Chat GPT क्या है और कैसे Use करें [ 2023 ]

आज के समय मे टेक्नोलॉजी बहुत ही ज्यादा आगे बढ़ रहा है आप सभी ने Internet के माध्यम से Chat GPT के बारे में तो जरूर ही सुना होगा और Chat GPT को इस्तेमाल करके भी देखे होंगे लेकिन क्या आपको पता है Chat GPT के बारे में अगर नही पता है

Chat Gpt Kya Hai - Digital Madad
Chat Gpt Kya Hai – Digital Madad

तो आज मैं आप लोगो को Chat GPT क्या है , Chat GPT को किसने बनाया है , Chat GPT किस काम मे आता है इन सभी के बारे में बताने वाला हु तो ये Article आपके लिए काफी Inmformative होने वाला है तो इस Article को ध्यान से पढ़ना।

Chat GPT क्या है ?

Chat GPT एक Chat Bot है इस Chat Bot के माध्यम से पूछे गए सवाल का सटीक व सही ढंग से जानकारी देता है Chat GPT का पूरा नाम Chat Genetative Transformer है इस App में आपको 2021 तक के सभी सवालों के जवाब आसानी से दे देगा।

लेकिन वर्तमान समय मे 2021 के बाद का सवालों के जवाब Chat GPT के पास नही है ये उसका जवाब नही दे पाएगा Chat GPT को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा बनाया गया है आपके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब को बेहद ही सरल भाषा मे जवाब देता है।

Chat GPT को 30 नवंबर 2022 को आधिकारिक रूप से लांच किया गया है।

Chat GPT Account कैसे बनाये – 

Chat GPT Account बनाना बेहद ही ज्यादा आसान है Chat GPT Account बनाने के लिए निचे बताये गए Step को Follow करे – 

1. Chat GPT Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको Google Crome Browser Open कर लेना है या फिर आप कोई भी Browser Open कर सकते हैं।

2. अब आपको Google पर Open Ai लिखकर Search कर लेना है।

3. Search करने के बाद जो पहले Number पर आएगा आपको उसी Site को Open करना है।

4. Open करने के बाद आपको सबसे ऊपर के तरफ  Introducing Chat GPT Reasearch Release Try पर Click करना है।

5. Open करने के बाद आपको दो Option दिखाई देगा Login और Sign Up तो आपको Sign Up पर Click करना है।

6. अब आपको Continue With Google पर क्लिक करना है ।

7. आपके Phone में जितने भी Gmail है वो सभी Show हो जाएंगे अब आपको जिस भी Gmail से Chat GPT Account बनाना है उस Gmail पर आपको Click करना है।

8. अब आपको अपना व्हाट्सएप Number देना है और Send Otp पर Click करना है।

9. उसके बाद अब उस Otp को डालना है और Next पर Click करना है उसके बाद आपका Account Chat GPT पर बन जायेगा।

Chat GPT में Search कैसे करे – 

किसी के बारे में Search करना Chat GPT में बेहद ही ज्यादा आसान है इसमे Search करने के लिए निम्न Step को Follow करे । – 

1. सबसे पहले आपको Chat Open Ai के website पर चले जाना है।

2. इस Website में आने के बाद नीचे के तरफ अपने सवालो को Type करना है।

3. Type करने के बाद आपको Side में एक Option दिखाई दे रहा होगा उसी में आपको Click कर देना है।

4. उसके बाद पूछे गए सवालों के जवाब Type होना शुरू हो जाएगा जब तक Type होगा तब तक आपको जवाब मिलता रहेगा जैसे ही Type होना बंद होगा वैसे ही आपको आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा।

तो इस तरीके से आप Chat GPT पर सवाल पूछ सकते हैं।

Chat GPT को विशेषताए – 

Chat GPT की विशेषताए बहुत सारे है चलिए इनके बारे में एक – एक करके जानते हैं।

1. अगर आप एक Youtuber है तो आप Chat GPT के मदद से अपने लिए Script तैयार कर सकते हैं।

2. अगर आप एक Content Writer है तो आप इसके मदद से आप एक यूनिक Content तैयार कर सकते हैं।

3. अगर आप किसी एक Topic पर जानकारी चाहते है तो ये आपके लिए Best है।

4. आप Chat GPT के मदद से एक Story तैयार कर सकते हैं।

5. अगर आपको कोई Application से Releted Question का Answer पूछना है तो इसका जवाब भी आसानी से दे सकता है।

6. अगर आपको किसी Actor के बारे में जानना है तो आप एक Click में Search जानकारी ले सकते हैं।

7. आपको किसी Code में परेशानी हो रही है तो आप Chat GPT के मदद से उस Code को तैयार कर सकते हैं।

Chat GPT के फायदे – 

आपको बहुत सारे फायदे Chat GPT में मिल जाते है –

1. Chat GPT में आप जिसके बारे में Search करते है तो उसी के बारे में सही सही जवाब मिलता है।

2. इसमे आपको एक ही जवाब मिलता है और वो जवाब बिल्कुल सही होता है।

3. अगर आपको Coding से Releted कोई सवाल के जवाब चाहिए तो आप Chat GPT का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको Coding करके भी दे देता है।

4. अगर आपको Article लिखने में दिक्कत आ रही है तो इसका इस्तेमाल करके Idea ले सकते हैं।

रही बात Chat GPT की कमियां के बारे में आपको Chat GPT में बहुत सारी कमिया देखने को मिल जाती है चलिए उन कमियों के बारे में जानते हैं – 

Chat GPT कि कमिया –

1. Chat GPT में आपको एक ही जवाब मिलता है।

2. इसमे आप किसी भी प्रकार के Video नही देख सकते हो ।

3. Chat GPT में वर्तमान समय आपको Voice Chat का Option नही मिलता है आपको इसमे Search करने के लिए Typing करना पड़ेगा।

4. अगर आप Chat GPT में 2022 के सवालों के जवाब पूछते है तो इसका जवाब Chat GPT के पास नही है।

5. आपको ऐसे बहुत सारे सवालों के जवाब Chat GPT में नही मिलेगा।

6. अगर आप किसी Application को Download करना चाहते है तो आप Chat GPT के मदद से नही कर सकते है।

Chat GPT और Google में अंतर – 

1. Chat GPT में आप सिर्फ Typing करके ही Search कर सकते है, लेकिन वही आप Google पर Voice Typing और Typing दोनी ही प्रकार से Search कर सकते हैं।

2. Chat GPT में आपको 1 Search के एक ही जवाब मिलता है, लेकिन वही सवाल के जवाब Google बहुत सारे जवाब देते हैं।

3. Chat GPT में आपको केवल Text के रूप में जवाब मिलेगा, लेकिन Google में आपको Video Formate, Image, Text ये तीनो प्रकार से जवाब मिलते हैं।

4.  वर्तमान में Chat GPT साल 2021 तक के सवालों का जवाब ही दे पाता है, लेकिन वही Google आपको Trending सवालो का जवाब भी बेहद ही आसानी से दे देता है।

यह भी पढ़े :- 

ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें – 

  1. आप Chat GPT इस्तेमाल Mobile और Computer दोनों जगह कर सकते हैं।
  2. वर्तमान समय मे आपको Chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए कोई भी पैसे नही देने होंगे हालांकि की ये जल्द ही Pad हो सकते हैं।
  3. अगर आप साल 2021 के बाद के सवाल की जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको इसमे नही मिलेगा।
  4. Chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको Account बनाना पड़ेगा तभी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
  5. Chat GPT में आप Video नही देख सकते हैं।

FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 5 सवालों के जवाब

Q1. Chat GPT का पूरा नाम क्या है ?

Ans. Chat GPT का पूरा नाम Chat Generetive Pritrend Transformer है।

Q2. Chat GPT को कब Launch किया गया है ?

Ans. Chat GPT Officiall रूप से 30 नवंबर 2022 को किया गया है।

Q3. क्या Chat GPT से पैसे कमा सकते हैं ?

Ans. वर्तमान समय मे तो नही कमा सकते हैं लेकिन आप Chat GPT में मदद से बहुत सारे तरिके से पैसे कमा सकते हैं।

Q4. क्या Chat GPT में हिंदी सवालो के जवाब मिल जाएंगे ?

Ans. जी बिल्कुल आपको Chat GPT में हिंदी सवाल के जवाब बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा।

Q5. क्या Chat GPT को इस्तेमाल करने के लिए पैसे लगते हैं ?

Ans. अगर आप Chat GPT का इस्तेमाल बिल्कुल Free में कर सकते हैं।

Leave a Comment