Zili App से पैसे कैसे कमाए – 6+ तरीके [ 2023 ]
हेलो दोस्तों स्वागत है हमारे एक और शानदार आर्टिकल पर आज हम जाननेवाले हैं Zili App से पैसे कैसे कमाए के बारे में। अगर आप सोशल मीडिया पर काम करते हैं तो आपको पता ही होगा कि इंटरनेट पर पैसे कमाने वाले Apps कितने ज्यादा हैं।
हर व्यक्ति जो इंटरनेट पैसे कमाना चाहता है वह बड़ी आसानी से कोई भी काम करके पैसे कमा सकते हैं। अभी कितना में शॉट्स वीडियो काफी ट्रेंडिंग पर चल रहा है हर कोई शॉट्स वीडियो देखना पसंद करते हैं इसी कारण से यूट्यूब भी अपने ऑडियंस के लिए यूट्यूब पर शार्ट भी लॉन्च किया है।
जिससे हर कोई शॉट्स वीडियो बनाकर पैसे कमा रहे हैं। Zili App भी शॉट्स वीडियो App जैसा ही है हालांकि Zilli का अलग App है। आज के इस पोस्ट पर हम इसी के बारे में बात करेंगे कि आप Zili App में किस तरह काम करके पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको भी थोड़ा बहुत काम करने के लिए नॉलेज है तो इस App से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं ऐसा नहीं है कि इस App से पैसे कमाने के लिए कुछ इन्वेस्टमेंट चाहिए आप बिना पैसे लगाए पैसे कमा सकते हैं।
Zilli App क्या है ?
Zili App एक शॉर्ट्स वीडियो App है। जिसमें आप अपना वीडियो रिकॉर्ड करके वीडियो को शेयर कर सकते हैं। उसके बाद जब आपके Zili अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर हो जाएंगे। फिर आप इस App से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
Zili आपको प्ले स्टोर से काफी लोग डाउनलोड कर चुके हैं तो इस App पर फॉलोअर बनाना बहुत आसान हो जाएगा क्योंकि इससे आपका यूजर भी बहुत ज्यादा है अगर आप पहले से Zili आप पर काम कर रहे हैं तो यह बहुत अच्छा है
लेकिन जो लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं तो वह भी इस App पर काम करना शुरू कर देंगे क्योंकि इस रील्स से भी पैसे कमा सकते हैं। जिस तरह फेसबुक रील्स बनाकर पैसे कमा रहे हैं उसी प्रकार इस App पर भी छोटे-छोटे वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
Zili App से पैसे कैसे कमाए
Zili App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इस App पर अकाउंट बना लेना है। अकाउंट बनाने के बाद रोज वीडियो अपलोड करना है फिर जब Zili App अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे उसके बाद आप प्रमोशन करके स्पॉन्सरशिप के जरिए अकाउंट प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं
जिनके बारे में हम आगे जानेंगे। Zili एक ऐसा App है जिसमें आप काम करके मोबाइल से पैसे बड़ी आसानी से कमा सकते हैं। अगर आप भी Zili App पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपने मेहनत के ऊपर काफी ध्यान देना होगा बिना मेहनत किए इस App पर पैसे नहीं कमाए जा सकते हैं।
अगर आपमें लगन से काम करने का इच्छा है तो हमें यकीन के साथ कह सकते हैं कि आप इस App से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Zili App से पैसे कमाने के तरीके
1. Zili से स्पॉन्सरशिप करके
यह एक ऐसा तरीका है जिससे महीने के लाखों रुपए तक कमाए जा सकते हैं। स्पॉन्सरशिप के जरिए पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको वीडियो अपलोड करना है और जब अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोवर्ष बढ़ जाएंगे उसके बाद आप बड़े बड़े कंपनी के स्पॉन्सरशिप लेकर पैसे कमा सकते हैं।
कोई भी कंपनी हो अपना प्रोडक्ट को प्रमोशन करवाने के लिए अच्छा खासा पैसा देता है। अगर आपके Zili App पर ज्यादा फॉलोअर्स है तो आप एक की स्पॉन्सरशिप पर ₹100000 से ज्यादा तक कमा सकते हैं। अगर आप पैसे को देखकर इस पर काम करने की सोच रहे हैं तो यह बहुत गलत है।
अगर आप आपमे काम करने की लगन है तो आपको इस App से पैसे कमाने के लिए कोई नहीं रोक सकता है। अगर आपके Zili App पर 50,000 फॉलोअर्स भी है तब भी आप स्पॉन्सरशिप के जरिये बेहतरीन पैसे कमा सकते हैं।
2. एफिलिएट मार्केटिंग करके
आप किसी ऑनलाइन सेलिंग App के प्रोडक्ट का एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एफिलिएट पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन कर लेना है। आपको बहुत सारे इंटरनेट पर प्लेटफार्म मिल जाएंगे जहां पर ज्वाइन कर सकते हैं।
उसके बाद आप उस कंपनी के प्रोडक्ट के लिंक को अपने सारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर कर सकते हैं। फिर जब आपके लिंक के द्वारा कोई भी किसी प्रोडक्ट को खरीद देते हैं तो उस प्रोडक्ट पर कमीशन मिलता है।
और वह पैसा एफिलिएट पाटनर प्रोग्राम के आपके अकाउंट में जाकर ऐड हो जाएगा। उसके बाद आप उस पैसे को अपने बैंक खाते पर ट्रांसफर आसानी से कर सकते हैं। आप जितना ज्यादा प्रोडक्ट बेचेंगे उतना ज्यादा पैसा कमा पाएंगे।
3. खुद का प्रोडक्ट बेचकर
अगर आप बुक लिखते हैं तो आप अपनी बुक को Zili App पर बेच सकते हैं। इससे बेचने के लिए आप अपना एक खुद का वेबसाइट बना सकते हैं जहां पर उन सभी की बुक का लिस्ट रख सकते हैं और सभी का प्राइस लिखकर खरीदने वाला ऑप्शन दे सकते हैं। फिर आपको उस बुक से रिलेटेड Zili App पर जानकारी देना है।
जानकारी देने के साथ-साथ अपने उस पर साइट का भी लिख दे देना है। उसके बाद जब लोगों को आपका Book पसंद आएगा तो आप Zili App की सहायता से Ebook से पैसे कमा सकते हैं।
ऐसा नहीं है कि इसके लिए आपको वेबसाइट बनाना ही पड़े आप अपना मोबाइल नंबर भी दे सकते हैं वहां से आपसे जॉब कांटेक्ट करेंगे उसके बाद आप उसी बुक बेच सकते हैं।
4. क्रिएटर्स को प्रमोट करके
अगर आप यह सोच रहे हैं कि Zili App से पैसे कमाना बहुत ही कठिन है तो हम बता दें कि अगर आपके एकाउंट पर फॉलोअर हैं तो आप छोटे क्रिएटर के अकाउंट को भी प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं क्योंकि अधिकतर लोग अपने अकाउंट को जल्दी ग्रो करने के लिए प्रमोट करवाते हैं और प्रमोट करने के लिए पैसे भी अच्छे खासे देते हैं।
अगर आप भी App से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपने अकाउंट पर फॉलोवर्स बढाकर छोटे क्रिएटर्स या दूसरे क्रिएटर के अकाउंट को प्रमोट करके महीने के App से कैसे पैसे कमा सकते हैं
और अगर आपके सभी वीडियो पर रोज अच्छे खासे व्यूज आएंगे तो आप हर महीने इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं क्योंकि सबको पता है कि रोज नए-नए अकाउंट कितने बनते हैं। यह तरीका भी शानदार है जिन्हें जरूर फॉलो करें।
5. Zili App पर वीडियो बनाकर
आपने देखा होगा कि जितने भी बड़े बड़े स्टार हैं वह किसी ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए वीडियो बनाकर बताते हैं और यह तभी संभव होगा जब अकाउंट में अच्छे खासे फॉलोअर्स होंगे तो अगर आपके भी अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ चुके हैं तो आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट का स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं।
उस स्पॉन्सरशिप को आप वीडियो बनाकर बता सकते हैं। क्योंकि वीडियो के जरिये प्रमोशन करने पर कंपनी द्वारा ज्यादा पैसे दिया जाता है। आप Zili App पर वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
6. दूसरी सोशल मीडिया अकाउंट को प्रमोट करके
जब Zili App पर Followers बढ़ जाएंगे तो आप उस फॉलोवर्ष का सही इस्तेमाल कर सकते हैं। मतलब जितने भी दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट से उन सभी के लिंक आप Zili App पर दे सकते हैं फिर जो लोग आपके वीडियो को देखना पसंद करते हैं
वह उन सोशल मीडिया हैंडल को जाकर जरूर फॉलो करेंगे। फिर जब उन प्लेटफार्म पर भी फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे उसके बाद आप महीने के लिए लाखों रुपए तक कमा सकते हैं ।
7. Zili Hotstar फीचर से
यह एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको इस फीचर के बारे में नहीं पता है तो हम बता दें कि यह एक लीडर बोर्ड की तरह है। जब आपका कोई वीडियो लगातार बहुत दिनों तक लीडर बोर्ड पर रैंक होता है।
उसके बाद इस App में आप लीडरबोर्ड बन जाएंगे। फिर पॉपुलर होने के साथ-साथ कंपनी द्वारा अच्छा खासा गिफ्ट दिया जाता है। कुछ गिफ्ट में पैसे भी मिलते हैं इस प्रकार से आप इसका फायदा ले सकते हैं।
इस App को डाउनलोड कैसे करें
- इस App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर ओपन करें।
- जब App ओपन हो जाएगा फिर आपको Zili App लिखकर सर्च कर देना है।
- अब इसका ऑफिशियल App मिल जाएगा।
- अब इस App को इंस्टॉल कर सकते हैं।
Zili App में एकाउंट कैसे बनायें।
- अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले इस App को ओपन करें।
- ओपन करने के बाद My ऑप्शन मिलेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर डालना है।
- मोबाइल डालने के बाद एक ओटीपी आएगा ओटीपी डालकर आपको वेरीफाई कर लेना है।
- वेरीफाई करने के बाद अब आपको अपना नाम उम्र डालना है।
- यह सब जानकारी देने के बाद Zili App पर अकाउंट बन जाएगा।
क्या सच में इस App से पैसे कमा सकते हैं ?
आजकल हर कोई ऐसी बात में जूझते रहते हैं कि क्या सच में इन जैसे App से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन हम बता दें कि जी हां बिल्कुल आप App के जरिए पैसे कमा सकते हैं। अगर आप इस App से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे उसके बाद आप इस App से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।
किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते हैं। उसके साथ साथ छोटे के क्रिएटर के अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं। इस प्रकार से ऐसे बहुत से तरीके हैं जिस तरीके से Zilli App से पैसे कमा सकते हैं।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 3 सवालों के जवाब
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”Zili App क्या है ?” answer-0=”यह एक वीडियो शेयरिंग App है। ” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”Zili App से पैसे कैसे कमाए” answer-1=”इस App से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। ” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”Zili App से कितना पैसे कमा सकते हैं ?” answer-2=”इस App से अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं। ” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]