Housewife Business Ideas In Hindi – 9 Best आइडिया [ 2023 ]
आज के समय मे हर कोई खुद काम करके पैसे कमाना चाहते हैं। क्योंकि वर्तमान में हर वस्तु की कीमत में वृद्धि हो गया है। इसी वजह से एक ही व्यक्ति के Income में घर के खर्चे को चलाना काफी मुश्किल हो जाता है।
इस कारण से हर कोई काम करके पैसे कमाना चाहते हैं। चाहे वह बच्चे हो , बुजुर्ग हो, या फिर Howsewife क्यो न हो, हर कोई पैसे कमाने की चाह रखते हैं।
तो आज के इस Article के माध्यम से हम Housewife Business Ideas के बारे के जाननेवाले है। अगर आप एक Housewife है और आप एक ऐसे Business की तलाश में है जिसे आप कर सकते हैं। तो हमारा यह Post आपके लिए काफी Usfull होगा।
Housewifes के लिए Top Business Ideas
1. Tution पढ़ाकर –
आज के समय में हर कोई पढ़े लिखे होते हैं तो अगर आप एक हाउसवाइफ है और घर में टाइम पास करते हैं तो आप ट्यूशन पढ़ाने का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं क्योंकि यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे करने के लिए ज्यादा पैसे की आवश्यकता नहीं है।
अगर आपके आसपास के एरिया में ज्यादा पढ़ने वाले लोग नही हैं तो आप ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं। इंटरनेट पर ऑनलाइन पढ़ाने वाले एप्स बहुत सारे हैं जिन एप्स के जरिए ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाया जा सकता है
तो अगर आप एक हाउसवाइफ और आप पढ़े लिखे हैं तो आप ट्यूशन पढ़ाने का कार्य कर सकते हैं।
2. Dance सिखाने का काम –
आज के समय में डांस हर कोई करना चाहता है चाहे लड़की हो या लड़का हर कोई डांस करता है तो अगर आप एक हाउसवाइफ है और Dance में Itrested हैं तो लोगों को Dance सिखाने का काम कर सकते हैं।
3. खाने की वस्तु बनाने का काम –
अगर किसी के यहां कुछ Program होता है या फिर समारोह होता है तो उस समारोह में कई प्रकार के मिठाई बाँटा जाता है तो अगर आप थोड़े शहरी इलाके में रहते है और आपके घर के आसपास कोई मिठाई का दुकान नही है तो अपने घर पर ही मिठाई दुकान का Business कर सकते हैं।
मिठाई बनाने का काम करने के लिए ज्यादा पैसे भी नही चाहिए और न ही ज्यादा लोगों की, अगर आप एक Houswife है तो मिठाई बनाने के काम को अकेली भी कर सकती है।
4. सिलाई का काम –
सिलाई एक ऐसा काम है जो हर जगह चलता है तो अगर आपने पहले कभी सिलाई का काम नही किया है या फिर सीखे नही है तो पहले सिलाई का काम सीखकर इस काम की शुरुआत कर सकते हैं।
इसमे भी ज्यादा पैसे खर्चे करने की जरूरत नही है। यह एक ऐसा व्यवसाय है जो Gaon और शहर दोनों जगह पे एक समान चलता है।
5. पर्दे बनाने का काम –
किसी भी घर को सुंदर बनाने में पर्दे के काफी योगदान होता है चाहे वह खिड़की के लिए हो या फिर दरवाजे, इन जगहों पर पर्दे लगाए ही जाते है।
और सभी को पता है कि पर्दे को कौन से रखना है, कैसे रखना है इन सभी काम को महिलाएं बड़ी आसानी से कर लेते हैं। उसी के साथ साथ पर्दे बनाने का काम महिलाओं को अच्छे से आती है तो महिलाएं के लिए पर्दे बनाने का Business भी अच्छा है।
इस Business को कोई भी घर बैठे कर सकता है इसमे कही बाहर जाने की जरूरत भी नही है और पर्दा एक ऐसे चीज है जिसे Gaon और शहर दोनों जगह के घर मे लगाया जाता है।
इस Business को Start करने के लिए तरह तरह के कपड़े की आवश्यकता होगी उसी के साथ साथ पर्दे बनाने में आनेवाले वस्तुओं की आवश्यकता होगी। उसके बाद पर्दे बना सकते हैं। फिर उस पर्दे को बेचकर महीने के अच्छे से कमा सकते हैं।
5. ब्यूटी पार्लर –
ब्यूटी पार्लर का Business महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा है क्योंकि जिनते भी प्रकार के मेकअप होते है उन्हें बहुत अच्छे ढंग से कर लेती है।
ऐसा नही है कि इसे बहुत ही कम लोगों को आता हैं। इस Business को सभी महिलाएं कर सकते हैं क्योंकि इसे करने के लिए कही बाहर जाने की जरूरत भी नही है घर में भी इस Business को कर सकते हैं।
अभी के समय में हर एक के पास Smartphone जरूर रहता है। अगर आप किसी ऐसे जगह के रहनेवाले है जहाँ से Business करना असंभव है, लेकिन फिर भी काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो Online पैसे कमाने का एक बेहतरीन जरिया है तो चलिए अब हम कुछ Houswife के लिए Online Business Ideas के बारे में जानकारी देते हैं।
6. Blogging –
Blogging एक ऐसा काम है, जिसे हर कोई कर सकता है। अगर आप एक Houswife है और आपको Technology में बहुत ज्यादा Intrest है तो आप Blogging Start कर सकते हैं।
लेकिन याद रहे Blogging करने के लिए लगन से लिखने आना चाहिए मतलब आपको लिखने में ज्यादा Intrest है तो Blogging आपके लिए बेस्ट है।
7. Youtube –
Youtube के बारे में किसको पता नही हैं। अभी के समय में बच्चे बच्चे को Youtube के बारे में पता है। Youtube में हर प्रकार के Content Creator मिल जाते है।
तो अगर आपको भी लगता है कि किसी काम के बारे में लोगों को अच्छे से बता सकता हु करके तो Youtube Channel बनाकर काम Start कर सकते हैं।
अगर आप एक Housewife है और आपके पास काम करने के लिए ज्यादा समय नही मिलता है, फिर Youtube पर काम कर सकते हैं। लेकिन यह तभी मुमकिन है जब काम के बारे में अच्छे से पता है।
8. Affiliate Marketing –
Affiliate Marketing एक ऐसा Business है, जिसे हर कोई कर सकता है क्योंकि इसमें न तो कोई Video बनाने की जरूरत होती है और न ही कोई Article लिखने की जरूरत होती है तो यह सभी के लिए Best है।
लेकिन ऐसी महिलायें जो ज्यादा मेहनत किये बिना पैसे लगाये पैसे कमाना चाहते हैं तो यह उनके लिए अच्छा Option हो सकता है।
Internet पर सबसे ज्यादा चलने वाला Business में Affiliate Marketing का महत्वपूर्ण स्थान है। और इससे कम समय मे अच्छा खासा पैसे भी कमा सकते हैं।
9. Article लिखने का काम –
Article लिखना एक ऐसा Business है जो अभी के समय मे बहुत ज्यादा चल रहा है। अगर आपको लिखना पसंद है तो लिखने का काम कर सकते हैं।
क्योंकि ऐसे Blogger जिनका Website बहुत बड़ा होता है तो वह एक ही दिन में बहुत से Article Publish करते हैं तो उसको एक दिन के बहुत से Article लिखना मुश्किल होता है
तो इसी कारण से वह Content Writter रखते है। जिनको एक Article के अच्छे खासे पैसे देते हैं तो अगर आप एक Housewite है तो आप अपने घर मे बैठे बैठे दूसरे के लिए Article लिखकर पैसे कमा सकते हैं।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें –
- अगर आपके घर के आसपास में कोई बड़ा School या College है तो आप अपने घर पर ही Coaching Center खोल सकते हैं।
- खाने की वस्तु बनाने के लिए आप शहर से नए नए सामग्री ला सकते हैं जिससे आप और भी नए नए खाने के वस्तु बना सकते हैं।
- सिलाई का काम करने के लिए कपड़े की आवश्यकता होगी और उस कपड़े को अपने आसपास के शहर से ला सकते हैं।
- ब्यूटी पार्लर एक ऐसा Business है जो हर जगह पर चलता है।
- ऐसा नही है कि महिलाएं केवल Offline ही Busines कर सकते हैं, Online भी कर सकते हैं इस Post में महिलाओं के लिए Online Business के बारे में भी बताया गया है।
- अगर आप लिखने में माहिर है तो अपने लिए Website भी बना सकते हैं। या दूसरे के लिए Article लिखकर भी सकते हैं।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 3 सवालों के जवाब
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”Housewife को कौन सा Business करना चाहिए ?” answer-0=”इस Post में जितने भी Ideas बताए गए है उन सभी Business को महिलाएं कर सकते हैं। ” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”महिलायें घर पर रहकर कौन सा Business करे ?” answer-1=”महिलायें घर पर रहकर ब्यूटी पार्लर का Business कर सकते हैं। ” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”महिलाओं के लिए 12 महीने चलनेवाला Business कौन सा है ?” answer-2=”वैसे तो महिलाओं के लिए 12 महीने चलनेवाले वाले बहुत से है, जिनमे से एक ब्यूटी पार्लर हैं। क्योंकि इसे घर पर ही कर सकते हैं।” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]