ShareChat App से पैसे कैसे कमाए – Top 5+ तरीके – [ 2023 ]
दोस्तों क्या आप भी Share Chat से पैसे कैसे कमाए के तरीके खोज रहे हैं यदि हां इस आर्टिकल में हम आपको Share Chat से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताएंगे। अभी के समय में जितने भी मोबाइल यूजर है वह दिनभर शॉर्ट्स वीडियो देखते रहते हैं।

उसी तरह जिन वीडियो को लोग देखते हैं उन्हें बनाने के लिए लोगों का मुख्य उद्देश्य इंटरनेट से पैसे कमाना है तो अगर आप भी फ्री में पैसे कमाना चाहते हैं तो Share Chat ऐप बिल्कुल बेहतरीन ऐप है जिसमें आपको पैसा कमाने के लिए एक भी रुपए खर्च करना ही पड़ेगा।
अगर आप Share Chat का ऐप के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं। तो यह बहुत अच्छी बात है क्योंकि आजकल जिसे देखे वह मोबाइल से पैसे कमा रहा है। तो अगर आपने भी Share Chat App्प पर अकाउंट बनाकर काम करना शुरू कर दिया है और कुछ वीडियो वायरल हुआ है तो आप भी Share Chat से आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
Share Chat App एक बेस्ट पॉपुलर शॉर्ट वीडियो ऐप है। जिसमें अच्छे-अच्छे शॉर्ट्स वीडियो देखने को मिल जाते हैं। जिस तरीके से दूसरे शॉर्ट्स वीडियो App्लीकेशन के माध्यम से वीडियो देखने को मिलते हैं उसी प्रकार Share Chat ऐप भी है।
अगर आप Share Chat ऐप को यूज करते हैं तो इसके बारे में ज्यादा जानकारी देने की आवश्यकता नहीं है लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें Share Chat के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है
तो चलिए सबसे पहले हम Share Chat App क्या है के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं उसके बाद हम Share Chat से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानेंगे।
Share Chat App क्या है ?
Share Chat App शॉर्ट्स वीडियो App है। जिसमें लाखों लोग डेली के वीडियो बनाकर अपने वीडियो शेयर करते हैं और लोग रोज Share Chat ऐप को ओपन करके वीडियो भी देखकर अपना मनोरंजन करते है।
Share Chat में हर कैटेगरी अलग-अलग वीडियो देखने को मिलते हैं तो आपको जिस भी प्रकार के वीडियो को देखना है उसका ऑप्शन पर सेलेक्ट करके देख सकते हैं।
और Share Chat ऐप को डाउनलोड करने के लिए इसमें डाउनलोड का भी ऑप्शन दिया गया है तो अगर आप Share Chat ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसी ऐप के माध्यम से कर सकते हैं किसी अदर सोर्स की आवश्यकता नहीं है।
इसमें एक चैट रूम भी है जिसमें आप लोगों से टाइपिंग करके बात कर सकते हैं। Share Chat App्स प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिससे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। तो चलिए अब हम जानते हैं Share Chat से पैसे कैसे कमाए के बारे में।
Share Chat से पैसे कैसे कमाए
ज्यादातर ऐप पर पैसे कमाने के लिए दूसरे तरीके का यूज करना पड़ता है लेकिन शेयरचैट एक ऐसा ऐप है जिसमें पार्टनर प्रोग्राम का ऑप्शन मिल जाता है तो अगर आप Share Chat से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप चैंपियन प्रोग्राम को ज्वाइन करके Share Chat से पैसे कमा सकते हैं।
वैसे Share Chat App्प में मोनेटाइजेशन करने का फीचर उपलब्ध नहीं है जिससे आपको मोनेटाइजेशन करके पैसे कमाने के तरीके नहीं मिलते हैं लेकिन आप Share Chat चैंपियन प्रोग्राम के जरिए ज्वाइन होकर महीने के अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
Share Chat से पैसे कमाने के तरीके
वैसे तो जिस भी प्लेटफार्म में अगर आपका एक अच्छा ऑडियंस बन गया है तो आप अनेक सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं उसी प्रकार अगर आपके भी शेयरचैट अकाउंट में अच्छा खासा फॉलो वर्ष बढ़ चुका है तो आप भी बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं।
चलिए उनमें से हम कुछ यूनिट तरीके के बारे में जानकारी देते हैं।
1. स्पॉन्सरशिप के जरिए Share Chat से पैसे कमाए
वैसे जिनको पता नहीं है उन्हें हम बता दें कि स्पॉन्सरशिप पैसे कमाने का एक ऐसे तरीका है जिस तरीके का यूज करके सभी प्लेटफार्म से पैसे कमा सकते हैं क्योंकि इसके लिए ज्यादा कुछ क्राइटेरिया की आवश्यकता नहीं है।
अगर आपके पास एक अच्छा खासा ऑडियंस है जो आपके वीडियो को पसंद करता है और रोज आपकी प्रोफाइल पर एक्टिव होते हैं तो आप भी स्पॉन्सरशिप से पैसे कमा सकते हैं।
स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाने के लिए आपकी Share Chat App पर कम से कम 10000 का फॉलोवर्स से होना चाहिए फिर आप भी स्पॉन्सरशिप कर सकते हैं।
वैसे स्पॉन्सरशिप से पैसे आपके अकाउंट के ऊपर निर्भर करता है मतलब आपके अकाउंट पर जितना ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ेगा उतना ज्यादा स्पॉन्सरशिप करके पैसे कमा सकते हैं क्योंकि आप स्पॉन्सरशिप करने के लिए सामने वाले से पैसे का डिमांड रख सकते हैं।
आप जितना पैसा बोलेंगे उतना पैसा सामने वाला स्पॉन्सरशिप करवाने के लिए देगा। तो अगर आप Share Chat से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके के बारे में ढूंढ रहे होंगे तो स्पॉन्सरशिप एक बेहतरीन तरीका है।
जिसका यूज़ जितने भी सोशल मीडिया के क्रिएटर हैं वह सभी करते हैं।
2. एफिलिएट मार्केटिंग करके Share Chat से पैसे कमाए
ऑनलाइन फील्ड में जहां देखे वहां ऐसी एफिलिएट मार्केटिंग का राज चल रहा है जी हां दोस्तों आपने सही पड़ा क्योंकि एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिससे बिना पैसे लगाए पैसे कमा सकते हैं और एफिलिएट मार्केटिंग के काम को करने के लिए बहुत हाई क्वालिटी के गैजेट्स की जरूरत नहीं होती है।
मतलब आप अपने 10000 के मोबाइल से भी एफिलिएट मार्केटिंग आसानी से कर सकते हैं। अगर आप भी Share Chat से पैसे कमाना चाहते हैं तो एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग ज्वाइन करना है तो आप ऐमेज़ॉन पार्टनर प्रोग्राम, फ्लिपकार्ट पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं इसी तरह आपको इंटरनेट पर बहुत सारे पार्टनर प्रोग्राम मिल जाएंगे तो आप अपने इलाके के हिसाब से एफिलिएट पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं।
ज्वाइन करने के बाद आप अपने प्रोडक्ट के लिंक को शेयर मार्केट के प्रोफाइल पर शेयर कर सकते हैं या फिर आप Share Chat पर वीडियो शेयरिंग के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग करके Share Chat से पैसे कमा सकते है।
3. प्रमोशन के जरिए Share Chat से पैसे कमाए
आजकल जितने भी ब्रांड अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करवाते हैं उनका मुख्य उद्देश्य अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करवाना होता है। अगर आपके भी Share Chat App पर एक्टिवली रोज अच्छा खासा व्यू आ जाता है तो आप प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं।
वैसे प्रमोशन करके पैसे कमाने का ज्यादा कुछ क्राइटेरिया नहीं है बस आपके Share Chat ऐप के फॉलोवर्स रियल होने चाहिए। उसके साथ ही पिछले 28 दिनों के वीडियो पर अच्छा खासा भी होना चाहिए।
फिर आप भी आसानी से प्रमोशन के जरिए पैसे कमा सकते हैं प्रमोशन करने के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म मिल जाएंगे जहां से आप कांटेक्ट कर सकते हैं और सभी ब्रांड अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करवाने के लिए वीडियो के व्यू और फॉलोअर्स के हिसाब से पेमेंट करता है।
और प्रमोशन करने के काम को आप अपने मोबाइल से कर सकते हैं तो मोबाइल से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन व आसान तरीका प्रमोशन है।
4. रेफर के जरिए Share Chat से पैसे कमाए
हमने Share Chat से पैसे कमाने के जिन जिन तरीके के बारे में बताया है उसके लिए आपके अकाउंट में अच्छा खासा फॉलोवर्स होना जरूरी है, लेकिन इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके Share Chat App पर फॉलोवर्स हो या ना हो इस से ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है।
जी हां दोस्तों अगर आपके शेयरचैट अकाउंट पर 5 फॉलोअर्स भी है तब भी आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं तो Share Chat पर रेफर एंड अर्न का भी फीचर आ गया है। मतलब रेफर करके पैसे कमा सकते हैं तो आप Share Chat App को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
आपको उसी प्लेटफार्म पर शेयर करना है जहां से आपके लिंक पर क्लिक करके जितने भी लोग डाउनलोड करेंगे तो हंड्रेड परसेंट उसका यूज़ करें ताकि आपको फायदा मिल सके।
क्योंकि अगर आप अपने रेफरल लिंक को सोशल मीडिया में तो शेयर कर देंगे लेकिन वहां से अगर कोई डाउनलोड ही नहीं करेगा तो इससे आपको कुछ फायदा नहीं मिलने वाला है तो आपको उसी प्लेटफार्म पर शेयर करना है।
जहां से आपके लिंक पर क्लिक हंड्रेड परसेंट क्लिक करके डाउनलोड करें वअकाउंट बनाकर उसे यूज करें। इस तरीके से आप भी अपने रेफरल लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
5. दूसरे के अकाउंट को प्रमोट करके Share Chat से पैसे कमाए
जब भी बात आती है प्रमोट करने की लोग समझते हैं कि किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करना है तो जी नहीं दोस्तों ऐसा नहीं है। अगर आपको Share Chat से पैसे कमाना है तो आप दूसरे क्रिएटर के अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं
आजकल हर क्रिएटर का मुख्य उद्देश्य जल्दी से जल्दी ग्रो करना है उसी प्रकार जिन लोगों को Share Chat App पर जल्दी से ग्रो होना है वह थोड़ा बहुत पैसे लगाकर अपने चैनल को प्रमोट करवाते हैं इसी तरीके से ना जाने कितने लोग हैं जो अपने शेयरचैट अकाउंट में फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अपने अकाउंट को प्रमोट करवाते हैं।
अगर आप भी Share Chat ऐप के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो दूसरे के अकाउंट को प्रमोट कर सकते हैं। वैसे इसके लिए आपको किसी और के पास जाना नहीं है आपको अपने Share Chat प्रोफाइल पर ध्यान देना है आपको प्रोफाइल जितना ज्यादा अच्छा रहेगा उतना जाते लोग आपसे कांटेक्ट करेंगे।
प्रोफाइल अच्छे होने के साथ ही साथ आपके अकाउंट पर अच्छा खासा फॉलोअर्स भी होना चाहिए फिर आप आसानी से दूसरे के अकाउंट में प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं। जिनको जल्दी पैसे कमाना है वह इस तरीके का उपयोग करके Share Chat से पैसे कमा सकते हैं।
6. ऑनलाइन कोर्स बेचकर Share Chat से पैसे कमाए
आजकल जितने भी पॉपुलर क्रिएटर हैं जब वह फेमस हो जाता है तो अपना कोई कोर्स बनाकर बेचते हैं उसी तरह अगर आपके भी शेयरचैट अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ चुके हैं और कुछ एजुकेशन से रिलेटेड या नॉलेजेबल कंटेंट बनाते हैं तो आप अपना कोई ऑनलाइन कोर्स बेच सकते हैं।
इस तरीके का फायदा ज्यादातर एजुकेशनल लोगों को होता है क्योंकि आजकल जितने भी लोग ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं उसे कोर्स खरीदना जरूरी होता है तभी वह अपने पढ़ाई को और भी अच्छे से कर सकते हैं।
अगर आपके शेयरचैट अकाउंट पर फॉलोवर्स कर चुके हैं तो आप ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
Share Chat ऐप को डाउनलोड कैसे करें ?
वैसे तो Share Chat ऐप को डाउनलोड करना बेहद ही ज्यादा आसान है लेकिन फिर भी चलिए Share Chat ऐप को डाउनलोड करने के बारे में जानते हैं।
Share Chat ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन पर प्लेस्टोर ऐप को ओपन करना है। ओपन करने के बाद ऐप को सर्च करके प्ले स्टोर को डाउनलोड कर सकते हैं।
Share Chat App में अकाउंट कैसे बनाएं ?
- Share Chat App्प पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
- डाउनलोड करने के बाद अकाउंट बनाने के लिए Share Chat ऐप को ओपन करें।
- ओपन करने के बाद आपको बहुत सारे लैंग्वेज का लिस्ट दिखाई देगा अब आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करना है।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है आपने जिस भी मोबाइल नंबर को डाला है वह नंबर आपके पास होना चाहिए।
- जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर डालेंगे फिर एक बॉक्स ओपन हो जाएगा जिसमें आपको जो ओटीपी आएगा उसको डालकर वेरीफाई करना है।
- जैसे ही वेरीफाई करेंगे उसके बाद आपको अपना पर्सनल डिटेल्स देना है जिसमें आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ देने के बाद कंफर्म कर देना है।
- इतना करते ही आपके Share Chat अकाउंट सक्सेसफुली बन जाएगा।
निष्कर्ष :-
दोस्तों हम आशा करते हैं कि Share Chat से पैसे कमाने के यह तरीके आपको पसंद आया होगा। अगर इसी तरीके से आपको और भी पैसे कमाने के आसान तरीके जानने हैं तो हमारे वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं क्योंकि हम रोज किस तरीके की जानकारियां शेयर करते रहते हैं और अगर आपको Share Chat से रिलेटेड कोई भी समस्या है तो आप हमसे पूछ सकते हैं हम आपकी मदद करने के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 5 सवालों के जवाब
Share Chat से पैसे कैसे कमाए ?
Share Chat से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके अकाउंट पर 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स होना चाहिए। उसके बाद आप एफिलिएट मार्केटिंग करके, प्रोडक्ट सेल करके, प्रमोशन करके और भी बहुत सारे तरीके हैं जिन तरीकों से आप Share Chat से पैसे कमा सकते हैं।
Share Chat से पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ता है ?
Share Chat से पैसे कमाने के लिए एक अकाउंट बनाना होता है और अकाउंट बनाने के बाद ओरिजिनल कंटेंट शेयर करना होता है। फिर जब Share Chat अकाउंट पर फॉलोवर्स से बढ़ जाएंगे उसके बाद Share Chat से पैसे कमा सकते हैं।
Share Chat से पैसे कमाने के लिए कितना फॉलोवर्स होना जरूरी है ?
Share Chat से पैसे कमाने के लिए कम से कम अकाउंट में 10,000 से अधिक फॉलोवर्स होना चाहिए उसके बाद Share Chat से पैसे कमाया जा सकता है।
Share Chat में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए ?
ज्यादातर लोगों की सबसे बड़ी गलतियां होती है कि वह फॉलोवड जितना बढ़ने के कारण काम करना छोड़ देते हैं तो अगर आपके Share Chat अकाउंट पर भी फॉलोवर्स नहीं बढ़ रहे हैं आपको अपने अकाउंट पर रोज वीडियो शेयर करना है। फिर कुछ दिनों बाद आपको रिजल्ट देखना शुरू हो जाएगा। इस तरीके से आप रोज वीडियो शेयर करके वह अपने वीडियो की क्वालिटी को सुधार के Share Chat में फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
क्या डायरेक्ट Share Chat से पैसे कमा सकते हैं ?
जी हां बिल्कुल Share Chat ऐप पर रेफरल का ऑप्शन उपलब्ध है जिससे आप Share Chat को रेफर कर के डायरेक्ट पैसे कमा सकते हैं।
Comments
Comment...!!