Student Life में पैसे कैसे कमाएं 2023 – 13 तरीके

नमस्कार दोस्तों, आज के इस तेज रफ़्तार से भागती हुई दुनिया में हर कोई पैसा कमाना चाहता है और इसके लिए वह हर संभव प्रयास भी करता है । इस सफ़र में लोगों के दिमाग को कई बार यह सवाल  भी जरुर  परेशान करता है कि आखिर पैसे कैसे कमाए ?

कई Student पढ़ाई के साथ साथ कुछ Income भी करना चाहतें है और वही विद्यार्थी अक्सर Internet पर सर्च करते रहतें है कि, Student  पैसे कैसे कमाए ?

तो अगर आप भी पढ़ाई के साथ साथ कुछ कमाई भी करना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल को पढकर आप बहुत कुछ जानने वाले है और हाँ अगर आप ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में भी जानने को इच्छुक रहतें हैं तो आप यह जानकारी पढ़ सकतें हैं –  ऑनलाइन पढ़ाई

Student Life me Paise Kaise Kamaye - Digital Madad
Student Life me Paise Kaise Kamaye – Digital Madad

आज मैं आप लोगो को Student Life में पैसे कमाने के ऐसे 13 आसान तरीके बताने जा रहा  हूँ जिनकी मदद से आप पढ़ाई के साथ साथ कुछ Income भी कर पाएंगे।

Student Life में पैसे कमाने के तरीके – 

Student Life में पढ़ाई करने के साथ साथ पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके  है जिनसे कोई भी Student पैसे कमा सकता हैं तो चलिये इन्हें हम विस्तार से समझते है –

1. Youtube से

अगर आप एक Student हैं और आप Part Time काम करके महीने के अच्छे खासे पैसे कमाने चाहते हैं तो आप Youtube के माध्यम से भी कमा सकते हैं ।

आप अपने Interest के हिसाब से अपना Youtube Channel बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

आपको Youtube से पैसे कमाने के लिए एक भी रुपया भी देने की जरूरत नहीं है। आप बिल्कुल फ्री में अपना Youtube चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको Youtube चैनल बनाना नहीं आता है या फिर आपको Youtube के बारे में ज्यादा Knowledge नहीं है तो आप नीचे दिए हुए लिंक पर Click करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Full Article –› YouTube से पैसे कैसे कमाए ?

2. Instagram से

अगर आप एक Student है तो आप Instagram में Part Time काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। Instagram से पैसे कमाने के लिए भी आपको किसी को  एक  रुपए देने की जरूरत नहीं है।

आपके Instagram में अच्छे खासे Followers हो जाने के बाद आप Promotion करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

आपको Promotion करने के लिए किसी Company के पास नहीं बल्कि वह Company आपके पास खुद Promotion करवाने के लिए आएगा।

और आप उस Company के Product का Promotion करने के लिए आप अपने हिसाब से पैसे ले सकते हैं।

अगर आपको Instagram से पैसे कमाने के तरीके जानने हैं तो आप नीचे लिंक पर Click करके जानकारी ले सकते हैं।

Full Article –› Instagram से पैसे कैसे कमाए ?

3. Facebook से

आप Facebook पर भी Part Time काम करके पैसे कमा सकते हैं।

आपको Facebook से पैसे कमाने के लिए आपके Facebook Page में ज्यादा Member होना चाहिए।

जब आपकी Facebook Page में ज्यादा Member हो जाएंगे तो आप अपना Facebook Account के माध्यम से आप Promotion करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है, आप बिल्कुल फ्री में Facebook से पैसे कमा सकते हैं

अगर आपको Facebook के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं।

Full Article –  Facebook से पैसे कैसे कमाए ?

4. Fiverr से

आप Fiverr में Part Time काम करके पैसे कमा सकते हैं जिसमे आप Fiverr के माध्यम से दूसरों के लिए काम करके पैसे कमा सकते हैं।

Fiverr में आपको हर Category के Option देखने को मिल जाएंगे जिनमें आप अपना Account बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप अपना Fiverr में अपना Account बनाए हैं आपका ज्यादा लोगों से पहचान नहीं है तो आप स्टार्टिंग के समय दूसरों के लिए 1-2 काम को Free में कर देना है।

अगर आपका काम उन लोगों को पसंद आता है तो आप उसके लिए काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको Fiverr के पैसे कमाने के तरीके जानने हैं या फिर आप Fiverr में क्या क्या काम कर सकते हैं उनके बारे में जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं।

Full Article –› Fiverr से  पैसे कैसे कमाए ?

5. Blogging से

आप Blogging करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको Blogging से पैसे कमाना है तो आपको रोज आर्टिकल लिखना होगा ।

शुरुआती समय में जब आपके Website में Traffic आने लगेंगे तब आप अपने Blog में  Adsense Approval कराके Blogging से पैसे कमा पाएंगे।

Adsense क्या है और सभी Bloggers, Adsense से पैसे कैसे कमातें हैं, इसकी पूरी जानकारी के लिए यह आर्टिकल Google Adsense से पैसे कैसे कमाएं पढ़ सकतें हैं ।

Blogging से पैसे कमाना बहुत ही ज्यादा आसान है, बस आपको अपने आर्टिकल को अच्छे ढंग से लिखना और Editing करना आना चाहिए उसके बाद आप Blogging से भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं ।

और आपको Blogging से पैसे कमाने के लिए भी एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है । आप बिल्कुल फ्री में अपना Website बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको Blogging के बारे में पता नहीं है तो आप नीचे दिए हुए लिंक पर Click करके जानकारी ले सकते हैं।

Full Article –› Blogging से पैसे कैसे कमाए ?

6. App से

अगर आप एक Student है तो Internet पर आपको बहुत सारे Application मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं ।

यह Apps आपको हर Field में देखने को मिल जाएंगे जैसे Gaming के Field में, पढ़ाई के Field में या फिर Technology की Field में. आपको हर Category में Application मिल जाएंगे जिनमे आप काम करके महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको  पैसे कमाने वाले Mobile Apps  के बारे में जानना है तो आप नीचे दिए हुए लिंक पर Click करके जानकारी ले सकते हैं।

Full Article –› Mobile Apps से पैसे कैसे कमाए ?

7. Article लिखकर

अगर आप Student है तो आप Part-time आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते है। अगर आप आर्टिकल लिखना चाहते हैं तो आपके पास लिखने की कला होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

अगर आप पढ़ाई के साथ साथ Extra Income करना चाहते हैं तो आप आर्टिकल लिख सकते हैं क्योंकि आर्टिकल लिखने में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होता है।

अब आप सोच रहे होंगे कि हमको आर्टिकल कौन लिखने को बोलेगा।

अगर आप दूसरे के लिए आर्टिकल लिखकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Fiverr पर अपना Account बना सकते हैं क्योंकि Fiverr एक ऐसा प्लेटफार्म है जिनमें आप हर तरह के काम किसी दूसरे के लिए करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Full Article –› Fiverr से  पैसे कैसे कमाए ?

8. Refer And Earn करके

अगर आप एक Student है तो आप Refer And Earn कर के भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल है तो Refer And Earn से भी पैसे कमाना बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है।

आपको ऐसे बहुत सारे Platform मिल जाते हैं जहां पर आप Refer And Earn करने का Option मिल जाता है तो आप वहां पर Join हो सकते हैं।

उसके बाद आप अपना Referral लिंक को अपने दोस्तों के साथ या फिर जितने भी आपके Contact में रहते हैं आप उन सभी को Share कर सकते हैं।

उसके बाद जब आपके लिंक से कोई Account बनाता है तो आप उसकी मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Full Article –› Mobile से पैसे कैसे कमाए ?

9. Telegram से

Telegram से पैसे कमाना बहुत ही ज्यादा आसान है। Telegram में आप Affiliate Marketing के जरिये पैसा कमाया जा सकता है ।

जिसमे आप जिस भी Platform में अपना Affiliate marketing करना चाहते हैं। आपको उसी Field में अपना एक Telegram Group बना लेना है।

उसके बाद जब आपके Telegram Group में ज्यादा Member हो जाएंगे तब आप अपने Group में अपनी Affiliate marketing का काम करके अच्छे से पैसे कमा सकते हैं। Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमातें है यह जानने के लिए यह जानकारी Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएँ  पढ़ें ।

और उसके साथ साथ आप Promotion करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि आजकल हर जगह Promotion करवाने वाले लोग मिलते हैं तो आप Promotion करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है।

अगर आप एक Student है तो आप Telegram में अपना काम पर Start कर सकते हैं और आप उसकी मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Full Article –› Telegram से पैसे कैसे कमाए ?

10. Share Market से 

अगर आप एक Student है और आपके पास खर्च करने के लिए पैसे रहते हैं तो आप Share Market की तरफ अपना काम कर सकते हैं क्योंकि Share Market एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें आप करोड़पति भी बन सकते है।

अगर आपको कम समय में ज्यादा पैसे कमाना है तो आप Share Market की तरफ बढ़ सकते हैं।

लेकिन आपको एक बात का जरूर ध्यान रखना है, अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो सबसे पहले आप इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर ले। उसके बाद आप Share Market में अपना काम Start करें।

अगर आप Share Market के काम को सही ढंग से सीख जाते हो तो आपको पैसे कमाने के लिए कोई रोक नहीं सकता  है।

अगर आपके पास थोड़ा बहुत पैसा रहता है तो आप Share Market में अपना काम Start कर सकते हैं और उसकी मदद से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

11. Whatsapp से

अगर आप एक Student है तो आप Whatsapp की मदद से भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और आपको Whatsapp की मदद से पैसे कमाने के लिए आपको भी  एक भी रुपया खर्चा करने की जरूरत नहीं है

इसमें आप अपने Interest के हिसाब से एक Whatsapp Group बना लेना है।

उसके बाद जब आपके Whatsapp Group में ज्यादा Member हो जाते हैं तो आप Whatsapp की मदद से अपनी Affiliate marketing का काम कर सकते हैं

क्योंकि Whatsapp एक ऐसा Application है कि ये Application आपको सभी के मोबाइल फोन में देखने को मिल जाएंगे तो अगर आप एक Student है तो आप Whatsapp की मदद Part Time काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं

Full Article –› Whatsapp से पैसे कैसे कमाए ?

12. Game खेलकर

अगर आप Student है तो ऐसे नहीं है कि आप तो दिन रात पढ़ाई करते हैं। आप किसी ना किसी Time तो मोबाइल का उपयोग करते ही होंगे तो जब आप मोबाइल में फालतू काम करते हैं तो आप Game खेलकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

आपको Internet पर ऐसे बहुत सारे Game देखने को मिल जाएंगे जिन Game को खेलकर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

तो अगर आप उन Game में पैसा लगाकर Game नहीं खेलना चाहते है तो आप Youtube जैसे Platform में Live Stream करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

क्योंकि Youtube में Live करने के लिए आपको पैसे भी नहीं लगेंगे तो अगर आप Game खेलने में Interested हैं तो आप Youtube में अपने Game को Live Streaming करके या फिर वीडियो Upload करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Full Article –› Game खेलकर पैसे कैसे कमाएँ ?

13. Youtube Shorts से

अगर आप एक Student हैं तो आप Youtube पर Shorts वीडियो बनाकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

आप जिस भी चीज के बारे में अपना Youtube Shorts वीडियो बनाना चाहते हैं आप उस Topic में अपना Youtube Shorts वीडियो बना सकते हैं क्योंकि Youtube Shorts वीडियो बनाने के लिए ज्यादा Time नहीं लगता है और ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है।

अगर आप बिना चेहरे दिखाएं Youtube Shorts वीडियो बनाना चाहते हैं तो आप वह भी बना सकते हैं।

उसके बाद आप Youtube Shorts की मदद से Promotion करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं या फिर आप Youtube Shorts की मदद से अपनी Affiliate marketing का भी काम बहुत ही अच्छे से कर सकते हैं।

तो अगर आप एक Student हैं तो आप Youtube Shorts में काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि Youtube का Usser इतना ज्यादा है जितना कि आपको Other Platform में देखने को नहीं मिलेंगे।

Full Article –› Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाए ?

 FAQ – Student Life में कमाई से  जुड़े अतिमहत्वपूर्ण 11+ सवालों के जवाब

छात्रों के लिए घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

देखिए आज के इस आर्टिकल में मैंने जितने भी तरीके बताए हैं आप उन सभी तरीकों से घर में बैठकर पैसे कमा सकते हैं। आपको बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है।

पढ़ाई के साथ-साथ पैसे कैसे कमाए हैं?

अगर आप पढ़ाई करने के साथ-साथ पैसे कमाना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में मैंने जितने भी तरीके बताए हैं आप उन सभी काम को पढ़ाई करते करते कर सकते हैं।

कौन से काम में सबसे ज्यादा पैसा मिलता है?

देखिए अगर आप एक Student हैं तो आप Blog में अपना काम Start कर सकते हैं या फिर आप Youtube में अपना काम Start कर सकते हैं क्योंकि इन दोनों तरीकों में आपको ज्यादा से ज्यादा पैसे देखने को मिल जाएंगे।

तुरंत पैसे कैसे कमाए ?

अगर आप तुरंत पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Fiverr में अपना काम Start कर सकते हैं।

उसी के साथ साथ आप दूसरे के लिए काम कर सकते हैं और यह सभी काम आप Fiverr की मदद से कर सकते हैं क्योंकि Fiverr एक ऐसा Platform है जिनकी मदद से आप खुद Customer से बात करके उसके लिए काम करके तुरंत पैसे कमा सकते हैं।

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है ?

अगर आप एक Student है तो आप भी गांव में Computer से Related दुकान खोल सकते हैं क्योंकि ऐसा दुकान गांव तरफ आपको बहुत कम देखने को मिल जाएंगे तो अगर आप गांव में अच्छा बिजनेस करना चाहते हैं तो आप Computer Mobile Shop खोल सकते हैं।

बिना Investment करने वाले छात्रों के लिए भारत में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

देखिए अगर आप बिना Investment किए पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपने लिए एक खुद का Application बना सकते हैं और उस Application को आप Play Store में या App Store में Upload करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Online Earning कैसे करें ?

Online Earning करने की आपको बहुत सारे Platform देखने को मिल जाएंगे जिनमें से प्रमुख प्रचलित Application है Youtube, Instagram, Facebook, Google, Telegram, Fiverr आपको ऐसे बहुत सारी Application मिल जाएंगे Internet पर जिनकी मदद से आप ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं।

Conclusion – आज हमने क्या सीखा ?

आज के समय में पैसो की जरुरत हर किसी को है और इसमें Student भी पीछे नहीं है क्योंकि खर्चा तो सभी को लगता है । इसी को ध्यान में रखते हुए हमने आज यह आर्टिकल उन सभी Students के लिए लिखी है जो खाली समय का सदुपयोग करके  कुछ पैसे कमाना चाहतें हैं ।

अब अगर आपके और दोस्त जो पढाई के साथ साथ कुछ कमाई भी करना चाहतें हैं उनको भी आप यह पोस्ट दिखा सकतें हैं क्योंकि कोई भी  काम हो मिलकर करने सदैव वह काम अच्छे से ही होता है ।

Leave a Comment