बिना पैसे लगाये पैसे कैसे कमाए 2023 -15+ तरीके
नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम बिना पैसे लगाए पैसे कमाने के बारे में जाननेवाले है।अगर आप भी किसी ऐसे काम की तलाश कर है जिन्हें करने के लिए एक भी रूपये खर्च करना न पड़े और अच्छा खासा कमाई भी हो। अगर आप भी इसी तरह के तरीके ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
आज हम जानेंगे बिना लगाए पैसे कमाने के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके। अगर आपके पास मोबाइल है या मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसमें आर्टिकल के माध्यम से हम ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके भी बताएंगे। जिनमें आप बिना कोई पैसा इन्वेस्ट किए काम करके अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।
तो आज हम उन सभी के बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस हम बताने वाले हैं।
बिना पैसे लगाए पैसे कमाने के तरीके
1. Youtube से
Youtube एक Online OTT Platform है।
अगर आपके पास एक अच्छा Mobile Phone है तो आप Youtube से पैसे कमा सकते हैं क्योंकि Youtube एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है और Youtube का Ussers बहुत ही ज्यादा है।
आप Youtube में काम करके कम समय में जल्दी से Grow होकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और आपको Youtube से पैसे कमाने के लिए एक भी रुपया खर्चा करने की जरूरत नहीं है।
जब आपके Channel में 1000 Subscribers और 4000 Hour का Whatchtime पूरा हो जाएगा, उसके बाद आप अपने Channel को Monetize करके पैसे कमा सकते हैं।
2. Instagram से
Instagram एक Social Media Platform है।
अगर आप ज्यादा मेहनत किए बिना पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं क्योंकि Instagram एक ऐसा Platform है जहां पर आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है।
बस आपको अपने Account से Related ही Post करना है जब आपके Instagram Account में Followers बढ़ेंगे इसके बाद आप Instagram की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
3. Facebook से
अगर आपके पास Android Mobile फोन है तो आप Facebook के बारे में तो जरूर जानते ही होंगे।
आज के समय मे Facebook बहुत ही ज्यादा Grow हो रहा है तो अगर आप बिना पैसे लगाए पैसे कमाना चाहते है तो Facebook के माध्यम से कमा सकते है।
आपको Facebook से पैसे कमाने के लिए एक भी रुपये खर्च करने की जरूरत नही है आप बिलकुल Free में Facebook से पैसे कमा सकते हैं।
Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको एक Facebook में Page बना लेना है उसके बाद आप Facebook Page में अपना Content Post कर सकते है उसके बाद आप अपने Facebook Page को Monetize करके पैसे कमा सकते है वो भी बिना पैसे खर्च किये।
4. Blogging से
आज के समय मे Google Search इंजन बहुत बड़ा Platform बन चुका है।
किसी भी चीज की जानकारी के लिए लोग Google Platform में जाते है।
आपको Google में हर चीज की जानकारी बड़ी ही आसानी से मिल जाती है और Google में Search करने के बाद जो जो Result आता है उन सभी को Blogger लिखते है और उन Article की मदद से Blogger पैसे कमाते है
तो अगर आपको भी किसी चीज के बारे में जानकारी है तो आप Article लिख सकते है।
अगर आपके पास Blog Account बनाने के लिए पैसे नही है तो आप Free Blog बना सकते है आपको Blogging Start करने के लिए एक भी रुपये खर्चे करने की जरूरत नही है, आप बिल्कुल Free में Blogging से पैसे कमा सकते है।
आप Blogging में बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते है जैसे :– Adsense से, Affiliate Marketing से, Pramotion करके आदि।
5. Game खेलकर
आज के समय मे Game के बारे में कौन नही जानता है। हर किसी के Phone में कोई न कोई Game देखने को मिल जायंगे। कोई Game को Timepass के लिए खेलते है तो कोई उससे पैसे कमाने के लिए खेलते है
तो अगर आपके पास Mobile Phone है तो आप Game खेलकर पैसे कमा सकते है।
आपको Internet पर बहुत सारे पैसे कमाने वाला Game देखने को मिल जाते है जिन Game को आप खेलकर पैसे कमा सकते है। चलिये कुछ Game के नाम को जानते है।
जैसे :- Mpl, ड्रीम11, Winzo Game से और भी ऐसे बहुत सारे Game देखने को मिल जाएंगे जिनके मदद से आप Game खेलकर पैसे कमा सकते है।
6. Fiverr से
अगर आप अपने Phone या Laptop की मदद से पैसे कमाना चाहते है तो आप Fiverr Platform का इस्तेमाल कर सकते है। Fiverr से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके है। चलिये कुछ तरीके के बारे में जानने वाले है।
आप दूसरे के लिए Content Writing से पैसे कमा सकते है, Photo Eaditing से कमा सकते है, Photo Sell कर सकते है, और भी अनगिनत तरीके है जिससे आप Fiverr से पैसे कमा सकते है।
Fiverr में काम करने के लिए आपके पास Mobile या Laptop का होना बहुत जरूरी है। तो अगर आप अपने Computer से पैसे कमाना चाहते है तो आप Fiverr से कमा सकते है ।
उसी के साथ आप Fiverr Platform का इस्तेमाल App और Website दोनो जगह पे कर सकते है।
Fiverr से पैसे कमाने के लिए आपको दूसरे के लिए काम करना होगा आप जिस भी काम को आसानी से कर सकते है, उस काम को आप करके पैसे कमा सकते है।
7. ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर बिना पैसे लगाए पैसे कमाए
आज के समय में ऑनलाइन पढ़ाई का ट्रेडिंग पर चल रहा है क्योंकि अभी का समय हर किसी पास मोबाइल फोन आ गया है। इसी वजह से सभी लोग आप अपने मोबाइल से भी पढ़ाई करते हैं
क्योंकि ऐसे बहुत से सवालों के जवाब है जो पढ़ाई करते समय पता नहीं होता है तो उन्हें पता करने के लिए ज्यादातर लोग यूट्यूब का यूज़ करते हैं या फिर गूगल में यूज करते हैं।
अगर आपको पढ़ाई के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं इसके आपको एक यूट्यूब चैनल बना लेना है। फिर अपने चैनल पर रोज लाइव स्ट्रीम करके पढ़ा सकते हैं या फिर सवालों के जवाब को वीडियो के माध्यम से रिकॉर्ड करके भी अपलोड कर सकते हैं।
8. कंटेंट राइटिंग करके
कंटेंट राइटिंग अभी के समय में पैसे कमाने के लिए एक बेहतरीन तरीका है क्योंकि इसमें एक भी रुपये पैसे लगाना नहीं पड़ता है। कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक मोबाइल होना चाहिए।
उसके बाद आप अपने मोबाइल से कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं क्योंकि एक बात आपको ध्यान देना है। अगर आपको लिखने में दिलचस्पी है अभी कंटेंट राइटिंग करें उसके साथ साथ आपको किसी के आर्टिकल को कॉपी पेस्ट नहीं करना है
क्योंकि अगर ऐसा करते है तो आपको कभी भी कंटेंट राइटिंग के लिए हायर नहीं करेंगे। अगर आप सच में बिना पैसे लगाए पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको मन लगाकर खुद सोचकर का कंटेंट राइटिंग करना है।
9. ऑनलाइन सर्वे के जरिए
पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसमें आपको छोटे-छोटे टास्क पूरा करना है। उन को पूरा करने के बाद आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाने का यह एक ऐसा तरीका है जिसके लिए एक भी रुपये इन्वेस्ट करना नहीं पड़ेगा।
ऐसे बहुत से पॉपुलर कंपनियां हैं जो ऑनलाइन सर्वे करने के बदले अच्छा खासा पैसा देता है तो चलिए उनमें से हम कुछ बेहतरीन कंपनी के नाम के बारे में जान लेते हैं जिन कंपनियों के जरिए आप भी ऑनलाइन सर्वे करके महीने के अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।
10. रेफर एंड अर्न करके
अभी के समय में पैसे कमाने के ऐसे ऐसे तरीके आ गए हैं जिनके बारे में सोचना भी मुश्किल है जी हां दोस्तों आपने सही पढ़ा। आप बिल्कुल फ्री में रेफर एंड अर्न कर के पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको अपनी तरफ से ज्यादा कुछ मेहनत नहीं करना है और ना ही एक भी रुपये पैसा लगाना है।
ज्यादातर लोग जो इंटरनेट से पैसे कमा रहे हैं उनमें से मुख्यतः रेफर एंड अर्न कर के भी है। रेफर करके पैसे कमाने के लिए किसी भी प्रकार के डिग्री या फिर टैलेंट नहीं चाहिए। इस काम को कोई भी कर सकता है वह भी कुछ ही मिनटों में।
अगर आप भी बिना पैसे लगाए पैसे कमाना चाहते हैं तो रेफर एंड अर्न करके कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले रेफर एंड अर्न कर के पैसे कमाने वाले एप्स को डाउनलोड कर लेना है।
फिर उस पर अकाउंट बना लेना है आप अकाउंट बनाने के बाद रेफर करना स्टार्ट कर सकते हैं।
11. Ebook बेचकर
अगर आप इस राइटर हैं और बुक लिखना पसंद करते हैं तो आप उन बुक को बेचकर पैसे कमा सकते हैं अपने बुक को बेचने के लिए आप सोशल मीडिया का यूज कर सकते हैं। जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, टि्वटर गूगल इन जैसे ना जाने कितने सोशल मीडिया एप्लीकेशन है।
जिनके जरिये आप अपने पुस्तक को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इसके पैसे कमाने के लिए आपने जो भी पुस्तक लिखे हैं उन्हें पीडीएफ में कन्वर्ट कर लेना है। फिर आप अपनी पुस्तक के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर कर सकते हैं फिर जब लोगों को आपका बुक अच्छा लगेगा तो वह आपसे कांटेक्ट है करके आपसे बुक खरीदेगा।
इस प्रकार से आप अपने Ebook को बिना पैसे के प्रचार-प्रसार करके भी आसानी से बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
12. एड्स देखकर
क्या आप यकीन करेंगे कि विज्ञापन देखकर भी पैसे कमाए जा सकता है। जी हां दोस्तों आप बिना कोई पैसे इन्वेस्ट किए एड्स देखकर महीने के अपना खर्चा पानी निकालने तक का पैसा आराम से कमा सकते हैं।
इससे आप ज्यादा पैसे तो नहीं कमा पाएंगे लेकिन अपने पार्ट टाइम खर्चा निकालने तक का कमा सकते हैं। हम कुछ एड्स देखकर पैसे कमाने वाले एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं जिन एप्लीकेशन में आप अकाउंट बनाकर फ्री में ऐड देखकर पैसे कमा सकते हैं।
13. फोटो एडिटिंग करके
अगर आपको फोटो एडिटिंग करने आता है तो आप फोटो एडिटिंग करके पैसे कमा सकते हैं जिसके लिए आपको पैसे लगाने की जरूरत ही नहीं है। ऐसे बहुत से बड़े बड़े क्रिएटर हैं जो अपने वीडियो के लिए फोटो एडिटिंग करवाने के लिए काम पर रखते हैं।
या फिर अगर आपको एक हाई लेवल का फोटो एडिटिंग करने आता है तो आप अच्छा-अच्छा फोटो एडिटिंग करके अपने फोटो को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। फोटो को बेचने के लिए ऐसे बहुत से सॉफ्टवेयर हैं जिनके जरिए आप बेच सकते हैं।
14. कोडिंग करके
आजकल के जनरेशन को कोडिंग के बारे में थोड़ा बहुत तो नॉलेज जरूर होता है क्योंकि कोडिंग पैसे कमाने का एक ऐसा जरिया है जिन से करोड़पति बना जा सकता है। लेकिन यह तभी संभव है जब अच्छे ढंग से कोडिंग करने आता है।
अगर आपके पास एक बेहतरीन कंप्यूटर है तो आप अपने कंप्यूटर पर कोडिंग सीखकर पैसे कमा सकते हैं। कोडिंग सीखने के लिए काफी मेहनत करना पड़ता है। अब आप कहेंगे कि कोडिंग सीखने के लिए पैसे लगते हैं।
तो हम बता दें कि अगर आप कोडिंग सीखना चाहते हैं तो यूट्यूब पर हजारों वीडियो मिल जाएंगे जो बिल्कुल फ्री हैं तो आप यूट्यूब से कोडिंग सीखकर पैसे कमा सकते हैं। जितने भी मोबाइल एप्लीकेशन है या फिर वेबसाइट है वह सब कोडिंग के माध्यम से बनता है।
जब आप अच्छे कोडिंग सीख जाएंगे। फिर आप दूसरों के लिए कोडिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
15. Moj App से
मौज शॉर्ट्स वीडियो ऐप है जिसमें छोटी-छोटी वीडियो बनाकर शेयर किए जाते हैं। अगर आपको भी वीडियो बनाना पसंद है तो मौज ऐप पर वीडियो बनाकर शेयर करके पैसा कमा सकते हैं।
मौज ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको एक अकाउंट बना लेना है। अकाउंट बनाने के बाद आप इस ऐप पर वीडियो शेयर करना शुरू कर सकते हैं। उसके बाद जब अकाउंट पर फॉलो वर्ष बढ़ जाएंगे फिर आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
16. अपने घर को किराए पर देकर
अगर आपका कोई ऐसा मकान है जो हमेशा खाली रहता है और ना ही वहां पर कोई रहता है तो आप अपने घर को किराए पर देकर पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपका घर थोड़ा सिटी इलाके पर होना चाहिए क्योंकि ज्यादातर किराए पर रहने वाले लोग शहरी क्षेत्रों पर मिलते हैं तो अगर आपका भी कोई घर खाली है तो आप उसे किराए पर देकर महीने के फ्री में कमाई कर सकते हैं।
इसके लिए आपको कुछ काम करने नहीं पड़ेगा। अगर आपका घर नहीं है और जमीन है तो उस जमीन पर आप पैसे लगाकर पहले घर बना सकते हैं उसके बाद उसी किराए पर देकर फ्री में कमा सकते हैं।
FAQ – बिना पैसे लगाये पैसे कमाने वाले Apps से जुड़े महत्वपूर्ण 6 सवालों के जवाब
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=” पैसे कमाने का सबसे Best App कौन सी है ?” answer-0=”अगर आप अच्छा खासा पैसे कमाने वाला App ढूंढ रहे है तो आपके लिए Google, Youtube, Instagram, Facebook ये सभी App से पैसे कमाने के लिए आपके लिए Best रहेगा।” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”Free में पैसे कैसे कमाए App ?” answer-1=”अगर आप बिना पैसे कमाना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल में मैं पैसे कमाने के जितने भी तरीके बताया है आप उन सभी तरीको से अच्छा पैसे कमा सकते है।” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”500 रुपये रोज कैसे कमाए ?” answer-2=”अगर आप इस Article के सभी स्टेप को Follow करेंगे तो आप रोज के 500 रुपये से ज्यादा बढ़ी ही आसानी से कमा सकते है।” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”Youtube से पैसे कैसे कमाए ?” answer-3=”आप Youtube में बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते है जैसे प्रमोशन करके , Affiliate Marketing करके , Adsense की मदद से और भी बहुत सारे तरीके है जिनके मदद से आप Youtube से पैसे कमा सकते है।” image-3=”” headline-4=”h5″ question-4=”Instagram कितने View का कितना पैसे देता है ?” answer-4=”देखिए Instagram App आपके व्यू हो या लाइक किसी के भी पैसे नही देते है लेकिन आप Instagram App की मदद से बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते है।” image-4=”” headline-5=”h5″ question-5=”क्या Youtube से पैसे कमाने के लिए पैसे लगते है ?” answer-5=”जी नही Youtube से पैसे कमाने के लिये एक भी रुपए खर्चे करने की जरूरत नही है आप बिल्कुल फ्री में Youtube से पैसे कमा सकते है।” image-5=”” count=”6″ html=”true” css_class=””]