Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए 2023 – 15 तरीके

Internet के आ जाने से हमारे दैनिक जीवन मे काफी बदलाव आया है।आज के समय मे हर कोई Digital Marketing से किसी भी काम को  Phone की मदद से बड़ी ही आसानी कर सकते हैं तो आज के बढ़ते Technology के युग मे लोग Digital तरीके से फ्री में पैसे कमाना चाहते हैं।

Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye - Digital Madad
Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye – Digital Madad

इसी कारण से ज्यादातर लोग अपने Phone में  पैसे कैसे कमाए Search करते है तो आपको Internet से पैसे कमाने के तरीके बहुत से मिल जाते है। इनमे से एक Digital Marketing है तो आज के इस Post में हम Digital Marketing के बारे में बतानेवाले है।

आप हर Field में Digital Marketing करके पैसे कमा सकते हैं। हम उन सभी Field के बारे में Step By Step बतानेवाले है।

इस Article में आपको हर Field के लिए Top तरीके मिल जाएंगे, तो चलिए बिना किसी देरी के Digital Marketing से पैसे कमाने के बारे में जानते हैं।

Digital Marketing से पैसे कमाने के तरीके – 

1. Affiliate Marketing से –

अगर बात Digital Marketing की हो रही है तो इसमें Affiiate Marketing कैसे पीछे रह सकता है। अगर आप Digital Marketing से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Affiliate Marketing Best Option है।

अगर आपके पास पैसे Invest करने के लिए एक भी रुपये नही है तो आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं अगर आपको Affiliate Marketing क्या है ?, Affiliate Marketing से पैसे पैसे कैसे कमाए, Affiliate Partner Program Join कैसे करे, इन सभी के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमने इसके बार बारे में पहले से बता दिए है।

2. Fiverr Digital Marketing से –

अगर आपके पास किसी भी प्रकार का Skill है तो आप उस Skill की मदद Fiverr से पैसे कमा सकते हैं।

Fiverr एक ऐसा Platform है। जिसका इस्तेमाल भारत ही नही बल्कि दुनिया भर के लोग करते हैं और Fiverr के Help से अच्छा खासा पैसे भी कमा रहे है

तो अगर आपके पास किसी भी प्रकार का Skill है तो आप Fiverr के Help से महीने के अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

3. Youtube के जरिये –

हर किसी के Phone में Youtube Application मिल जाएगा।

जितने भी Smartphone Usser हैं। वह दिन में कई बार Youtube Application को Open करके Video देखते हैं तो Digital Marketing करके पैसे कमाने के लिए Youtube से अच्छा Platform कुछ हो ही नहीं सकता है।

क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा Compition तो है, लेकिन अगर Content काफी अच्छा रहेगा तो जल्दी ही अपनी Video को Viral कर सकते हैं। Youtube से पैसे कमाने के लिए ज्यादा कुछ करना नहीं पड़ता है।

सबसे पहले Youtube Channel बना लेना है और उसी Cetegery में अपना Channel बनाना है जिसके बारे में अच्छे से पता है।

फिर जब Youtube Channel पर 1000 Subscriber और 4000 Hour का Whatchtime Complete होने के बाद Channel को Monetize करके पैसे कमा सकते हैं।

और इन सभी प्रोसेस को करने के लिए किसी भी प्रकार का Investment करने की जरूरत नहीं है, बिल्कुल Free में Youtube से पैसे कमा सकते हैं।

4. Blogging Digital Marketing –

ज्यादातर लोगों को तो Blogging के बारे में पता ही नहीं है जैसे :-  Blog क्या है, Blogging से पैसे कैसे कमाए तो अगर आप Digital Marketing से पैसे कमाना चाहते हैं तो Blogging आपके लिए एक अच्छा Option हो सकता है।

अगर बिना Face दिखाएं अच्छा खासा पैसा कमाना है तो Blogging Best Option है।

Bogging से पैसे कमाने के लिए Blog बनाना पड़ता है।

उसके बाद उसी में Article लिखकर Publish करना है

फिर जब Website पर Traffic बढ़ जाएगा

उसके बाद Adsense का Approvel लेकर पैसे कमा सकते हैं

और Adsense से पैसे कमाने के साथ साथ Pad Promotion, Affiliate Marketing,Product Selling इन सभी प्रकार के तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

5. Instagram Digital Marketing –

ज्यादातर लोगों के Smartphone में Instagram App देखने को मिल जाते हैं और ज्यादातर लोग Instagram में अपना Photo, Video Share करते हैं।

लेकिन बहुत से लोगों को Instagram से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी नहीं रहता है तो अगर Reels बनाने का शौक है और छोटे-छोटे Video Clip बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो Instagram Best Option है।

Instagram का Usser भारत में ही नहीं बल्कि पूरे देश में है। इसी कारण से Instagram का Content जल्दी ही Viral हो जाता है तो Digital Marketing से पैसे कमाने के लिए Instagram भी Best Option है।

6. Facebook Digital Marketing –

Facebook Application को बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े, लोग बुजुर्ग लोग भी इस्तेमाल करते हैं।

Facebook एक ऐसा Platform हैं, जहां पर Photo Video Share कर सकते हैं और इस App में भी छोटे-छोटे Video बनाकर Upload कर सकते हैं। Facebook से पैसे कमाने के लिए Facebook का कुछ क्राइटेरिया होता है।

उस क्राइटेरिया को पूरा करने के बाद Facebook page को Monetize करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और Facebook एक ऐसा Platform है जहां पर अगर Content अच्छा है तो Video Viral होने से कोई नहीं रोक सकता है।

7. Twitter Digital Marketing –

अगर आप एक Youtuber, Blogger, Star जो भी है। अगर आपके पास एक अच्छा खासा ऑडियंस है तो आप Twitter से पैसा कमा सकते हैं।

Twitter भी Youtube, Facebook, Instagram के जैसे ही है, लेकिन यह थोड़ा अलग है। इसमें ज्यादातर लोग अपनी प्रतिक्रिया Share करने के लिए इस्तेमाल करते हैं

तो अगर आपके पास भी अच्छा खासा ऑडियंस है तो आप एक Twitter Account बनाकर उस पर अच्छे Followers बढ़ाकर Twitter से भी पैसे कमा सकते हैं।

8. Content Writing करके –

अगर आपके पास लिखने का कला है, आपको लिखने में बहुत दिलचस्पी है तो आप Content Writing करके भी पैसे कमा सकते हैं क्योंकि अधिकतर BLogger ऐसे हैं जो पैसे देकर अपने लिए Article लिखवाते है

और अगर आपके लिखने का तरीका उसको बेहद ही पसंद आता है तो आपको वहा रोज Content Writing का काम देगा।

अगर आपके लिखने का Speed बहुत ज्यादा Fast है तो आप एक ही दिन में अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं

Content Writing Jobs आप Fiverr Application से ढूंढ सकते हैं और भी Application है, जिनसे आप Content Writing के लिए क्लाइंट ढूंढ सकते हैं।

Digital Marketing से पैसे कमाने के लिए Content Writing का जरिया भी बहुत अच्छा है।

9. Game खेलकर –

Digital जमाने के युग में Game भी कैसे पीछे रह सकता है। Interenet पर बहुत से पैसे कमाने वाला Game मिल जायेंगे, जिन Game को खेलकर पैसे कमा सकते है और  अगर आप Game खेलने के शौकीन हैं तो आप उस Telent को किसी दूसरे को सिखा सकते हैं।

मतलब अगर आपको किसी Game के बारे में बहुत ही ज्यादा Knowedge है तो आप उस Game से Releted जानकारी Social Media पर दे सकते हैं।

आपको ऐसे बहुत सारे Social Media App मिल जाएंगे, जहां पर आप Game की जानकारी दे सकते हैं।

जैसे Youtube, Facebook, Instagram, Twitter और भी ऐसे बेहद Populer Application है, जहां पर आप Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

10. Ebook Digital Marketing –

अगर आपका कोई Book है तो उस Book को Digital Marketing के Help से बेच सकते हैं

क्योंकि आज के समय ज्यादातर लोग अपने Phone से ही Online पढ़ाई करते हैं और Internet पर हर प्रकार के Book उपलब्ध है तो आप अपने Book को Internet के माध्यम से Sell कर सकते है।

क्योकि Internet के माध्यम से बहुत सारे तरीके से Ebook से  पैसे कमा सकते हैं।

ऐसे बहुत सारे Social Media Platform मिल जाएंगे, जिनमें Book को Sell कर सकते हैं

जैसे :- Youtube, Facebook, Blogging, Instagram Page खुद का App से आदि।

11. Coding से Digital Marketing करके –

आज के समय मे Coding करनेवालो का बहुत ज्यादा डिमांड है।

Coding के ऐसा Field है, जिससे बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। सभी को पता है, जितने भी Mobile Application बनते है वो सब Coding से ही बनते हैं

अगर आपके पास Computer या फिर Laptop है तो आप Coding से पैसे कमा सकते हैं।

दूसरों के लिए भी Coding कर सकते हैं क्योंकि अधिकतर लोगों को Coding करने नही आता है तो दूसरों के लिए भी Coding करके पैसे कमा सकते हैं।

12. Photo Editing से Digital Marketing करके –

आज के Digital युग मे हर प्रकार से पैसे कमा सकते हैं

अगर Photo Edtitng करने में Intrest है तो Editing से पैसे कमा सकते हैं।

ऐसे बहुत से Social Media उपलब्ध है, जिनमे लोग अपने जरूरत के हिसाब से Photo Edit करवाते है। किसी को Thumbnail बनवाना होता है, Logo बनवाना होता है, Banner बनवाना होता है

इन सभी प्रकार के Editing का काम करके पैसे कमा सकते हैं।

13. Recharge करके –

हर एक Smartphone Usser अपने Smartphone में Sim का इस्तेमाल तो करते ही है।

लेकिन Sim का इस्तेमाल करने के लिए Recharge तो करवाना ही पड़ता है तो अगर बिना कोई Investmemt के तुरंत Digital Marketing से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Reacharge करके पैसे कमा सकते हैं

ऐसे बहुत से App मिल जाते है, जिनमे Reacharge करने के बदले अच्छा खासा Commission मिल जाता है

इस तरीके से ज्यादा पैसे कमा नही सकते हैं, लेकिन अपना Pocket Money के खर्चे निकालने तक के कमा सकते हैं।

14. Dream11 App से –

आज के Digital युग मे Online Gaming का भी बहुत ज्यादा Crez बढ़ गया है। अगर Cricket में ज्यादा Intrest है तो Dream11 से पैसे कमा सकते हैं।

Dream11 में Daily अलग – अलग Contest मिल जाते है। जिनमे अच्छे Score लाकर एक बड़े Amount जीत सकते हैं ।

अगर आपको Dream11 में First Rank कैसे लाये के बारे में पता है तो आप Daily Dream 11 से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

15. Telegram Digital Marketing –

आज के समय मे Social Media Apps की कमी नही है।

Telegram से पैसे कमाने के लिए इसमे एक Group बना लेना है।

उसके बाद जब Group में ज्यादा लोग हो जाएंगे फिर आप Affiliate Makreting करके पैसे कमा सकते हैं

उसके साथ साथ Promotion करके, Product Sell करके, Refer And Earn से पैसे कमा सकते हैं।

ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बाते – 

  1. Digital Marketing से पैसे कमाने के लिए आपके पास Smartphone या Computer होना जरुरी है।
  2. Digital Marketing से आप घर बैठे काम करके पैसे कमा सकते है।
  3. आपके पास किसी न किसी Skill होना जरुरी है।
  4. इन सभी App से महीने के आचे खासे पैसे कमा सकते है।
  5. इन तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको एक भी रूपए Investment करने कि जरुरत नही है।

FAQ – अतिमहत्वपूर्ण  4 सवालों के जवाब

क्या Smartphone में Digital Marketing से पैसे कमा सकते है ?

जी हा, आपके पास किसी भी प्रकार का Smartphone हो उसमें आप Digital Marketing से पैसे कमा सकते है ।

क्या Affiliate Partner program Join करने के लिए पैसे लगते है ?

जी नही, Affiliate Partner program Join करने के लिए पैसे नही लगते है ।

क्या Digital Marketing से एक दिन में 10,000 कमा सकते है ?

जी हा, आप Digital Marketing करके इससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते है ।

क्या पढाई करते करते Digital Marketing कर सकते है ?

जी हा, अगर आप पढाई करते करते Digital Marketing कर सकते है इससे आपको किसी भी प्रकार का समस्या नही होगा ।

Leave a Comment