ये सुविधा उपलब्ध है। इसमे Refer करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं। आप अपने  जितने भी रिश्तेदार, दोस्त के पास Refer कर सकते हैं।

इसके साथ साथ आप अन्य Social Media Platform में भी Referal Link या App को  Share कर सकते हैं,

फिर आपके Referal Link से लोग Ysense में अगर New Account बनाते है तो आपको कुछ Commision मिलता है और ये अलग – अलग Country के हिसाब से अलग – अलग मिलता है।

4. Daily Checklist से

Ysense में Daily अलग – अलग Task मिलते हैं जिन Task को Complete करते है तो Extra Bonus कमाया जाता हैं।

इसमे एक दिन में 2 Task मिल जाते है। साथ ही Daily अलग अलग Task मिलते रहतें है।

Ysense में Account कैसे बनाये

  • Ysense में Account बनाने के लिए सबसे पहले इसके Official Site https://www.ysense.com/ पर जाएं ।
  • इसके Website में जाने के बाद ऊपर तरफ Three Dot के Side में Sign In पर Click करे।
  • अब दो Point दिखाई देंगे –  एक Email और दूसरा Password तो अपने Email और Password बनाने के बाद नीचे Join का Option मिलेगा, उसी Join Now पे Click करे।
  • Join Now में Click करने के बाद आपने जिस Email से Login किया है उसमें एक Verification Link आएगा, उस Link पर Click करके Verify कर ले।
  • Verify करने के बाद अपने Profile को सही से Setup करे।
  • Profile को Setup करने के बाद Ysense में Account बनाने का काम पूरा हो जाएगा। इस तरीके से आप Ysense में अपना New Account Create कर सकते हैं।

 

Download Ysense App

ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें

  • Ysense में सवालों के जवाब देकर पैसे कमाए जातें हैं।
  • Ysense को Clixsense के नाम से भी जाना जाता है।
  • इस Website से देश के बहुत लोग काम करके पैसे कमा रहे है।
  • Ysense Website और App दोनों पर उपलब्ध है।
  • ये Website हर देश के Currency के हिसाब से Payment करता है।
  • Ysense में Week में एक बार Weekly Contest भी होता है जिनमे Participate करके Extra पैसे कमा सकते हैं।

FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 7 सवालों के जवाब

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”क्या Ysense से पैसे कमा सकते हैं ?” answer-0=”जी हा, Ysense पे काम करके पैसे कमा सकते हैं।” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”Ysense पर Bonus कैसे मिलेगा ?” answer-1=”Ysense पर Daily Open करके Bonus Reward प्राप्त कर सकते हैं।” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”Ysense 1 Refer के कितना पैसे देता है ?” answer-2=”Ysense में Referral Reaward 0.10 – 0.40 Doller तक Pay करता है।” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”Ysense Real है या Fake है ?” answer-3=”Ysense एक Real है इसपर काम करके Real में पैसे कमा सकते हैं।” image-3=”” headline-4=”h5″ question-4=”क्या Ysense App में भी उपलब्ध है ?” answer-4=”जी बिल्कुल, Ysense का Application भी उपलब्ध है इस App को Playstore से Download कर सकते हैं।” image-4=”” count=”5″ html=”true” css_class=””]

Hemant Manikpuri

Hello Everyone , I am Hemant Manikpuri Founder of this Website . I Have Started this Hindi Blog to help Such People who Really want to find and Read Amazing Information in Their Own Hindi Language. Follow me These Social Networks to be Connected with Me and to find Exclusive Information Very Fast in Our Hindi Language . Facebook ↗ Twitter ↗ Linkedin ↗ Instagram ↗ . Here are All Post Written & Published By Me ⤸

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *