अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो आपने प्ले स्टोर पर पैसे कमाने वाले एप्स बहुत सारे देखे होंगे, लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको Roposo App से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताएंगे। अगर आप भी इससे पैसे कमाने में इंटरेस्टेड हैं या फिर तरीके खोज रहे हैं तो यह आर्टिकल को आखरी तक पढ़ें।
आज के इस आर्टिकल में हम Roposo App पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। मोबाइल से पैसे कमाना आज के समय में बच्चों का खेल हो गया है क्योंकि हर कोई अपने स्किल की बदौलत इंटरनेट से पैसे कमा पा रहे हैं। अगर आप भी पैसे कमाने के तरीके खोज रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी यूज़फुल होने वाला है।
लेकिन पैसे कमाने के तरीके के बारे बताने से पहले हम एक बात बताना चाहते हैं। अगर आप रोपोसो ऐप से सच में पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपने काम को मन लगाकर करना है क्योंकि हर कोई 10 दिन – 1 महीने काम करने के बाद कोई रिजल्ट नहीं मिलता है इसी वजह से उस काम को करना बंद कर देते हैं।
अगर आप भी इसी तरह से काम करेंगे तो कभी सफल नहीं हो पाएंगे तो अगर आप सच में रोपोसो ऐप से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको रोज मन लगाकर काम करना है तभी रोपोसो ऐप से पैसे कमा सकते हैं।
Roposo App क्या है ?
Roposo शॉर्ट्स वीडियो एप्लीकेशन है जिसमें 1 मिनट तक की वीडियो देखने को मिल जाते हैं। आज के समय में अधिकांश लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रोपोसो ऐप भी पैसे कमाने वाले ऐप्स के लिस्ट में शामिल हो गया है क्योंकि इस ऐप पर भी वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
यह एप्लीकेशन काफी ट्रेंड पर चल रहा है क्योंकि इसमें जितने भी बड़े-बड़े सेलिब्रिटी हैं वह लाइव करते हैं तो आप सेलिब्रिटी से चैट करके बात भी कर सकते हैं। रोपोसो ऐप पर वीडियो देखकर पैसे कमाया जा सकता है।
इस ऐप को प्ले स्टोर से अभी के समय पर 10 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
Roposo App से पैसे कमाने के तरीके
1. वीडियो बनाकर
Roposo App से पैसे कमाने के लिए आपको रोज नए-नए वीडियो अपलोड करना है। आप हर प्रकार की वीडियो अपलोड कर सकते हैं ऐसा नहीं है कि आप किसी दूसरे के वीडियो को अपलोड करें। आप अपना खुद का वीडियो अपलोड करके शेयर कर देना है।
उसके बाद Roposo App पर वीडियो अपलोड करने के बदले कुछ पॉइंट मिलते हैं और उस कॉइन को पैसे में कन्वर्ट करके पैसे कमा सकते हैं और कमाए हुए जितने भी कमाए पैसे हैं उसे आप जब चाहे तब बैंक खाते पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
अगर आप रोज वीडियो अपलोड करते हैं तो अच्छा खासा कॉइन कलेक्ट करके बेहतरीन पैसे कमा सकते हैं।
2. वीडियो देखकर
यह एक बेहतरीन तरीका है जिसमे आपको पैसे कमाने के लिए कुछ करने की जरूरत नहीं है बस आपको वीडियो देखना है। वीडियो देखने के बदले कुछ कॉइन मिलता है। ऐसा नहीं है कि बहुत ही कम है आप जितना ज्यादा वीडियो देखेंगे उतना ज्यादा कॉइन कलेक्ट कर सकते हैं।
अगर आप बिना पैसे लगाए पैसे कमाना चाहते हैं तो रोपोसो ऐप पर किसी दूसरे के वीडियो को देखकर पैसे कमा सकते हैं। इसमें किसी भी प्रकार के काम करने की जरूरत नहीं है। आप इस काम को सोए सोये भी कर सकते हैं या फिर किसी दूसरे काम को करते-करते भी कर सकते हैं। इस तरीके से आप दोनों काम को करते करते पैसे कमा सकते हैं।
3. स्पॉन्सरशिप के जरिए
अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर हैं और वीडियो बनाना पसंद है तो आप Roposo App पर वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं।
जब आपके अकाउंट पर फॉलोवर्ष बढ़ जाएंगे उसके बाद स्पॉन्सरशिप से पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको यह लगता है कि स्पॉन्सरशिप मिलने के लिए अकाउंट पर लाखों और लोड होना चाहिए तो ऐसे नहीं है। अगर आपके Roposo App 30000 फॉलोअर है तब भी आपको अच्छा खासा स्पॉन्सरशिप मिल सकता है।
इस प्रकार से आप Roposo App्लीकेशन पर क्रिएटर बनकर स्पॉन्सरशिप के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
4. ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर
आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग करना काफी आम बात हो गया है। अधिकांश लोग अभी के समय में मोबाइल के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो आप भी अपनी वीडियो के माध्यम से प्रोडक्ट को शेयर कर सकते हैं।
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं कर रहा है जब आप रोपोसो ऐप के लिए वीडियो बनाएंगे तो उस वीडियो को अपलोड करते समय नीचे टाइटल या फिर डिस्क्रिप्शन का ऑप्शन मिलेगा।
वहां पर उस प्रोडक्ट के लिंक को शेयर कर सकते हैं। फिर उस लिंक से कोई भी क्लिक करता है और क्लिक करने के बाद उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसके जरिये आपको कमीशन मिलेगा।
इस कमीशन के जरिए आप भी रोपोसो ऐप से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि Roposo App का यूजर अच्छा खासा है।
अगर दिनभर में 20 लोग भी लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदता है तो एक ही दिन में आप ₹2000 से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं।
5. रेफर एंड अर्न करके
Roposo App पर रेफर एंड अर्न करने का भी ऑप्शन है तो आप इस ऐप को किसी दूसरे के पास रेफर करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। रेफर करने के लिए आप दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यूज कर सकते हैं
क्योंकि अभी के समय में केवल एक ही सोशल मीडिया एप्लीकेशन नहीं है हर कोई अपने हिसाब से एप्लीकेशन का यूज़ करते हैं तो आप उन सभी प्लेटफार्म पर Roposo App का लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको अपना रेफरल लिंक शेयर करना है तभी आपको पैसा मिलेगा क्योंकि अधिकतर लोग क्या करते हैं प्ले स्टोर पर जाकर वहां से उस ऐप कर लिंक कॉपी करके शेयर कर देते हैं तो इस तरीके से पैसे नहीं मिलेंगे।
अगर आपको इससे पैसे कमाना है तो अपना ही रेफरल लिंक शेयर करें तभी आपके अकाउंट पर पैसे क्रेडिट होंगे।
6. क्रिएटर फण्ड ज्वॉइन करें
अगर आप रोपोसो ऐप में एक क्रिएटर हैं तो आपको क्रिएटर फंड ऑप्शन के बारे में जानकारी होगा ही और अगर नहीं है तो हम आपको बता दें कि, इसमें आपको क्रिएटर फंड का ऑप्शन देखने को मिल जाता है जिनके माध्यम से आपको फॉलोवर के हिसाब से अलग-अलग फंड दिया जाता है।
और इन्हीं फंड के माध्यम से अपना कमाई कर सकते हैं, लेकिन ध्यान देने वाली बात किया है कि अगर आपको इस ऑप्शन से कमाई करना है तो उसके लिए आपको ज्वाइन करना ही पड़ेगा तभी यह संभव है।
7. कोलैबोरेशन करें
अगर आप सोशल मीडिया क्रिएटर हैं तो आपके पास जरूर कोई ना कोई दूसरा क्रिएटर कांटेक्ट किया होगा कोलैबोरेशन करने के लिए। उसी प्रकार आप भी रोपोसो ऐप पर भी कोलैबोरेशन कर सकते हैं जिसके लिए आपको सामने वाला क्रिएटर अच्छा खासा पैसा प्रोवाइड करेगा। इस कोलैबोरेशन में आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है।
आप साथ में वीडियो बना सकते हैं या फिर अकाउंट को मेंशन कर सकते हैं यही प्रक्रिया को ही कोलैबोरेशन कहा जाता है। इस प्रकार से यह तरीका भी जबरदस्त है रोपोसो ऐप से कमाई करने के लिए।
8. रोपोसो चैलेंज में पार्टिसिपेट करें
रोपोसो एप में डेली कोई ना कोई चैलेंज ऑर्गेनाइज किया जाता है जिनमें आप पार्टिसिपेट करके अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं। जी हां बिल्कुल आपने सही पढ़ा, ऐसे बहुत से बड़े-बड़े क्रिएटर हैं जो इस प्रकार के चैलेंज में पार्टिसिपेट करते हैं और अपना अच्छा प्रदर्शन करके टॉप रैंकिंग हासिल कर लेते हैं और जो लोग रैंकिंग हासिल करते हैं उन्हें अच्छे खासे प्राइस पूल दिया जाता है।
उसी प्रकार आप भी रोपोसो ऐप में एक क्रिएटर हैं तो चैलेंज में पार्टिसिपेट कर सकते हैं और चैलेंज को कंप्लीट कर करके अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।
9. पढ़ाई से संबंधित सॉल्यूशन देकर
अगर आप पढ़ाई में माहिर हैं और किसी भी सवाल के जवाब को अपने तरीके से दूसरों को समझ सकते हैं तो आप रोपोसो ऐप में एक अकाउंट बना सकते हैं और उस अकाउंट के माध्यम से आप जितने भी प्रकार के सवालों में प्रॉब्लम आते हैं उनका सॉल्यूशन दे सकते हैं और सॉल्यूशन को इतना आसान भाषा में दें, ताकि सामने वाले व्यक्ति को आसान शब्दों में समझ में आ जाए।
इस प्रकार से अगर आप पढ़ाई में माहिर है तो यह सबसे अच्छे तरीका है रोपोसो एप के माध्यम से कमाई करने के लिए तो आप इस तरीके को जरूर ट्राई कर सकते हैं।
10. क्रिएटर के अकाउंट को प्रमोट करें
अगर आप जीरो से अपने काम को स्टार्ट किए हैं तो आपको मेहनत के बारे में जरूर पता होगा कि किस प्रकार से किसी भी प्रोफाइल में फॉलोवर्स बढ़ाना कितना मुश्किल है। उसी प्रकार ऐसे बहुत से लोग हैं जो रोपोसो ऐप में काम करने के लिए अपना अकाउंट तो बना देते हैं, लेकिन अकाउंट में फॉलोअर्स नहीं बढ़ता है। इसी कारण से वह पैसे देकर अपने केटेगरी से रिलेटेड बड़े क्रिएटर का सपोर्ट मांगते हैं और उस सपोर्ट के बदले में एक अच्छा पैसा प्रोवाइड करते हैं।
उसी प्रकार आप भी किसी दूसरे के अकाउंट को प्रमोट कर सकते हैं और प्रमोट करने के बदले में आप सामने वाले क्रिएटर से अच्छा खासा पैसा मांग सकते हैं। तो यह भी एक इनकम ऑफ सोर्स है रोपोसो ऐप से कमाई करने के लिए।
11. यूट्यूब चैनल को प्रमोट करें
अगर आप रोपोसो ऐप पर भी काम करते हैं एवं यूट्यूब चैनल पर भी काम करते हैं तो इस तरीके का आप सही इस्तेमाल करके भी अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं। जैसे अगर आपके रोपोसो अकाउंट में अच्छा खासा फॉलोअर है और यूट्यूब चैनल पर नहीं है, लेकिन आप यूट्यूब चैनल पर भी काम करते हैं तो आप रोपोसो ऐप के ऑडियंस को अपने यूट्यूब चैनल में बुला सकते हैं।
इसके बाद जब आपके यूट्यूब वीडियो पर भी अच्छा खासा वाचिंग आएगा फिर आप अपने चैनल को मोनेटाइज करके भी यूट्यूब से एक्स्ट्रा इनकम जनरेट कर सकते हैं। यह एक जबरदस्त तरीका है जो दोनों तरीकों से कमाई करना चाहता है।
रोपोसो एप की विशेषताएं
- रोपोसो एक वीडियो शेयरिंग मोबाइल ऐप है, जिसमें आप अपना खुद का वीडियो शेयर कर सकते हैं।
- इसमें वीडियो शेयर करने के साथ ही साथ किसी दूसरे के अपलोड किए हुए वीडियो को भी देख सकते हैं एवं वीडियो में लाइक, शेयर, फॉलो, कमेंट इन सभी का ऑप्शन भी मिल जाता है।
- रोपोसो एप पर फॉलोअर्स का भी ऑप्शन मिलता है जिसके माध्यम से आप अपने अकाउंट में फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं और उस फॉलोवर्स के माध्यम से आप अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।
- रोपोसो एप से आप डायरेक्ट कमाई भी कर सकते हैं।
- अगर आपके अकाउंट में अच्छा खासा फॉलोअर्स बढ़ जाता है तो आप उसकी मदद से अपना बेहतरीन पहचान भी बना सकते हैं।
- इसकी एक और खास बात है की यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिन्हें आप कुछ ही स्टेप फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं।
- रोपोसो एप में किसी भी वीडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाता है।
- रोपोसो एप की मदद लेकर आप अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप रेफर करने का काम करते हैं तो इसकी मदद से आसानी से कर सकते हैं।
रोपोसो एप कितनी भाषा में अवेलेबल है ?
- हिंदी
- अंग्रेजी
- तेलुगू
- पंजाबी
- गुजराती
- मराठी
- बांग्ला
- उड़ीसा
- मलयालम
इत्यादि और वैसे बहुत सारे भाषा अवेलेबल हैं जिन भाषाओं के माध्यम से आप ऐप को उपयोग कर सकते हैं।
क्या सच में रोपोसो एप से कमाई कर सकते हैं ?
अगर आप यह सोच रहे हैं कि क्या रोपोसो से भी कमाई कर सकते हैं तो जी हां बिल्कुल, आप इस ऐप की मदद से अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं। इसमें कमाई करने के लिए ढेर सारे तरीके मिल जाते हैं, हालांकि पूरी तरीकों का किस तरीके से इस्तेमाल किया जाता है इसके बारे में पहले रिसर्च करना है एवं उसे अप्लाई करना है। फिर आप भी इसके माध्यम से सच में कमाई कर सकते हैं।
रोपोसो एप में वीडियो कैसे बनाएं
- रोपोसो ऐप में वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले ऐप को डाउनलोड कर लेना है, जब डाउनलोड कर लेंगे फिर आपको ऐप को ओपन करना है।
- जब आप पहली बार इस ऐप को ओपन करेंगे तो आपको अपने मोबाइल नंबर या फिर जीमेल आईडी से अपना अकाउंट बना लेना है।
- अकाउंट बनाने के बाद ही इसमें वीडियो बनाना शुरू कर सकते हैं।
- अब अकाउंट बनाने के लिए आपको प्लस वाले आइकन पर क्लिक करना है और यह आइकॉन होमपेज पर मिल जाएगा।
- इसके बाद ऑटोमेटिक मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा इसके बाद आप अपने वीडियो क्लिप को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
- इसके बाद अगले स्टेप में आपको वीडियो को यूनिक बनाने के लिए अनेक प्रकार के इफेक्ट, फिल्टर ऑप्शन मिल जाते हैं जिनका उपयोग आप कर सकते है।
- ध्यान दें। अगर आप अपने वीडियो में जो म्यूजिक ऐड करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आप्शन उपलब्ध है आप जो चाहे वह सॉन्ग ऐड कर सकते हैं।
- इसके बाद नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। फिर आप अपने वीडियो का जो टाइटल देना चाहते हैं उसको ऐड कर सकते हैं एवं #टैक्स इन सभी का ऑप्शन भी मिल जाएगा।
- इसके बाद आपको शेयर या फिर नेक्स्ट का आइकन देखने को मिल जाएगा। फिर आप इस तरीके से रोपोसो ऐप में वीडियो बनाकर पोस्ट कर सकते हैं।
रोपोसो एप से कितनी कमाई कर सकते हैं ?
हम आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि रोपोसो ऐप से आप बहुत ही ज्यादा अमाउंट में कमाई कर सकते हैं, लेकिन यह तभी संभव है जब आपके अकाउंट में अच्छा खासा फॉलोवर्स होगा। आपके अकाउंट में जितना ज्यादा फॉलोअर्स होगा उतना ज्यादा कमाई कर सकते हैं। और यह आपके कंटेंट के कैटेगरी के ऊपर भी निर्भर करता है।
Roposo App डाउनलोड कैसे करें
- रोपोसो ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन करें ।
- ओपन करने के बाद Roposo App लिखकर सर्च करना है।
- फिर रोपोसो लाइव के नाम से एक एप्लीकेशन आएगा जिसको क्लिक करना है।
- इसके बाद इंस्टॉल वाला आइकन मिलेगा जिस पर क्लिक करके Roposo App को अपने फोन पर इंस्टॉल कर सकते हैं।
रोपोसो ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं
रोपोसो में अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले Roposo App्लीकेशन को ओपन करें।
- ओपन करने के बाद बहुत सारे लैंग्वेज का ऑप्शन मिलेगा जिनमें से आपको अपनी लैंग्वेज को सेलेक्ट करना है।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है मोबाइल नंबर डालने के बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना है।
- फिर आपको मैसेज बॉक्स पर जाकर उस ओटीपी को कॉपी करके यहां पर आकर पेस्ट कर देना है या फिर नोटिफिकेशन वाले ऑप्शन पर कोड दिख जाता है तो आप वहां से देखकर वेरीफाई कर लेना है।
- अब आपको अपना कुछ पर्सनल जानकारी देना है जिनमें अपना नाम जन्मतिथि, एज, जेंडर इन सभी को सेलेक्ट करने के बाद साइन अप पर क्लिक करना है।
- उसके बाद Roposo App पर सक्सेसफुली अकाउंट बन जाएगा।
- इन सभी स्टेप को सही से फॉलो करके Roposo App पर अकाउंट बना सकते हैं।
Roposo App से पैसे कैसे निकाले
Roposo App से पैसे निकालना काफी आसान है अगर आप भी Roposo App से पैसे निकालना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले रोपोसो ऐप को ओपन करना होगा।
- ओपन करने के बाद होम पेज पर एक रुपए वाला आइकन मिलेगा जिसमें क्लिक करना है।
- अब आपको अमाउंट एंड अर्निंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना पेटीएम नंबर डालना है।
- अब आपको ट्रांसफर टू पेटीएम का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर क्लिक करना है।
- इस तरीके से आप भी रोपोसो ऐप से पैसे निकाल सकते हैं।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 5 सवालों के जवाब
क्या Roposo App पर वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं ?
जी हां बिल्कुल Roposo App पर वीडियो देखकर पैसे कमाया जा सकता है। इस ऐप पर वीडियो देखने के बदले कुछ कॉइन मिलते हैं इनके जरिए पैसे कमा सकते हैं।
Roposo App से पैसे कैसे कमाए ?
Roposo App से वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं और रेफर एंड अर्न कर के भी पैसे कमा सकते हैं।
क्या रोपोसो ऐप बार मिले हुए कॉइन को पैसे के रूप में कन्वर्ट कर सकते हैं ?
जी हां बिल्कुल इस ऐप पर जितने भी कॉन्करेड किए हैं उसको इनको पैसे में कन्वर्ट करके बैंक खाते पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
रोपोसो ऐप को डाउनलोड कैसे करें ?
रोपोसो ऐप को डाउनलोड करने की जानकारी हमने बता दिया है जिन्हें आप पढ़ सकते हैं।
क्या Roposo App प्ले स्टोर पर उपलब्ध है ?
जी हां रोपोसो प्ले स्टोर पर उपलब्ध है