Rush App से पैसे कैसे कमाए 2023 – 4 तरीके
दोस्तों क्या आप भी इंटरनेट पर Rush App से पैसे कमाने के बारे में देखा है और यदि हां तो आप भी जरूर Rush App से पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे होंगे आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम Rush App से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताने वाले हैं
क्योंकि ऐसे लोग जो इंटरनेट से पैसा कमाना चाहते हैं और उनको Rush App के बारे में अभी भी पता चला है तो शायद ही उसे पैसे कमाने के बारे में पता होगा।
ऐसे लोग जो इस App के बारे में अभी अभी सुने हैं तो आज इस आर्टिकल को अगर ध्यान से पढ़ते हैं तो हम यकीन के साथ कह सकते हैं कि आप भी इस App के जरिए अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
इंटरनेट पर ऐसे बहुत से पैसे कमाने वाले गेम मिल जाएंगे जिनमें गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं ऐसे लोग जिनको गेम खेलने में ज्यादा लगाव है तो उन लोगों के लिए यह App बहुत अच्छा प्लेटफार्म हो सकता है क्योंकि इसमें ज्यादातर गेम खेल कर पैसे कमाए जा सकते हैं।
इसमें गेम खेलने के साथ-साथ और भी अनेक तरीके हैं जिन तरीके से Rush App के जरिए पैसे कमा सकते हैं तो वह तरीका कौन सा है। इन सभी के बारे में हम विस्तार से बताने वाले हैं।
Rush App क्या है ?
ऐसे लोग जो कहीं से इस App के बारे में सुनकर आए हैं तो शायद ही उन लोगों को इसके बारे में ज्यादा पता होगा तो उन लोगों को इस App के बारे में जानना बहुत जरूरी है तभी इस App के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों Rush App पैसे कमाने वाला गेम App है मतलब इसमें बहुत से गेम मिल जाएंगे जिनके खेल कर महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन गेमिंग App है।
Rush App में लूडो, कैरम, कॉल ब्रेक, फूल रॉयल, फुटबॉल, स्पोर्ट्स, कैजुअल गेमिंग, स्पीड क्विज जैसे अनगिनत के मिल जाएंगे जिनको खेल कर पैसे कमा सकते हैं और इस App में जितने भी पैसे कमाए हैं उस पैसे को निकालने के लिए जितनी भी पेमेंट मेथड है वह सभी अवेलेबल है।
जिसके जरिए बड़ी आसानी से इस App से कमाए हुए पैसे को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं इस App में अकाउंट बनाते ही ₹50 फ्री में मिल जाते हैं जिन पैसों से गेम खेल सकते हैं।
अगर आसान भाषा में इस App के बारे में कहे तो यह एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाला गेम है जिसमें बहुत सारे गेम है और उन गेम को खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
Rush App से पैसे कमाने के तरिके
अगर आप इस App के बारे में कहीं से भी सुन कर आए हैं तो वह लोग जरूर बताएं होंगे कि इसे पैसे कमाए जा सकते हैं, लेकिन किस किस तरीके से कमाए जा सकते हैं यह शायद कोई डिटेल्स में बताए होंगे
तो आज हम इस App से पैसे कमाने के सभी तरीके बताने वाले हैं जिनके जरिए आप भी बड़ी आसानी से इस App से पैसे कमा सकते हैं।
1. रेफेर करके
ऐसे लोग जिनके पास गेम खेलने के लिए एक भी रुपए पैसे नहीं है तो अपने दोस्तों के साथ रेफेर करके पैसे कमा सकते हैं इसमें किसी भी प्रकार का पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है।
रेफेर करके पैसे कमाने का तरीका इतना आसान है कि इसमें हर कोई आसानी से कर सकते हैं तो अगर बिना कोई इन्केवेस्ट के पैसे कमाना चाहते हैं तो इससे बेहतरीन तरीका शायद और कहीं होगा।
ऐसे लोग जो इसे पहली बार रेफर करते है तो उनको ₹125 मिलेंगे फिर उसके बाद जितने भी रिफर करेंगे उसमें 50 50 रुपए मिलेंगे इस प्रकार से इस App को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।
तो चलिए आप किस तरह से अभी इस App को रिफर करके पैसे कमा सकते हैं इसके बारे में जानते हैं।
- सबसे पहले Rush App को ओपन करें
- ओपन करने के बाद रेफरल का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें।
- अब ऑटोमेटिक इसका लिंक शेयर करने का ऑप्शन आएगा
- आप अपने दोस्तों के साथ या फिर कोई रिश्तेदार के साथ शेयर कर सकते हैं।
- फिर आपके शेयर किए हुए लिंक से कोई उस App को डाउनलोड करता है तो आपके वॉलेट पर तुरंत पैसे क्रेडिट हो जाएंगे।
- इस प्रकार से आप भी रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।
2. गेम खेल कर
अगर यह गेमिंग App है तो जाहिर सी बात है कि इससे भी गेम खेल कर पैसे कमाए जा सकते हैं
तो अगर आपको भी गेम खेलने में दिलचस्पी है तो Rush Ap में गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
इसमें ऐसे बहुत से गेम है जो गेम बहुत ही ज्यादा आसान है और उस गेम को खेलना हर किसी को आता है तो अगर आपको भी गेम खेलना पसंद है तो इसमें गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
इसमें लूडो, क्रिकेट जैसे गेम को खेल कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। हालांकि इसमें गेम खेलने के लिए पैसे की आवश्यकता होती है, लेकिन इस App App को डाउनलोड करते हैं ₹50 बोनस के रूप में देते हैं।
उस पैसे से इसमें गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं और अगर आपको और ज्यादा गेम खेलना है तो इसमें रेफेर पैसे कलेक्ट कर सकते हैं फिर उस पैसे से गेम खेल सकते हैं।
3. सोशल मीडिया पर सिखा कर
अगर आपको इस App के बारे में सभी जानकारियां हैं तो उस जानकारी को सोशल मीडिया के जरिए दूसरे को सिखा कर पैसे कमा सकते हैं।
ऐसा नहीं है कि वह सीखने के लिए आपको पैसे देंगे।
ऐसे बहुत से सोशल मीडिया App है जिनसे काम करके पैसे कमाए जा सकते हैं उन सोशल मीडिया पर अपना चैनल या अकाउंट बनाकर इससे रिलेटेड कंटेंट शेयर कर सकते हैं।
फिर जब आपके अकाउंट में अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाएंगे फिर स्पॉन्सरशिप के जरिए बेहतरीन पैसे कमा सकते हैं।
4. लूडो गेम खेल कर
लूडो आज के समय में एक ऐसा ट्रेडिंग गेम बन चुका है जिसे लोग खेलना पसंद करते हैं ऐसे लोग जो गेम खेलते है उनके फोन में लूडो गेम जरूर मिलता है
तो अगर आपको लूडो गेम खेलना आता है तो Rush App में लूडो गेम भी है इसमें लूडो गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं।
Rush App को Download कैसे करे ?
ज्यादातर लोगों को इस App को डाउनलोड करने में जरूर परेशानी हो रही होगी तो जिनको भी इस App को डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है तो उन लोगों को हम बता देते हैं कि इस App को डाउनलोड कैसे किया जाता है।
- Rush App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के प्ले स्टोर को ओपन करें।
- ओपन करते ही ऊपर की तरफ सर्च का आइकन मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
- उसके बाद कीबोर्ड पर Rush App लिखकर सर्च करना है।
- फिर साइड पर इंस्टॉल का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर क्लिक करके इसे अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
Rush App में Account कैसे बनाये
अगर आपने इस App को डाउनलोड कर लिया है तो इसमें सबसे पहले अकाउंट बनाना होता है जो हर किसी को पता है, लेकिन ऐसे लोग जिसको अकाउंट बनाने में परेशानी हो रही है
तो वह नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें हमने स्टेप बाय स्टेप अकाउंट बनाने की प्रोसेस के बारे में बताएं हैं जिन प्रोसेस के जरिए बड़ी आसानी से अकाउंट बना सकते हैं।
- सबसे पहले Rush App को ओपन करें।
- जैसे ओपन करेंगे फिर साइन अप, लॉगइन का ऑप्शन मिलेगा जिनमें से एकाउंट बनाने के लिए साइन अप पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना फोन में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देना है।
- फिर उस नंबर पर एक ओटीपी आएगा और वह ओटीपी ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जाएगा और अगर ऑटोमेटिक वेरीफाई नहीं होता है तो उस ओटीपी को डालकर आपको वेरीफाई करना है।
- इसके बाद आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना है। आप जिस भी स्टेट से बिलॉन्ग करते हैं सिलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- इसके बाद इस App में अकाउंट सक्सेसफुली क्रिएट हो जाएगा।
- इस प्रकार से आप भी बड़ी आसानी से इसमें न्यू अकाउंट बना सकते हैं।
Rush App से पैसे कैसे निकाले
- पैसे निकालने के लिए सबसे पहले Rush App को ओपन करें।
- ओपन करते ही पेटीएम वॉलेट पर क्लिक करें।
- पेटीएम वॉलेट पर क्लिक करते ही जीते हुए सभी अमाउंट लिख जाएंगे फिर Withdraw का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद जितना अमाउंट निकालना है उतना ऐड करना है एड करने में बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको अपना पेमेंट मेथड सेलेक्ट करना है ध्यान रहे इसमें हर प्रकार के पेमेंट मेथड अवेलेबल है। जिससे पैसे निकालने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
- पेमेंट मेथड सेलेक्ट करने के बाद कंफर्म विथड्र पर क्लिक करें उसके बाद सक्सेसफुली Rush App पैसे बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे।
- Rush App से पैसे निकालने का यह तरीका जिसे आप भी फॉलो कर सकते हैं।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें
- Rush App में हर प्रकार के गेम है जिन्हें खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
- जो लोग टाइम पास गेम खेलते हैं तो वो लोग इसमें गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
- Rush App में 24 घंटे Coustumer Support उपलब्ध है।
- पैसे विथड्र करने के लिए सभी प्रकार के पेमेंट मेथड की सुविधा है।
- Rush App बिल्कुल सेफ और सिक्योर है।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 5 सवालों के जवाब
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”क्या Rush App से सच मे गेम खेलकर पैसे कमा सकते है ?” answer-0=”जी हाँ, Rush App में बहुत सारे गेम है जिन गेम को खेलकर पैसे कमा सकते हैं। ” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”Rush App को कहा से Download कर सकते हैं ?” answer-1=”Rush App को गूगल और प्ले स्टोर से Download कर सकते हैं। ” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”Rush App में कौन कौन से पेमेंट सिस्टम है ?” answer-2=”Rush App में हर प्रकार में पेमेंट सिस्टम की सुविधा है। जैसे :- गूगल पे, फोन पे, Paytm, Bhim, Amazon Pay. ” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”क्या Rush App को प्ले स्टोर से Download कर सकते हैं ?” answer-3=”जी हाँ, इसे प्ले स्टोर से Download किया जा सकता है। ” image-3=”” headline-4=”h5″ question-4=”क्या Rush App Ios Phone के लिए भी अवेलेबल है ?” answer-4=”जी हाँ, इस App को Ios पर भी चला सकते हैं। ” image-4=”” count=”5″ html=”true” css_class=””]